लाइव न्यूज़ :

Aaj ki Taja Khabar: ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण से 449 मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 16,509

By स्वाति सिंह | Updated: April 20, 2020 22:13 IST

Open in App

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1553 नये मामले सामने आये, जबकि संक्रमण के कारण एक दिन में 36 लोगों की मौत हो गयी।

स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 17656 पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़कर 2546 (14.75 प्रतिशत) हो गयी है।

देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 559 हो गयी है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के पालन को सुनिश्चित किये जाने के कारण देश में संक्रमित मरीजों की संख्या दोगुनी होने की दर में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है।

केंद्र सरकार ने आज (20 अप्रैल)  से कुछ राज्यों के इलाकों में ट्रकों को चलाने और ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों और उद्योगों को कामकाज की अनुमति दी है। तमाम खबरों के ताजा अपडेट और कोरोना वायरस और लॉकडाउन की हर अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें।

20 Apr, 20 09:42 PM

कांग्रेस कार्य समिति की 23 अप्रैल को बैठक, कोरोना वायरस संकट पर होगी चर्चा

कांग्रेस ने देश में कोरोना वायरस के संकट के कारण पैदा हुए हालात पर विचार करने के लिए आगामी 23 अप्रैल को अपनी सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाई है जो वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होगी। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ''कांग्रेस कार्य समिति की बैठक बृहस्पतिवार (23 अप्रैल) को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होगी।'' वेणुगोपाल के मुताबिक, इस बैठक में सीडब्ल्यूसी के सदस्य, स्थायी एवं विशेष आमंत्रित सदस्य और कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इससे पहले दो अप्रैल को सीडब्ल्यूसी की बैठक हुई थी जिसमें कोरोना वायरस संकट पर चर्चा करने के साथ सरकार से छोटे उद्योगों, किसानों, मजदूरों और वेतनभोगी वर्ग के लिए राहत की मांग की गई थी

20 Apr, 20 09:42 PM

रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में टकराव, 11 लोग जख्मी

बहराइच जिले के फखरपुर क्षेत्र में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और पथराव में 11 लोग जख्मी हो गये। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से 17 लोगों के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किये गये हैं। अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने सोमवार को बताया कि फखरपुर थानाक्षेत्र के बेलहरी गांव में मुनव्वर अली और मुईनुद्दीन नाम के व्यक्तियों के बीच रास्ते को लेकर विवाद था। रविवार शाम दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और विवाद बढ़ने पर लॉकडाउन तोड़कर दोनों ओर के लोगों ने घरों से बाहर निकल कर जमकर मारपीट की। उन्होंने बताया कि दोनों ओर से लाठी—डंडों से मारपीट और पत्थरबाजी में मुनव्वर के पक्ष के पांच और मुईनुद्दीन पक्ष के 6 लोगों को चोटें आई हैं। मुनव्वर ने कुल 11 और मुईनुद्दीन ने छह लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज कराये हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी घायलों का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। पुलिस ने कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

20 Apr, 20 09:12 PM

केंद्र का विभागों को निर्देश, नौकरी के लिये आवेदन पत्र में ‘उभयलिंगी’ के लिए अलग श्रेणी बनाएं

केंद्र सरकार ने अपने सभी विभागों को सोमवार को निर्देश दिया कि वे सिविल सेवा और अन्य पदों के लिये आवेदन पत्र में ‘‘उभयलिंगी (ट्रांसजेंडर)’’ के लिए तृतीय लिंग की अलग श्रेणी बनाएं। कार्मिक मंत्रालय ने यह निर्देश पिछले साल दिसंबर में अधिसूचित उभयलिंगी व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) कानून के आधार पर दिया है। मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार के अधीन विभिन्न पदों की भर्ती के लिए तीसरे लिंग/ अन्य श्रेणी को शामिल करने का मामला सरकार के समक्ष कुछ समय से विचाराधीन था। कार्मिक मंत्रालय ने बताया कि विषय पर मौजूद कानून और कानूनी राय के आधार पर पांच फरवरी 2020 को सिविल सेवा परीक्षा नियमावली, 2020 को अधिसूचित किया गया जिसमें ‘‘ उभयलिंगी’’ को उस परीक्षा के लिये लिंग की अलग श्रेणी के तौर पर रखा गया और इस संबंध में केंद्र सरकार के सभी विभागों के सचिवों को आदेश जारी किया गया है।

20 Apr, 20 09:11 PM

नवी मुंबई : लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में बुजुर्ग पुजारी गिरफ्तार

नवी मुंबई के पनवेल में श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खोल कर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने सोमवार को 80 वर्षीय पुजारी को गिरफ्तार किया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि पनवेल के आउले इलाके में स्थित कारुमाता मंदिर सुबह से ही खुला हुआ है और वहां श्रद्धालु आ रहे हैं, इस आधार पर एक टीम वहां गयी। पनवेल सिटी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अजय कुमार ने बताया, ‘‘कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान निषेधाज्ञा के बावजूद मंदिर खोलने के लिए 80 वर्षीय पुजारी को भारतीय दंड संहिता और महामारी कानून के तहत गिरफ्तार किया गया। उन्हें बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया।’’

20 Apr, 20 09:11 PM

सात राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों ने शुरू किया राशन की दुकानों से मुफ्त दाल बांटना

