लाइव न्यूज़ :

Bagmati Express Accident: मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस हादसे के बाद स्पेशल ट्रेन से भेजे गए यात्री, भोजन-पानी का किया गया खास इंतजाम

By अंजली चौहान | Published: October 12, 2024 9:57 AM

Bagmati Express Accident: ट्रेन सुबह करीब 04.45 बजे स्टेशन से रवाना हुई। अधिकारियों ने बताया कि फंसे हुए यात्रियों को इंतजार के दौरान भोजन और पानी उपलब्ध कराया गया। इस बीच, रेलवे ने प्रभावित यात्रियों की सहायता के लिए चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक हेल्प डेस्क स्थापित किया है।

Open in App

Bagmati Express Accident: तमिलनाडु में मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे का शिकार होने के बाद हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन ने यात्रियों की मदद के लिए फौरन टीम भेजी और फंसे लोगों को निकालने का काम किया गया। जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद उस रूट की कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं, मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस के फंसे हुए यात्रियों को लेकर एक विशेष ट्रेन, जो कावरैपेट्टई रेलवे स्टेशन पर एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी, शनिवार सुबह डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से अपनी यात्रा फिर से शुरू करने के लिए रवाना हुई।

स्पेशल ट्रेन डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से लगभग 4:45 बजे रवाना हुई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने कहा कि फंसे हुए यात्रियों को प्रतीक्षा के दौरान भोजन और पानी उपलब्ध कराया गया। मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12578) के शुक्रवार रात चेन्नई के पास कावरैपेट्टई रेलवे स्टेशन पर एक खड़ी मालगाड़ी से टकराने पर कुल 19 यात्री घायल हो गए।

यह घटना, जो पोन्नेरी और कावरैपेट्टई रेलवे स्टेशनों के बीच चेन्नई-गुदुर खंड पर रात लगभग 8:30 बजे हुई, जिसके कारण यात्री ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए।

यात्रियों के लिए दी गई स्पेशल ट्रेन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा सकता है कि यात्रियों को खाने-पीने दे रहे हैं। बेसिक सुविधाओं के साथ तमिलनाडु के यात्रियों को रवाना किया गया। 

जानकारी के मुताबिक, भीषण हादसे के बाद कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया या उनका समय बदल दिया गया। दक्षिण रेलवे द्वारा पोस्ट किए गए ट्वीट में कहा गया है, "चेन्नई डिवीजन के कावराईपेट्टई में ट्रेन नंबर 12578 मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण निम्नलिखित ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है और उनका समय बदला गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस पर ध्यान दें और अपनी यात्रा की योजना बनाएं।"

नोटिस में कहा गया है, "11 अक्टूबर 2024 को लगभग 20.30 बजे चेन्नई डिवीजन के कावराईपेट्टई में ट्रेन नंबर 12578 मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण, ट्रेन सेवाओं के पैटर्न में निम्नलिखित परिवर्तन किए गए हैं।" डायवर्ट की गई ट्रेनें 10 अक्टूबर 2024 को 21.05 बजे रवाना हुई ट्रेन नंबर 12622 नई दिल्ली डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-तमिलनाडु एक्सप्रेस को गुडूर, रेनीगुंटा और अरकोनम के रास्ते डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल तक चलाया जाएगा।

ट्रेन संख्या 16094 लखनऊ जंक्शन डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस, जो 10 अक्टूबर 2024 को 16.20 बजे रवाना हुई थी, उसे गुडूर, रेनीगुंटा और अरकोनम के रास्ते डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल तक चलाने के लिए डायवर्ट किया गया है, जो नयदुपेट्टा और सुलुरुपेट्टा में स्टॉपेज को छोड़कर जाएगी।

टॅग्स :रेल हादसाTamil Nadu GovtRailway MinistryRailway PoliceRailways
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेMumbai: टिकट चेकर ने मराठी जोड़े को हिंदी में बात करने के लिए किया मजबूर किया, हिरासत में लिया गया और फिर हुआ निलंबित

भारतबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया ऐलान, सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का नाम रखा जाएगा अजगैबीनाथ

भारतChhath Puja 2024: छठ पर रेलवे का तोहफा, देशभर में 170 से अधिक स्पेशल ट्रेनें होगी रवाना; फुल डिटेल यहां

भारतट्रेन कोच में गंदे टॉयलेट से परेशान यात्री ने की शिकायत, रेलवे को लगा तगड़ा झटका, देना पड़ा 30,000 रुपये का मुआवजा

ज़रा हटकेViral Video: IRCTC से यात्री ने मंगयां खाना, रायते में निकला कनखजूरा, वीडियो देख घिना जाएंगे आप

भारत अधिक खबरें

भारतबसपा के स्‍टार प्रचारकों की ल‍िस्‍ट सतीश चंद्र मिश्र को मिला महत्व, लिस्ट में मायावती के बाद सतीश मिश्र का नाम

भारतChhath 2024: महापर्व छठ के पहले दिन बिहार के अलग-अलग जिलों में डूबने से गई आधा दर्जन लोगों की जान

भारतदिल्ली विधानसभा चुनाव: भाजपा जदयू और लोजपा(रा) को साथ लाने पर कर रही है विचार, बिहारी मतदाताओं पर है नजर

भारतUS Election 2024: कमला हैरिस के पैतृक गांव के लोगों ने उनकी जीत के लिए मंदिर में की प्रार्थना

भारतChhath Puja 2024: छठ पूजा के पहले दिन प्रदूषित यमुना में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, जहरीले झाग में नहाने को मजबूर लोग