लाइव न्यूज़ :

बंगाल में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी के लिये भाजपा जिम्मेदार : ममता

By भाषा | Updated: April 16, 2021 18:38 IST

Open in App

नवद्वीप (पश्चिम बंगाल), 16 अप्रैल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के लिये सीधे भगवा दल को जिम्मेदार ठहराते हुए शुक्रवार को कहा कि वह निर्वाचन आयोग से अपील करेंगी कि वह भाजपा को प्रचार के दौरान “बाहरी लोगों” को लाने से रोके।

नादिया जिले में यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैलियों के लिये शामियाने लगवाने के लिए भाजपा “सबसे बुरी तरह प्रभावित” गुजरात जैसे राज्यों से लोगों को लेकर आई।

उन्होंने कहा, “मैं निर्वाचन आयोग से अनुरोध करूंगी कि वह गुजरात जैसे राज्यों से आने वाले बाहरी लोगों को रोके जो बंगाल में कोविड-19 के प्रसार के लिये जिम्मेदार हैं।”

बनर्जी ने कहा, “प्रधानमंत्री या अन्य नेता प्रचार के लिये आते हैं तो हमें कुछ नहीं कहना... …रैलियों के लिये मंच और पंडाल लगाने के लिये भाजपा को सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्यों से लोगों को क्यों लाना चाहिए?”

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा कि स्थानीय श्रमिक और सज्जाकारों की आवश्यक कोविड-19 जांच के बाद इस उद्देश्य के लिये सेवा ली जा सकती है।

अपनी चोट का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा उनके “पैर को निशाना बनाकर” उन्हें प्रचार करने से रोकना चाहती थी, लेकिन उन्होंने इस चुनौती को गलत साबित कर दिया।

उन्होंने कहा, “उन्होंने मेरे पैर को निशाना बनाया था, लेकिन लोगों के आशीर्वाद से मैंने उन्हें गलत साबित कर दिया। चोट 75 प्रतिशत तक ठीक हो चुकी है।”

नंदीग्राम में दस मार्च को चुनाव प्रचार के दौरान बनर्जी चोटिल हो गई थीं और उसके बाद से वह रैलियों एवं रोड शो में व्हीलचेयर पर बैठी नजर आती हैं।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के मामले इतने अधिक नहीं बढ़ते अगर मोदी ने राज्य के हर नागरिक का टीकाकरण सुनिश्चित किया होता।

बनर्जी ने कहा, ‘‘पिछले पांच-छह महीने में वायरस कमजोर हो गया था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर नागरिक के टीकाकरण के लिए कदम नहीं उठाया। उन्होंने राज्य के लोगों के नि:शुल्क टीकाकरण के मेरे सुझाव पर राजनीतिक कारणों से ध्यान नहीं दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अपनी तरफ से हमने कोलकाता एवं अन्य स्थानों पर नि:शुल्क टीकाकरण शुरू किया है।’’

पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 6769 मामले सामने आए और कम से कम 22 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई।

सभी योग्य मतदाताओं से शनिवार को विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में मतदान करने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, ‘‘अगर आपने किसी बहाने मतदान नहीं किया तो भाजपा मतदाता सूची से आपका नाम काटने का प्रयास करेगी।’’

टीएमसी सुप्रीमो ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के लिए केंद्र की भाजपा नीत सरकार की आलोचना की।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर उनकी चलती रही तो वे प्रति सिलेंडर कीमत पांच हजार रुपये तक पहुंचा देंगे... उनसे कहिए कि वोट के बदले हमें धन नहीं चाहिए, हम नि:शुल्क रसोई गैस चाहते हैं।’’ उन्होंने भगवा दल पर वोट के लिए लोगों में पैसे बांटने के आरोप लगाए।

नवद्वीप शहर के बारे में बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार ने मंदिरों के इस शहर पर 300 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठPanchang 10 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 10 December 2025: कन्या को धनलाभ, कुंभ को हो सकती है धनहानि, पढ़ें अपनी राशि का भविष्य

कारोबारजी-20 पर रार जारी, वैश्वीकरण की जगह लेता आक्रामक राष्ट्रवाद

भारतआरोप-प्रत्यारोप में ही सीमित होती राजनीति, किसी विषय पर मतभेद हो ही नहीं तो फिर बहस क्यों?

भारतAadhaar Crad e-KYC: कैसे करें आधार का केवाईसी? जानें आसान प्रोसेस

भारत अधिक खबरें

भारतमाइक्रोसॉफ्ट के बॉस सत्या नडेला ने पीएम मोदी से मिले, भारत में ‘AI फर्स्ट फ्यूचर’ के लिए $17.5 बिलियन का करेंगे निवेश

भारतअरपोरा क्लब में आग लगने के बाद गोवा के वागाटोर में लूथरा के नाइट क्लब पर चला बुलडोजर

भारतबिहार: सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के जदयू में आने को लेकर गरमाई सियासत, जदयू नेताओं ने की आवाज बुलंद

भारतWATCH: राहुल गांधी ने टी-शर्ट लुक छोड़कर खादी कुर्ता पहना, पॉलिटिकल मैसेज देने के लिए किया कपड़ों का इस्तेमाल

भारत50-100 ग्राम पी लेता है या पत्नी के लिए शराब लेकर जाने वाले को पकड़ना सरासर गलत?, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा-धंधेबाज पर कार्रवाई करो, मजदूर को मत सताओ