गुजरात, छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश समेत सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने राशन की दुकानों से मुफ्त दाल बांटना शुरू कर दिया है। खाद्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को एक किलोग्राम दाल दी जाएगी। मंत्रालय के बयान के अनुसार मध्यप्रदेश, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और दिल्ली जैसे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास भी आंशिक दाल का भंडार आंशिक तौर पर पहुंच गया है। वह अपनी योजनाओं के अनुसार चरणबद्ध तरीके से इसका वितरण शुरू करेंगे। मंत्रालय ने कहा, ‘‘ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 1,07,077.85 टन दालों का भंडार जारी किया गया है।’’ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दमन और दीव, गोवा और गुजरात ने राशन कार्डधारकों को दालों का मुफ्त वितरण शुरू कर दिया है।

20 Apr, 20 09:10 PM

जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाने के अभियान को नयी सोच के साथ शुरू किया जाए :नड्डा

लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद के लिए किये जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करते हुए पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार को इस बात पर जोर दिया कि जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाने के पार्टी के प्रयासों को नयी सोच के साथ आगे बढ़ाया जाना चाहिए ताकि कोई भूखा नहीं रहे। एक बयान के अनुसार भाजपा नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान नड्डा ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने अब तक देशभर में 5.25 करोड़ से ज्यादा भोजन के पैकेट वितरित किये हैं और अभियान को नये सिरे से तैयार करने का आह्वान किया है ताकि कोई भूखा नहीं रहे। नड्डा ने कहा कि देश में छह करोड़ से ज्यादा लोगों ने आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप डाउनलोड किया है और कम से कम 30 करोड़ लोगों को अपने मोबाइल फोन पर यह ऐप डाउनलोड करना चाहिए ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के अभियान को मजबूत किया जा सके।

20 Apr, 20 09:09 PM

शेयरों को निगरानी के लिये छांटते वक्त प्रवर्तकों की हर तर की गिरवी पर होगी नजर

बीएसई और एनएसई शेयर बाजार बहुत ज्यादा शेयर गिरवी रखने वाली कंपनियों के शयरों प्रतिभूतियों को निगरानी कार्रवाई के तहत रखने का निर्णय करते समय ऐसे शेयरों की खरीद-परोख्त पर गिरवी समेत पर हर प्रकार प्रकार के रिण-बंधन को ध्यान में रखेंगे। इस बारे में पूंजी बाजार नियामक सेबी और शेयर बाजारों की 13 अप्रैल को हुई संयुक्त बैठक में निर्णय लिया गया। इस बैठक में तय किया गया कि निगरानी कार्रवाई के तहत प्रतिभूतियों को छांटने के लिये शेयरों को गिरवी पर रखे जाने संबंधी सभी जोखिमों पर गौर किया जायेगा। इसमें शेयरों को गिरवी रखे जाने, अन्य किसी तरह की शर्त रखे जाने जैसी ऐसी किसी भी भी रुकावट को इसमें शामिल किया गया है जिससे बाजार में उसकी खुली खरीद फरोख्त पर असर पड़ रहा हो। एक्सचेंज के सर्कुलर में कहा गया है कि इस निगरानी के तहत लाने के वास्ते शेयर बाजारों और डिपाजिटरी के उपलब्ध आंकड़ों से बाधा का मूल्यांकन किया जायेगा।

20 Apr, 20 08:44 PM

बाड़मेर में भाजपा जिलाध्यक्ष सहित 16 लोग गिरफ्तार

पुलिस ने सोमवार को बालोतरा नगर परिषद के बाहर प्रदर्शन कर रहे भाजपा जिलाध्‍यक्ष और कुछ पार्षदों सहित 16 लोगों को निषेधाज्ञा का उल्लघंन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि नगर निगम द्वारा राशन सामग्री वितरण में भेदभाव किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार ये लोग धारा 144 का उल्‍लघंन करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके बाद उन्‍हें गिरफ़्तार किया गया। बालोतरा थाना प्रभारी निरजन प्रताप सिंह ने बताया कि सभी 16 लोगों को आईपीसी की धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया। उन्‍होंने बताया कि वर्तमान में क्षेत्र में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है और इस दौरान चार या इससे अधिक लोगों को एक स्‍थान पर एकत्रित होना वर्जित है।

20 Apr, 20 08:43 PM

लोस अध्यक्ष ने आईटी संबधी संसदीय समिति की बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग से करने की अनुमति दी: थरूर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने सोमवार को कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित संसद की स्थायी समिति की बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये करने की अनुमति प्रदान कर दी है। लोकसभा सदस्य थरूर इस समिति के अध्यक्ष हैं। उन्होंने गत शुक्रवार को बिरला को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए समिति की बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करने की अनुमति दी जाए। थरूर ने ट्वीट किया, ''यह बताते हुए खुशी हो रही है कि लोकसभा अध्यक्ष ने सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित संसद की स्थायी समिति की बैठक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से करने की अनुमति प्रदान कर दी है। हमारी समिति के माध्यम से इस स्वागत योग्य परंपरा के स्थापित होने से बढ़िया भला क्या हो सकता है?"

