लाइव न्यूज़ :

बिहार में बिगड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था: जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से बेमौत मरने को विवश हैं मरीज, सरकार बनी हुई है उदासीन

By एस पी सिन्हा | Updated: December 30, 2020 16:49 IST

जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल अब लंबी होती दिख रही है. जूनियर डॉक्टर्स अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएमसीएच में हड़ताल के दौरान लगभग 11 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 400 से ज्यादा मरीज पलायन कर चुके हैं.

Open in App
ठळक मुद्देबिहार में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था बिगड़ गई हैस्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर आज 8वें दिन भी जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी है.बिहार में चिकित्सा व्यवस्था केवल अस्पताल के नर्सों और कुछ सीनियर डॉक्टरों पर निर्भर हो गई है. 

पटना: बिहार में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था बिगड़ गई है. अपनी स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर आज 8वें दिन भी जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी है. लगातार आठवें दिन जारी हड़ताल के कारण राज्य के मेडिकल कॉलेजों से पलायन जारी है तो वहीं सबसे ज्यादा पीएमसीएच में हड़ताल का असर दिख रहा है. वहीं अब बिहार में चिकित्सा व्यवस्था केवल अस्पताल के नर्सों और कुछ सीनियर डॉक्टरों पर निर्भर हो गई है. 

इस बीच अब जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल अब लंबी होती दिख रही है. जूनियर डॉक्टर्स अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएमसीएच में हड़ताल के दौरान लगभग 11 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 400 से ज्यादा मरीज पलायन कर चुके हैं. अस्पताल के इमरजेंसी में भी भगवान भरोसे ही मरीजों का इलाज चल रहा है. राज्य के 1300 जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं तो वहीं पीएमसीएच में 600 डॉक्टर हड़ताल पर हैं. कई सीनियर डॉक्टरों ने उन्हें समझाने को कोशिश की, लेकिन वे कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं और मांगो को लेकर अड़े हुए हैं. 

वहीं एक महिला ने बताया कि, “मेरे बेटे का पैर ट्रक की ठोकर लगने से टूट गया है. वह दर्द से काफी परेशान है और डॉक्टर इलाज नहीं कर रहे हैं.” वहीं, जानकारों की मानें तो स्वास्थ्य विभाग जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल समाप्त कराने को लेकर उदासीन बना हुआ है. राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 8 दिनों से जारी जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म कराने को लेकर अब तक विभाग की ओर से कोई पहल नहीं की गई है. विभाग चाहता है कि मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के प्राचार्य अपने स्तर पर जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल समाप्त करने को लेकर कार्रवाई करें. इसके लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा मौखिक रूप से लगातार मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के प्राचार्य व अधीक्षकों को निर्देश दिए जा रहे हैं. 

वहीं, हड़ताल की वजह से केवल 10 प्रतिशत ही मरीज अस्पताल में मौजूद हैं और डॉक्टरों के आने का इंतज़ार कर रहे हैं. कई स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गए हैं. नए मरीज भी अब अस्पताल में नहीं पहुंच रहे हैं. डॉक्टरों के अपने ड्यूटी पर नहीं होने की वजह से कई मरीजों की समय से जांच नहीं होने पर उनकी मौत भी हो गई है. वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के प्राचार्य विभाग द्वारा कोई लिखित आदेश जारी नहीं होने से किसी प्रकार की कार्रवाई करने में असमर्थता जता रहे हैं. 

प्राचार्य का मानना है कि जूनियर डॉक्टरों पर कार्रवाई किए जाने से सीधे उनके निशाने पर आ जाएंगे. इधर, हड़ताल के कारण लगातार आठवें दिन भी अस्पतालों में मरीज परेशान रहे और इलाज के दौरान इधर-उधर भटकते रहे. मरीजों के मुताबिक सीनियर डॉक्टर भी वार्डों में 24 घंटे में एक बार आते हैं और बहुत तेजी में हालचाल लेकर निकल जा रहे हैं. मरीजों की समस्याएं बढ रही हैं. इलाज बुरी तरह प्रभावित है. जूनियर डॉक्टर को मनाने के लिए पीएमसीएच प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी भी लगे हुए हैं, लेकिन बिना उचित आश्वासन के जूनियर डॉक्टरों ने काम पर लौटने से साफ इनकार कर दिया है. इस तरह बिहार में स्थिती भयावह होती जा रही है.

टॅग्स :बिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतराजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जब्त अवैध संपत्तियों को सीज कर सरकारी स्कूल खोलेगे?, सम्राट चौधरी ने किया ऐलान, सूबे की सियासत तेज

भारतनीतीश सरकार के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा, सीएम ने अपने पास रखा नागरिक उड्डयन, 3 नए विभाग और तीन अन्य विभागों के नाम बदले, देखिए पूरी सूची

कारोबारधान का कटोरा से निकल रहे सीमांचल किसान?, ड्रैगन फ्रूट की फसलें उगाकर बढ़ा रहे हैं आय

भारतबिहार पुलिस को मिले 1218 नए दारोगा?, पासिंग आउट परेड निरीक्षण के दौरान प्रोटोकॉल से हटकर सीएम नीतीश कुमार ने लिया मंत्रियों को साथ

क्राइम अलर्टपटना के विकास पदाधिकारी भवेश कुमार सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 6 ठिकानों पर छापेमारी, गोदाम से 40 लाख रुपये, गहने, जमीन कागजात, महंगी गाड़ियां और घड़ियां जब्त

भारत अधिक खबरें

भारततिरुवनंतपुरम नगर चुनाव में 50, पलक्कड़ नगरपालिका में 25, कोडुंगल्लूर नगरपालिका में 18, त्रिशूर निगम में 08, गुरुवायूर और वडक्कनचेरी नगरपालिकाओं के 2-2 सीट पर बीजेपी का कब्जा

भारतवोटर लिस्ट से नाम गायब, केरल हाईकोर्ट का रुख करने वाली कांग्रेस उम्मीदवार वैश्ना एसएल ने मारी बाजी, 300 से अधिक मत से जीत

भारततिरुवनंतपुरम नगर निगमः 45 साल से कब्जा, वामपंथी दल पस्त?, पीएम मोदी ने लिखा-भाजपा-राजग को मिला जनादेश केरल की राजनीति में ऐतिहासिक क्षण, पढ़िए पोस्ट

भारतकर्नाटक कांग्रेस सरकारः 6 जनवरी को सीएम बनेंगे शिवकुमार, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की जगह लेंगे?, विधायक इकबाल हुसैन ने संभावना व्यक्त की

भारतकौन हैं पंकज चौधरी?, भूपेंद्र सिंह चौधरी की जगह होंगे यूपी बीजेपी अध्यक्ष?, 2027 विधानसभा प्रमुख लक्ष्य रहेगा