लाइव न्यूज़ :

AIIMS की कोरोना पॉजिटिव महिला डॉक्टर ने बेटे को दिया जन्म, बच्चे में नहीं मिले कोविड-19 के लक्षण

By स्वाति सिंह | Updated: April 4, 2020 09:10 IST

गुरुवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के एक सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद महिला की डिलिवरी की योजना बनाई गई और शुक्रवार को सी सेक्शन द्वारा डिलिवरी कराई गई है। 

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली में पहली कोरोना संक्रमित प्रेग्नेंट महिला की सफल डिलवरी हुई है। सफलतापूर्वक डिलवरी के बाद मां और बच्चे बिल्कुल स्वस्थ हैं।

नई दिल्ली: दिल्ली में पहली कोरोना संक्रमित प्रेग्नेंट महिला की सफल डिलवरी हुई है। एम्स के दस डॉक्टरों की टीम द्वारा सफलतापूर्वक डिलवरी करने के बाद कहा कि मां और बच्चे बिल्कुल स्वस्थ हैं। हालांकि, महिला की डिलवरी एक हफ्ते पहले ही कर दी गई। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस को देखते हुए गुरुवार को ही महिला की डिलिवरी की योजना बनाई गई और शुक्रवार को सी सेक्शन द्वारा डिलिवरी कराई गई है। महिला डॉक्टर ने लड़के को जन्म दिया है।

मालूम हो कि गुरुवार को एम्स के डॉक्टर और उनकी गर्भवती पत्नी को कोरोना संक्रमण का पता चला तो एम्स की टीम ने डिलवरी की चुनौती को स्वीकार कर काम करना शुरू कर दिया। महिला अस्पताल के जिस आइसोलेशन वार्ड में थी,उसे ही ऑपरेशन थियेटर बना दिया गया। इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, एम्स के सूत्रों ने बताया कि जिस प्रकार योजना बनाई गई थी उसी प्रकार सब हुआ है, महिला और बच्चे की आगे की जांच की जा रही है।

फिलहाल, नवजात को मां के पास ही छोड़ दिया गया है। एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि सावधानी और सुरक्षा उपकरणों के जरिये बच्चा मां के पास रहकर कोरोना से बच सकता है। बच्चे को मां का दूध भी पिलाया जा रहा है। डॉक्टर के मुताबिक ऐसा कोई शोध नहीं है जो यह कह सके कि मां का दूध पीने से बच्चा संक्रमित हो जाएगा।गुरुवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के एक सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। फिजियोलॉजी (शरीर क्रिया) विभाग के इस डॉक्टर को अब अस्पताल के नये प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया और उनके संपर्क में आये सभी लोगों की स्क्रीनिंग की गई। बता दें कि डॉक्टर के भाई की रिपोर्ट में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है उन्हें भी आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। हालांकि, संक्रमण के स्रोत का अब तक पता नहीं चल पाया है। वहीं, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि डॉक्टर ने पिछले दिनों कोई विदेश यात्रा नहीं की थी।

बता दें कि हाल ही में सरकारी सफदरजंग अस्पताल के दो रेजिडेंट डॉक्टरों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इसके अलावा, दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों के दो डॉक्टरों के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। सूत्रों के मुताबिक सफदरजंग अस्पताल में कोविड-19 मरीजों का इलाज कर रही टीम में शामिल एक डॉक्टर ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुआ है। उन्होंने बताया कि जैवरसायन विभाग में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में तृतीय वर्ष की छात्रा, महिला रेजिडेंट डॉक्टर के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने हाल ही में विदेश यात्रा की थी। 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउनएम्सदिल्ली में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्य12 से 13 वर्ष, तंबाकू, शराब, भांग या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन?, 8वीं, 9वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के 5900 से अधिक छात्रों से प्रश्न, सर्वेक्षण में खुलासा

भारतVijay Malhotra Passes Away: BJP के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा का निधन, AIIMS में थे भर्ती; पीएम मोदी समेत नेताओं ने जताया शोक

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

स्वास्थ्यधूम्रपान-तंबाकू का सेवन कर रहे हैं तो रहिए अलर्ट?, कैंसर मरीजों को जनना जरूरी, उम्र और सेहत पर असर

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

भारत अधिक खबरें

भारतपीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से बात की, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर की चर्चा

भारतवक्फ दस्तावेजः अपलोड की समयसीमा 1 साल और बढ़ाने की मांग, मंत्री किरेन रीजीजू से मिले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सदस्य

भारत14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की जनसभा, उप्र कांग्रेस नेताओं के साथ प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल की बैठक

भारतवन और पुलिस विभाग में 3-3 और अन्य विभागों में 2 प्रतिशत आरक्षण लागू, खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने दिया तोहफा

भारतकौन हैं मोहम्मद मुकिम?, सोनिया गांधी को पत्र लिखकर ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास के नेतृत्व पर उठाए सवाल