20 Apr, 20 08:35 PM

कोविड-19: केंद्र सरकार ने अपने सभी कार्यालयों में कैंटीन बंद कीं

केंद्र सरकार ने अपने सभी कार्यालयों में चल रही विभागीय कैंटीनों को कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर उठाए जा रहे कदमों के तहत बंद कर दिया है। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह जानकारी दी गई। इसमें कहा गया, “सक्षम प्राधिकार की मंजूरी के साथ यह फैसला लिया गया है कि केंद्र सरकार के मंत्रालयों/विभागों/कार्यालयों में सभी विभागीय कैंटीन तत्काल प्रभाव से बंद रहेंगी।” मंत्रालय की तरफ से केंद्र सरकार के सभी विभागों को भेजे गए संदेश में कहा गया कि सभी मंत्रालयों/विभागों/कार्यालयों से अनुरोध है कि अगले आदेश तक कैंटीनों को न खोला जाए। गृह मंत्रालय के लॉकडाउन में छूट के दिशानिर्देशों के तहत उप सचिव और उससे ऊपर के स्तर के अधिकारियों के सोमवार से कामकाज संभालने के बाद यह कदम उठाया गया है।

20 Apr, 20 08:35 PM

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 466 नए मामले, कुल संख्या 4,666 हुई

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 466 नए मामले आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अभी तक 4,666 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 से आज नौ लोगों की मौत हुई है। राज्य में अभी तक 232 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मरे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक 572 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।

20 Apr, 20 08:28 PM

पंजाब सरकार ने फैसला पलटा, गैर निषिद्ध क्षेत्रों में औद्योगिक गतिविधि की अनुमति दी

पंजाब सरकार ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुरूप गैर निषिद्ध क्षेत्रों में औद्योगिक गतिविधि की अनुमति दे दी। पंजाब सरकार ने 24 घंटे पहले ही तीन मई तक कर्फ्यू में कोई भी राहत देने से इनकार कर दिया था हालांकि गेंहू की खरीद को मंजूरी दी गयी थी। सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक मुख्यमंत्री अमरिंद सिंह ने सभी जिला उपायुक्तों को गैर निषिद्ध क्षेत्रों में राज्य सरकार की ओर से 18 अप्रैल को जारी विस्तृत निर्देशों का अनुपालन कराते हुए औद्योगिक गतिविधि की अनुमति देने को कहा। उल्लेखनीय है कि केंद्र ने राज्यों के लिए कोविड-19 पर जारी संशोधित दिशानिर्देश में सड़क निर्माण, सिंचाई परियोजना, भवन निर्माण, जल आपूर्ति, स्वच्छता और अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं पर काम शुरू करने की अनुमति दी थी।

20 Apr, 20 08:28 PM

तांत्रिक की सलाह पर व्यक्ति ने अपनी ढाई साल की बेटी की हत्या की

एक व्यक्ति ने आध्यात्मिक शक्तियां हासिल करने के लिये संभवत: एक ‘तांत्रिक’ की सलाह पर अपनी ढाई साल की बेटी की हत्या कर दी और उसके शव को यहां जंगल के इलाके में फेंक दिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। ककरोली पुलिस थाने के प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने कहा कि पिता वाजिद और ‘तांत्रिक’ इरफान को गिरफ्तार कर बच्ची के शव को बरामद कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पीड़ित की मां रेहाना बेगम की शिकायत पर पुलिस ने प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया था। प्राथमिकी के मुताबिक वाजिद रविवार रात बच्ची को पास के एक खेत में ले गया जहां उसने कथित तौर पर इरफान की सलाह पर उसका गला घोंट दिया फिर उसका गला काट दिया। पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

20 Apr, 20 08:11 PM

सेना के करीब 700 जवानों को लेकर विशेष रेलगाड़ी जम्मू पहुंची

सेना के करीब 700 जवान विशेष रेलगाड़ी से सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश में अपनी-अपनी तैनाती स्थलों पर ड्यूटी करने के लिए जम्मू पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण भारत में पेशेवर पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद उन्हें बेंगलुरु से यहां लाया गया। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर मौजूदा सुरक्षा हालात को देखते हुए यह जरूरी था कि अभियान क्षेत्र में तैनात टुकड़ियों में सैनिकों की संख्या को बढ़ाया जाए। प्रवक्ता ने बताया कि सैनिकों को लेकर विशेष रेलगाड़ी 17 अप्रैल को बेंगलुरु से रवाना हुई थी। उन्होंने बताया कि सैनिक बेंगलुरु, बेलगावी और सिकंदराबाद से पेशेवर प्रशिक्षण पूरा करने के बाद अपनी-अपनी टुकड़ी में शामिल होने का इंतजार कर रहे थे। प्रवक्ता ने बताया कि प्रत्येक जवान को यहां पर आने से पहले अनिवार्य पृथकवास में रखा गया था और पूरी यात्रा के दौरान सामाजिक दूरी का अनुपालन किया गया। वे सभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

20 Apr, 20 08:08 PM

देवबंद की एक समाचार चैनल के खिलाफ शिकायत

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद स्थित इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारूल उलूम देवबंद ने एक समाचार चैनल के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की गई एक खबर को फर्जी बताते हुए थाना देवबंद में एक तहरीर दी है। पुलिस अधीक्षक (देहात) विधा सागर मिश्रा ने पीटीआई भाषा को बताया कि थाना देवबंद में दारूल उलूम देवबंद के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी ने तहरीर देकर कहा है कि ट्विटर हैंडल पर की गई पोस्ट में लिखा है ‘दारूल उलूम देवबंद बना सबसे बड़ा कोरोना वायरस का हॉटस्पाट, अब तक 47 में हुई संक्रमण की पुष्टि’ जो सरासर गलत और घातक है।

20 Apr, 20 08:07 PM

ऑनलाइन कक्षा के दौरान व्यक्ति ने हैकिंग की, छात्रा के साथ दुर्व्यवहार किया: महिला आयोग

गुजरात विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष शिकायत की है कि एक व्यक्ति ने उसकी ऑनलाइन कक्षा के दौरान सिस्टम को हैक किया और उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। ऑनलाइन दुनिया में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता प्रकट करते हुए आयोग ने कहा कि उसने इस घटना का संज्ञान लिया और मामले की तत्काल जांच के लिए राज्य के पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा को पत्र लिखा। महिला आयोग ने एक बयान में यह भी कहा कि इस मामले में दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उसने कहा, ''आयोग ने इस घटना का संज्ञान लिया और हम इस साइबर अपराध की घटना से स्तब्ध हैं। इंटरनेट पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हमें चिंता है।"

