लाइव न्यूज़ :

कोरोना संकट के कारण इस बार नहीं होगा संसद का शीतकालीन सत्र, जनवरी में बजट सेशन

By विनीत कुमार | Updated: December 15, 2020 11:36 IST

संसद का शीतकालीन सत्र इस बार आयोजित नहीं किया जाएगा। इसकी वजह कोरोना संकट को बताया गया है। संसद का अब सीधे बजट सत्र जनवरी के आखिरी हफ्ते में बुलाया जा सकता है।

Open in App
ठळक मुद्देसंसद के शीतकालीन सत्र की मांग कर रहे थे कई कांग्रेसी नेता, कृषि बिलों और किसान आंदोलन पर चर्चा की थी मांगसंसदीय मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा- सभी पार्टियों के नेताओं से बात हुई, सब सत्र टालने के पक्ष मेंजनवरी के आखिरी हफ्ते में बुलाया जा सकता है बजट सत्र, एक फरवरी को होना है बजट पेश

संसद का शीतकालीन सत्र इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए नहीं होगा। सरकार की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है। संसदीय मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा है कि सभी पार्टियां शीतकालीन सत्र को टालने के हक में हैं ताकि कोरोना के फैलाव का खतरा नहीं हो। जोशी के अनुसार अब सीधे जनवरी में बजट सत्र आयोजित किया जाएगा।

संसद के शीतकालीन सत्र नहीं बुलाए जाने की पुष्टि प्रहालद जोशी ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को पत्र के जरिए दिए एक जवाब में की है। अधीर रंजन चौधरी ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के दिल्ली के बॉर्डर पर जारी आंदोलन पर चर्चा के लिए सत्र बुलाने की मांग की थी। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन ने तत्काल कृषि कानूनों में संसोधन की बात कहते हुए सत्र की मांग थी।

इस पर प्रहलाद जोशी ने जवाब दिया है कि उन्होंने सभी पार्टियों के नेताओं से चर्चा की है और यही सहमति बनी कि कोरोना को देखते हुए शीतसत्र नहीं बुलाया जाए। उन्होंने कहा, 'हालांकि, इसी बीच सितंबर में देर से मानसून सत्र बुलाया गया था और ये काफी अच्छा रहा। इस सत्र में 10 लगातार बैठक में 27 बिल पास हुए।'

बता दें कि इसी मानसून सत्र में तीन कृषि बिल भी पास हुए जिसे लेकर अब बवाल मचा हुआ है। प्रहलाद जोशी ने अधीर रंजन चौधरी को लिखा, 'हम अभी दिसंबर के मध्य में हैं और ऐसी उम्मीद है कि कोविड वैक्सीन जल्द आ जाएगी। सरकार जल्द से जल्द संसद का सत्र बुलाना चाहती है। मैंने सभी पार्टियो के फ्लोर नेताओं से बात की है और कोरोना को देखते हुए जनवरी-2021 में बजट सत्र बुलाना ठीक रहेगा।'

संविधान के अनुसार संसद का सत्र छह महीने में एक बार जरूर बुलाया जाना चाहिए। ऐसे में माना जा रहा है कि जनवरी के आखिरी हफ्ते में संसद का सत्र बुलाया जा सकता है। दरअसल, बजट भी 1 फरवरी को पेश किया जाना है।

इससे पहले कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी पिछले हफ्ते कृषि सुधार कानूनों पर किसानों के वर्तमान आंदोलन, चीन के आक्रामक रवैये और कोविड-19 जैसे देश के समक्ष मौजूद ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करने के लिए संसद का शीतकालीन सत्र जल्द बुलाने की मांग रखी थी। 

मनीष तिवारी ने कहा था कि स्थायी समितियों और संयुक्त संसदीय समितियां जैसी कई संसदीय समितियां तो पहले से ही नियमिति बैठकें कर रही हैं, ऐसे में सदन के शीतकालीन सत्र को छोड़ देने का कोई तुक या वजह नहीं है।

टॅग्स :संसद शीतकालीन सत्रसंसदकांग्रेसअधीर रंजन चौधरीकिसान विरोध प्रदर्शन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआरोप-प्रत्यारोप में ही सीमित होती राजनीति, किसी विषय पर मतभेद हो ही नहीं तो फिर बहस क्यों?

भारतWATCH: राहुल गांधी ने टी-शर्ट लुक छोड़कर खादी कुर्ता पहना, पॉलिटिकल मैसेज देने के लिए किया कपड़ों का इस्तेमाल

भारत'वंदे मातरम' के पहले दो छंदों के इस्तेमाल का फैसला सिर्फ नेहरू का नहीं था, खरगे

कारोबार8वें वेतन आयोग पर सरकार ने संसद में अहम जानकारी दी, बताया कब से लागू होगा, और भी बहुत कुछ

भारतVIDEO: कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के आगे घुटने टेक दिए, पीएम मोदी...

भारत अधिक खबरें

भारतMadhya Pradesh: पुलिस वाहन से ट्रक की जोरदार टक्कर, 4 जवानों की दर्दनाक मौत

भारतCensus 2027: भारत में पहली बार होगी डिजिटल जनगणना, 2027 में नए तरीके से होगा काम; जानें कैसे

भारतDelhi: होटलों में तंदूर में कोयले के इस्तेमाल पर रोक, खुले में कचरा जलाने पर लगेगा 5000 का जुर्माना; बढ़ते AQI पर सरकार सख्त

भारतट्रंप के टैरिफ लागू करने के बीच भारत-अमेरिका की आज ट्रेड वार्ता, दिल्ली में होगी बैठक

भारतGoa Fire Incident: लूथरा ब्रदर्स के बिजनेस पार्टनर को पुलिस ने पकड़ा, जारी था लुक आउट सर्कुलर