लाइव न्यूज़ :

पीएम मोदी के 'विजन 2047' का रोड मैप होगा तैयार, अमित शाह करेंगे 'चिंतन शिविर' की अध्यक्षता

By अंजली चौहान | Published: May 19, 2023 9:37 AM

दूसरे चिंतन शिविर की अध्यक्षता अमित शाह करेंगे, जिसका आयोजन शुक्रवार को किया जाएगा।

Open in App
ठळक मुद्देदूसरे चिंतन शिविर की अध्यक्षता करेंगे अमित शाह गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे अमित शाह चिंतन शिविर में पीएम मोदी के विजन 2047 के लिए प्लान तैयार किया जाएगा

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह शुक्रवार को शुरू होने वाले चिंतन शिविर की अध्यक्षता करेंगे।

राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले इस चिंतन शिविर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन 2047 के लिए अधिकारियों के साथ अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

गौरतलब है कि इस चिंतन शिविर का उद्देश्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत करना और "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विजन 2047' के कार्यान्वयन के लिए एक कार्य योजना तैयार करना है।"

इससे पहले बीते दिन गुरुवार, 18 मई को भी गृह मंत्री अमित शाह ने गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बातचीत की थी। दरअसल, 18 मई को भी चिंतन शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ अमित शाह की मुलाकात हुई।

इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों को साइबर अपराध प्रबंधन, पुलिस बलों के आधुनिकीकरण, आपराधिक न्याय प्रणाली में आईटी के बढ़ते उपयोग, भूमि सीमा प्रबंधन और तटीय सुरक्षा मुद्दों के लिए एक विकसित तंत्र बनाने पर जोर दिया और इसके विकास पर भी जोर दिया। 

गृह मंत्री ने देश में होने वाले अपराधों के महत्वपूर्ण विश्लेषण के लिए अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम (सीसीटीएनएस) डेटाबेस का उपयोग करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के उपयोग को बढ़ाने की आवश्यकता की ओर ध्यान केंद्रित करवाया।

जिससे शहरों को महिलाओं, बच्चों और कमजोर वर्गों के लिए सुरक्षित बनाया जा सके। जानकारी के अनुसार, पहले चिंतन शिविर का उद्देश्य मंत्रालय के काम की समीक्षा करना और पीएम नरेंद्र मोदी के "विजन 2047" को लागू करने के लिए एक कार्य योजना तैयार करना था।

अमित शाह ने गृह मंत्रालय के कार्यों की सराहना करते हुए "सुरक्षित और सुरक्षित भारत बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने" के लिए निरंतर प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया।

पहले 'चिंतन शिविर' में दो सत्रों में चर्चा हुई। मंत्रालय के अधिकारियों के साथ पूर्व में हुई चर्चा के दौरान गृह मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की गहन समीक्षा के साथ 'चिंतन शिविर' की शुरुआत हुई।

गृह मंत्री ने एमएचए डैशबोर्ड, सरकारी भूमि सूचना प्रणाली (जीएलआईएस), बजट उपयोगिता, ई-ऑफिस और विशेष भर्ती अभियान आदि के कामकाज की भी समीक्षा की। 

टॅग्स :Chintan ShivirAmit Shahमोदी सरकारनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: 'वायनाड से भागकर रायबरेली गए, सबको कहते घूम रहे हैं कि ये मेरी मम्मी की सीट है' , पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज

भारतLok Sabha Elections 2024: "ईडी-सीबीआई को बंद करने के लिए मैं इंडिया गठबंधन की सरकार के सामने प्रस्ताव रखूंगा", अखिलेश यादव ने दोनों एजेंसियों की कार्य-प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: "मोदी के 'सांप्रदायिक' प्रचार और गैर-जिम्मेदाराना भाषण पर चुनावी आयोग की चुप्पी हैरान कर देने वाला है", एमके स्टालिन ने पीएम मोदी और आयोग पर साधा निशाना

भारतLok Sabha Elections 2024: "मोदीजी ने कहा, अडानी-अंबानी से कांग्रेस को टेंपो में पैसा मिलता है, लेकिन उनमें हिम्मत नहीं कि वो इसकी जांच कराएं", राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर हमला

भारत'मोदी सरकार पाकिस्तान के परमाणु बमों से नहीं डरती, पीओके वापस लेंगे', झांसी में बोले अमित शाह

भारत अधिक खबरें

भारतSwati Maliwal Assault Case: सीएम केजरीवाल के घर के CCTV का डीवीआर जब्त, दिल्ली पुलिस लैपटॉप भी ले गई साथ

भारतLok Sabha Elections 2024: "ये चुनाव 'राम भक्त' और 'राम द्रोहियों' के बीच है, जनता उन्हें सत्ता में लाएगी, जो राम को लेकर आये हैं", योगी आदित्यनाथ का विपक्ष पर हमला

भारत5 साल में 50 लाख से ज्यादा बड़े पेड़ खेतों से गायब हुए, नीम, जामुन, महुआ जैसे छायादार पेड़ तेजी से घट रहे हैं, शोध में आया सामने

भारतLok Sabha Elections 2024: "भाजपा 'आप' को कुचलने के लिए 'ऑपरेशन झाड़ू' चला रही है, पार्टी के बैंक खाते भी बंद कराएगी" अरविंद केजरीवाल का बेहद तीखा हमला

भारतLok Sabha Elections 2024: शिरोमणि अकाली दल ने 'ऐलान-नामा' में कहा, "पाकिस्तान से करतारपुर साहिब को वापस लेंगे"