20 Apr, 20 07:52 PM

सेना का प्रशिक्षु पेड़ से लटका मिला

तमिलनाडु में उदगमंडलम के पास वेलिंगटन में सेना प्रशिक्षण केंद्र में 22 वर्षीय प्रशिक्षु सोमवार तड़के एक पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने बताया कि कुछ अन्य प्रशिक्षुओं ने संपत कुमार का शव देखा और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। कुमार मदुरै के रहने वाले थे। कुमार चार महीने पहले ही प्रशिक्षण में शामिल हुए थे। उन्होंने बताया कि कथित खुदकुशी के कारण का पता लगाया जा रहा है और शव को कुन्नूर के मुर्दाघर में रखा गया है।

20 Apr, 20 07:44 PM

स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज हो : कटील

कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने सोमवार को कहा कि बेंगलुरु के पदारायणपुरा में स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिस पर हमला करने वालों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए और इनके खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिये। कटील ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कुछ असामाजिक तत्व पिछली रात को एकत्र हुए और उन्होंने डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिस पर हमला किया। उन्होंने कहा कि हमले के दोषियों के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज कर उनकी संपत्ति को जब्त किया जाना चाहिए, जिस तरह कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार कार्रवाई कर रही है।

20 Apr, 20 07:43 PM

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठकों की समयसारिणी तय, अगली बैठक 3-5 जून तक

रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के दौरान होने वाली मौद्रिक नीति समिति की बैठकों की समयसारिणी सोमवार को जारी कर दी। इसके मुताबिक वित्त वर्ष में मौद्रिक नीति समिति की पांच बैठकें होंगी। रिजर्व बैंक के मुख्य महाप्रबंधक योगेश दयाल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की पहली बैठक तीन से पांच जून 2020 को होगी। दूसरी बैठक चार से छह अगस्त, तीसरी बैठक 29, 30 सितंबर और एक अक्टूबर को, चौथी बैठक दो से चार दिसंबर 2020 को और पांचवीं बैठक तीन से पांच फरवरी 2021 को तय की गई है। इसमें कहा गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1934 की धारा 45जैडआई (1) और (2) के मुताबिक रिजर्व बैंक को एक साल में मौद्रिक नीति समिति की कम से कम चार बैठकें करने की आवश्यकता है।

20 Apr, 20 07:42 PM

रियल एस्टेट क्षेत्र में निजी इक्विटी निवेश जनवरी-मार्च में 89 प्रतिशत घटकर 22.2 करोड़ डॉलर रहा

देश के रियल एस्टेट क्षेत्र में निजी इक्विटी (पीई) निवेश इस साल जनवरी-मार्च के दौरान 89 प्रतिशत घटकर 22.2 करोड़ डॉलर (1,640 करोड़ रुपये)रहा। कोलियर्स इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस महामारी के कारण वैóश्विक आर्थिक नरमी के बीच पीई निवेश घटा है। रियल एस्टेट में पीई निवेश पिछले साल की इसी अवधि में 202.3 करोड़ डॉलर रहा था। रिपोर्ट में रियल एस्टेट क्षेत्र में पीई निवेश 2020 में घटकर 3.5 अरब डॉलर रह सकता है जो पिछले साल 6.4 अरब डॉलर था। इस साल के पहले तीन महीने में कुल 22.2 करोड़ डॉलर के निवेश में से ‘ऑफिस’ यानी दफ्तर बाजार ने 14.3 करोड़ डॉलर जबकि होटल क्षेत्र ने 7.9 करोड़ डॉलर प्राप्त किये। कोलियर्स इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘मौजूदा नरमी के कारण देश के रिýयल एस्टेट क्षेत्र में निजी इक्विटी निवेश घटा है। कुल मिलाकर निजी इक्विटी निवेश पहली तिमाही में 22.2 करोड़ डॉलर रहा जो तिमाही आधार पर 62 प्रतिशत जबकि सालाना आधार पर 89 प्रतिशत कम है।’’

20 Apr, 20 07:32 PM

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 283 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 4,483 तक पहुंची

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 283 नए मामले सामने आने के साथ ही सोमवार को राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,483 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित मुंबई में 187 नए मामले सामने आए। टोपे ने ट्वीट किया, '' महाराष्ट्र में आज कोविड-19 के 283 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,483 हो गई। इसमें वसई-विरार (मुंबई के बाहरी क्षेत्र) के 22 मामलों के बाद मुंबई के सबसे अधिक 187 मामले शामिल हैं।'' सोमवार को जिन अन्य इलाकों में संक्रमण के नए मामले सामने आए, उनमें कल्याण और डोंबिवली में 16, ठाणे में 21, नवी मुंबई और पिंपरी-चिंचवाड में नौ-नौ, पनवेल में छह, मीरा भायंदर में सात, रायगढ़ में दो जबकि सतारा, भिवंडी, नागपुर और सोलापुर में एक-एक मामला सामने आया।

20 Apr, 20 07:28 PM

दिल्ली सरकार ने आजादपुर मंडी को 24 घंटे खोलने की अनुमति दी

दिल्ली सरकार ने सोमवार को आजादपुर मंडी को 24 घंटे तक खुला रखने का फैसला किया ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से लागू लॉकडाउन में किसानों और कारोबारियों को राहत पहुंचाई जा सके। आजादपुर मंडी एशिया में फल और सब्जी की सबसे बड़ी मंडी है। दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने बताया कि मंगलवार से मंडी में सब्जियों और फलों की बिक्री सुबह छह बजे से रात दस बजे तक होगी। इसके बाद ट्रकों को रात दस बजे से सुबह छह बजे तक मंडी में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। कृषि उत्पाद विपणन समिति (एपीएमसी) के अध्यक्ष आदिल अहमद खान ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से हाल में समिति ने सब्जियों की बिक्री के लिए सुबह छह बजे से 11 बजे तक और फलों की बिक्री के लिए दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक का समय निर्धारित किया था ताकि 80 एकड़ में फैली मंडी में सामाजिक दूरी का अनुपालन कराया जा सके। उन्होंने कहा, हालांकि किसानों और कारोबारियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष मुद्दा उठाया था और जीविकोपार्जन बचाने की गुहार लगाई थी। राय ने कहा, ‘‘सरकार ने अब आजादपुर मंडी को 24 घंटे खुला रखने का फैसला किया है।’’

20 Apr, 20 07:26 PM

ममता ने मोदी, शाह से पूछा, लॉकडाउन के आकलन के लिए किस आधार पर केन्द्रीय दलों का गठन हुआ?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को पूछा कि राज्यों में लॉकडाउन मानदंडों के क्रियान्वयन का आकलन करने के लिए किस आधार पर छह अंतर-मंत्रालयी केन्द्रीय दलों (आईएमसीटी) का गठन किया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आकलन के आधार साझा करने को कहा, जिसके बिना उनकी सरकार ‘‘ आगे कोई कदम नहीं उठा पाएगी’’ । बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘ हम कोविड-19 संकट से निपटने के सभी रचनात्मक समर्थन और सुझावों का स्वागत करते हैं, विशेषकर केन्द्र सरकार के..... हालांकि आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत केन्द्र सरकार किस आधार पर पश्चिम बंगाल सहित भारत के कई जिलों में आईएमसीटी स्थापित कर रही है यह स्पष्ट नहीं है।’’ बनर्जी ने कहा, ‘‘ मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और गृह मंत्री अमित शाह जी से इस संबंध में जानकारी साझा करने का आग्रह करती हूं। तब तक मुझे संदेह है कि हम आगे कोई कार्रवाई नहीं कर पाएंगे, क्योंकि बिना किसी ठोस तर्क के यह संघवाद की भावना के खिलाफ होगा। ’’

20 Apr, 20 06:36 PM

पालघर की घटना में शामिल ज्यादातर आरोपी भाजपा के सदस्य हैं: कांग्रेस

महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को दावा किया कि राज्य के पालघर जिले में पिछले दिनों तीन लोगों की भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किए गए ज्यादातर आरोपी भाजपा के सदस्य हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन सावंत ने यह भी दावा किया कि भाजपा इस मामले में ''सांप्रदायिक राजनीति'' कर रही है ताकि राजनीतिक फायदा उठा सके। उन्होंने ट्वीट किया, ''''घटना से संबंधित गांव दिवासी गढ़चिंचले पिछले 10 वर्षों से भाजपा का गढ़ माना जाता है। वहां का मौजूदा मुखिया भी भाजपा से है। घटना के लिए गिरफ्तार किए ज्यादतर लोग भाजपा से हैं।'' भाजपा की प्रदेश इकाई ने सावंत के आरोपों को खारिज किया है। उल्लेखनीय है कि पालघर की घटना 16 अप्रैल की रात हुई थी, जब भीड़ ने चोर होने के संदेह में तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी। मृतकों में जूना अखाड़ा के दो संत भी शामिल हैं।खबरों के अनुसार कुछ नाबालिगों सहित 100 से अधिक लोगों को पुलिस ने घटना में शामिल होने के आरोप में हिरासत में लिया है।

20 Apr, 20 06:12 PM

महाराष्ट्र में 36 घंटे में कोरोना के 835 नए मामले सामने आए : उद्धव

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कहा कि पिछले 36 घंटों में राज्य में कोविड-19 के 835 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के कुछ क्षेत्रों में सीमित औद्योगिक गतिविधियों के लिए अनुमति दी गई है, लेकिन इसे इस संकेत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए कि कोरोना वायरस का खतरा तनिक भी कम हो गया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में पिछले 36 घंटों में कोविड-19 के मामलों में 835 की वृद्धि हुई है। हम अर्थव्यवस्था को फिर से शुरू करने के लिए लॉकडाउन के कड़े मानदंडों को कुछ शिथिल कर रहे हैं। ठाकरे ने आगाह किया, ‘‘(लेकिन) किसी को यह नहीं समझना चाहिए कि कोरोना वायरस का खतरा खत्म हो गया है।" उन्होंने कहा कि ऐसे इलाके जो कोरोना वायरस से ज्यादा प्रभावित नहीं हैं, वहां चुनिंदा औद्योगिक गतिविधियां शुरू की जा रही हैं।

20 Apr, 20 06:11 PM

उप्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 76 नये मामले सामने आये, कुल मामले बढ़कर 1176 हुए

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 76 नए मामले सोमवार को सामने आए। अब राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या 1176 हो गई। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 1176 हो गई है। अब तक 129 लोग उपचारित होकर घर जा चुके हैं। राज्य में अभी भी संक्रमित मामलों की संख्या 1030 है। उन्होंने बताया कि राज्य में इस संक्रमण की वजह से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है । सबसे ज्यादा 6 मौतें आगरा में हुई हैं। मेरठ में तीन, मुरादाबाद में दो तथा बस्ती, वाराणसी, बुलंदशहर कानपुर, लखनऊ और फिरोजाबाद में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। प्रसाद ने बताया संक्रमित लोगों में 19.39 प्रतिशत मरीज 20 साल से कम उम्र के हैं। 48. 04 प्रतिशत मरीज 21 से 40 साल की उम्र में हैं। 24.06 मरीज 41 से 60 साल की उम्र में और 8.50 प्रतिशत मरीज 60 साल की ऊपर की उम्र के हैं।

20 Apr, 20 05:47 PM

नीतीश ने योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त करते हुये उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि प्रकट की। मुख्यमंत्री कुमार ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

20 Apr, 20 05:45 PM

केरल सरकार ने लॉकडाउन से राहत नियमों में किया सुधार, नहीं चलेंगी बसें

केरल सरकार द्वारा कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन के नियमों में राहत देने के फैसले पर केंद्र सरकार द्वारा भारी आपत्ति जताने के बाद राज्य सरकार ने इनमें कुछ सुधार किए हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार ने सोमवार को निर्णय लिया कि शहरों में बस परिवहन, रेस्तरां खुलने और दोपहिया वाहनों पर सवारी करने पर रोक बरकरार रखी जाएगी। सूत्रों ने बताया कि यह फैसला सोमवार सुबह राज्य के मुख्य सचिव टॉम जोस के साथ बैठक में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने लिया। सूत्रों के अनुसार प्रतिबंधों के बारे में औपचारिक आदेश आज ही जारी किया जिसके अनुसार बस परिवहन की अनुमति नहीं दी जाएगी, रेस्तरां बंद रहेंगे और सैलून भी बंद रहेंगी। केवल पार्सल सेवा की अनुमति दी जाएगी।

20 Apr, 20 05:41 PM

ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी सील की गई

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित चेरी काउंटी सोसायटी को सोमवार दोपहर से तीन मई तक के लिए सील कर दिया गया है। उप जिलाधिकारी (दादरी) राजीव राय ने बताया कि उक्त सोसायटी में रहने वाला एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। उसके बाद सोसाइटी को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सोसायटी संक्रमणमुक्त करने आदि का कार्य किया जा रहा है तथा कोविड-19 की निगरानी टीम इस मरीज के संपर्क में आये लोगों का पता लगा रही है।

20 Apr, 20 05:31 PM

दुकानदारों को दुकानें बंद रखने के लिए पहले भी कई चेतावनी दी गई थी, लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी दुकानें खोलीं।जब हमने उन्हें बंद करने के लिए कहा तो उन्होंने विरोध किया। किसी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया, परन्तु इनको चेतावनी दी गई है:मनोज कुमार, एसएचओ थाना फिरोजपुर सिटी।

20 Apr, 20 05:20 PM

असम सरकार ने देशभर में फंसे राज्य के 86 हजार लोगों को दो-दो हजार रुपये की मदद पहुंचाई

असम सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे राज्य के करीब 86 हजार लोगों के खातों में सोमावार को दो-दो हजार रुपये की मदद पहुंचाई गई। असम के वित्तमंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल द्वारा रविवार को हालात की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक में राज्य से बाहर फंसे लोगों को आर्थिक मदद देने का फैसला किया गया। सरमा ने कहा, ‘‘ बाहर फंसे असम के जरूरतमंद लोगों को वित्तीय मदद पहुंचाने की यह पहली किस्त है। दूसरी किस्त लॉकडाउन खत्म होने से पहले पहुंचाई जाएगी।’’ सरमा ने बताया कि पहले चरण में 99,758 लोगों को मदद के लिए योग्य पाया गया। उन्होंने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी आधारित प्रणाली के जरिये 4,29,851 लोगों ने राज्य सरकार से संपर्क किया था।

20 Apr, 20 05:20 PM

भारतीय कारोबारी ने अपनी कविता से “इस्लामी भावनाएं आहत” होने पर मांगी माफी

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक भारतीय कारोबारी ने अपनी कविता के जरिये “गैरइरादतन धार्मिक भावनाएं आहत” करने पर माफी मांगी है। मीडिया में आई खबर के मुताबिक इसमें एक मुस्लिम धार्मिक समूह का संकेत था। ‘द गल्फ न्यूज’ की खबर में कहा गया कि शारजाह स्थित एरीज ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष एवं सीईओ सोहन रॉय ने शनिवार को एक फेसबुक लाइव वीडियो में “इस्लामी भावनाएं आहत” करने वाली अपनी पोस्ट के लिये माफी मांगी। अपनी मातृ भाषा मलयालम में “विद्दी जनमन” (मूर्ख का जीवन) शीर्षक वाली कविता में रॉय ने कहा कि धर्म ने लोगों को अंधा बना दिया है क्योंकि वे ईश्वर के नाम पर कोरोना वायरस पाबंदियों की अनदेखी कर रहे हैं। लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं मिलने के बाद रॉय ने अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट से ये कविता हटा दी। इंटरनेट पर पोस्ट किये जाने के कुछ ही दिनों के अंदर यह कविता वायरल हो गई। कविता में यद्यपि किसी समुदाय का नाम नहीं लिया गया है लेकिन वीडियो में पृष्ठभूमि में नजर आ रही तस्वीरों में एक उपदेशक आंखों पर पट्टी बांधे कुर्ता-पैजामा पहने और टोपी लगाए नमाजियों का नेतृत्व करते देखा सकता है।

20 Apr, 20 05:19 PM

असम सरकार ने देशभर में फंसे राज्य के 86 हजार लोगों को दो-दो हजार रुपये की मदद पहुंचाई

असम सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे राज्य के करीब 86 हजार लोगों के खातों में सोमावार को दो-दो हजार रुपये की मदद पहुंचाई गई। असम के वित्तमंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल द्वारा रविवार को हालात की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक में राज्य से बाहर फंसे लोगों को आर्थिक मदद देने का फैसला किया गया। सरमा ने कहा, ‘‘ बाहर फंसे असम के जरूरतमंद लोगों को वित्तीय मदद पहुंचाने की यह पहली किस्त है। दूसरी किस्त लॉकडाउन खत्म होने से पहले पहुंचाई जाएगी।’’ सरमा ने बताया कि पहले चरण में 99,758 लोगों को मदद के लिए योग्य पाया गया। उन्होंने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी आधारित प्रणाली के जरिये 4,29,851 लोगों ने राज्य सरकार से संपर्क किया था।

20 Apr, 20 05:19 PM

दसाल्ट-रिलायंस कंपनी ने कामकाज शुरू किया

दसाल्ट रिलायंस एयरोस्पेस लि. (डीआरएएल) ने सोमवार को अपना कामकाज शुरू कर दिया। कंपनी का कारखाना महाराष्ट्र के नागपुर में मिहान सेज में है। सरकार के कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये ‘लॉकडाउन’ (बंद) के दूसरे चरण में कुछ औद्योगिकी क्षेत्रों पर से पाबंदी हटाने के बाद कंपनी ने कामकाज शुरू किया है। डीआरएएल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उसने मौजूदा परिस्थिति में सुरक्षित कार्य माहौल को लेकर कदम उठाया है। बयान के अनुसार पहले चरण में डीआरएएल अपनी क्षमता का 25 से 30 प्रतिशत पर परिचालन करेगी और जिला प्रशासन तथा मिहान प्राधिकरणों के साथ विचार कर धीरे-धीरे परिचालन आगे बढ़ाएगी। कंपनी की विनिर्माण इकाई नागपुर अंतरराट्रीय हवाईअड्डे के पास धीरूभाई अंबानी टेक्नोलॉजी पार्क में है। इसमें फाल्कन बिजनेस जेट और राफेल लड़ाकू विमान के कल-पुर्जे बनते हैं और उसकी आपूर्ति यहां से की जाती है।

20 Apr, 20 05:18 PM

टाटा मोटर्स की वैश्विक थोक बिक्री जनवरी-मार्च में 35 प्रतिशत गिरी

टाटा मोटर्स की जगुआर लैंड रोवर समेत कुल वैश्विक थोक बिक्री जनवरी-मार्च में सालाना आधार पर 35 प्रतिशत कम रही। इस दौरान कंपनी ने वैश्विक बाजार में कुल 2,31,929 वाहनों की थोक बिक्री की। कंपनी ने बयान में कहा कि समीक्षावधि में कंपनी ने जगुआर लैंड रोवर की 1,26,979 इकाई की वैश्विक थोक बिक्री की। इसमें 32,940 जगुआर और 94,039 लैंड रोवर की बिक्री शामिल है। समीक्षावधि में कंपनी ने वाणिज्यिक वाहन श्रेणी में 72,608 वाहनों की वैश्विक थोक बिक्री की। यह पिछले साल के मुकाबले 49 प्रतिशत कम है।

20 Apr, 20 05:18 PM

ओडिशा के सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों ने कामकाज शुरू किया

कोरोना वायरस की महामारी की वजह से लागू पाबंदी के करीब एक महीने बाद ओडिशा के सरकारी कार्यालयों में वरिष्ठ अधिकारियों ने कामकाज संभाला। अधिकारी ने बताया कि राज्य सचिवालय ‘‘लोक सेवा भवन’’ सहित सभी कार्यालयों में नियुक्त प्रथम श्रेणी के अधिकारियों ने कार्यालय में आकर काम शुरू कर दिया है जबकि अधीनस्थ कर्मचारी रोस्टर के आधार पर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि रोस्टर प्रणाली के तहत विभिन्न विभागों के 33 प्रतिशत कनिष्ठ कर्मचारी रोस्टर के मुताबिक बारी-बारी से काम करेंगे। इस बीच ओडिशा सरकार ने राज्य के कुछ हिस्सों में लॉकडाउन के तहत लागू पाबंदियों में छूट दी है लेकिन भुवनेश्वर, कटक और उन इलाकों में जहां कोविड-19 के मामले आए हैं वहां पर पहले की तरह पाबंदी लागू रहेगी। उल्लेखनीय है कि ओडिशा के 30 जिलों में से 10 जिलों में कोविड-19 के मामले सामने आए हैं।

20 Apr, 20 04:55 PM

केंद्र ने लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील देने के केरल के फैसले पर आपत्ति जताई

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केरल के शहरों में रेस्तरां खोलने, बस यात्रा की अनुमति देने और शहरी इलाकों में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम (एमएसएमई) उद्योगों को खोलने के वहां की सरकार के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है और कहा है कि यह लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों को शिथिल बनाने के बराबर है। हालांकि राज्य की पिनराई विजयन नीत वाम सरकार ने कहा कि कुछ "गलतफहमी" है, जिसके कारण केंद्र ने लॉकडाउन दिशानिर्देशों को हल्का करने पर आपत्ति जताई है। केरल सरकार को लिखे एक पत्र में गृह मंत्रालय ने कहा कि राज्य सरकार ने 17 अप्रैल को लॉकडाउन कदमों के संबंध में संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए, जिसमें 15 अप्रैल को केंद्र के द्वारा जारी समेकित संशोधित दिशानिर्देशों में निषिद्ध गतिविधियों को खोलने की अनुमति दी गयी है। केरल सरकार ने जिन अतिरिक्त गतिविधियों को अनुमति दी है उनमें स्थानीय कार्यशालाओं, हज्जाम की दुकानों, रेस्तरां, पुस्तक भंडार, नगर निकाय के तहत आने वाले एमएसएमएई का खुलना, शहरों एवं कस्बों में थोड़ी दूरी की बस यात्रा (60 किलोमीटर तक), चार पहिया वाहन की पिछली सीट पर दो यात्रियों और स्कूटर पर पिछली सीट पर बैठकर यात्रा करना शामिल है।

20 Apr, 20 04:54 PM

डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे गिरकर बंद हुआ

भारतीय रुपया सोमवार को कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे गिरकर 76.53 के भाव पर बंद हुआ। अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डालर की मजबूती और कोराना वायरस संक्रमितों की देश में संख्या बढ़ने के बीच रुपया कमजोर हुआ। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि डॉलर में तेजी के चलते स्थानीय मु्द्रा दबाव में रही। इसके अलावा निवेशकों में घरेलू और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर चिंता बनी हुई है। अंतरबैंक विदेश मु्द्रा बाजार में रुपया मजबूती के साथ 76.43 पर खुला, लेकिन जल्द ही उसके अपनी बढ़त गवां दी और अंत में 76.53 के भाव पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 14 पैसे की गिरावट दर्शाता है।

20 Apr, 20 04:54 PM

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 96 हुई

बिहार के मुंगेर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नये मामले सामने आने के साथ ही बिहार में कोविड-19 से संक्रमित मामले अब बढ़कर 96 हो गये हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने रविवार देर रात एक ट्वीट में कहा कि मुंगेर जिले के जामालपुर निवासी तीन व्यक्तियों (30, 36 एवं 52 साल) के नमूने की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि ये तीनों पूर्व में कोरोना वायरस संक्रमित एक व्यक्ति के संपर्क के आये थे। गौरतलब है कि पटना एम्स में कोरोना वायरस संक्रमित मुंगेर जिला निवासी एक मरीज की गत 21 मार्च को तथा वैशाली जिला निवासी एक मरीज की शुक्रवार को मौत हो गयी थी। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक सिवान में सबसे अधिक 29 मामले, मुंगेर में 20, नालंदा में 11, बेगुसराय 9, पटना में 7, गया में 5, बक्सर में 4, गोपालगंज एवं नवादा में तीन—तीन तथा सारण, लखीसराय, भागलपुर, वैशाली एवं भोजपुर में एक—एक मामले सामने आए हैं।

20 Apr, 20 04:53 PM

अभी गोवा को ग्रीन जोन घोषित करना जल्दबाजी : विश्वजीत राणे

गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने रविवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का फिलहाल कोई मामला नहीं है लेकिन इसे ‘‘ग्रीन जोन’’ घोषित करना बहुत जल्दबाजी होगा। राज्य सरकार ने रविवार को कहा था कि सभी सात संक्रमित मरीजों को उपचार के बाद ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने कहा, “हमारे राज्य को ग्रीन जोन घोषित करना जल्दबाजी होगा। यह समय जांच प्रक्रिया तेज करने का है। साथ ही इस समय प्रवासी मजदूरों और औद्योगिक कर्मियों में औचक जांच की प्रक्रिया शुरु की जानी चाहिए।” राणे ने कहा कि जांच के दायरे को व्यापक बनाने के लिए राज्य की सीमाओं, हवाई अड्डे, बंदरगाह आदि पर स्मार्ट कियोस्क स्थापित किए जाएंगे।

20 Apr, 20 04:39 PM

लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा पर काबू पाने के उपायों पर अमल हो: अदालत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने केन्द्र और दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा पर अंकुश पाने और महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के उपायों पर उच्चस्तरीय बैठक करे। न्यायमूर्ति जे आर मिड्ढा और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की पीठ ने केन्द्र और दिल्ली सरकार को निर्देश दिया कि वे इस संबंध में तीन दिन के भीतर निर्णय लें और घरेलू हिंसा पीड़ितों को संरक्षण देने के लिये आवश्यक कदमों पर तत्काल अमल किया जाये। अदालत ने 18 अप्रैल को एक गैर सरकारी संगठन की याचिका पर यह आदेश दिया। यह आदेश रविवार की रात अदालत की वेबसाइट पर अपलोड किया गया। इस याचिका में कोरोना वायरस महामारी के दौरान देश में लागू लॉकडाउन के बीच हो रही घरेलू हिंसा और बाल उत्पीड़न की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये तत्काल कदम उठाने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था। अदालत ने इस याचिका पर 18 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की थी।

20 Apr, 20 04:39 PM

कोरोना वायरस: यूएई भारत में फंसे अपने नागरिकों की वापसी के लिए विशेष उड़ान सेवा चलायेगा

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) भारत में फंसे अपने नागरिकों की स्वदेश वापसी के लिए विशेष उड़ानें परिचालित करेगा। भारत में कोरोना वायरस के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन (बंद) लागू किया गया है। इसके चलते घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमानन सेवाओं पर तीन मई तक रोक है। खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार शारजाह की एयर अरबिया मुंबई, दिल्ली, कोच्चि और हैदराबाद से इन उड़ानों का परिचालन करेगी। खबर के मुताबिक दिल्ली और मुंबई से यह विशेष उड़ानें सोमवार को जबकि कोच्चि और हैदराबाद से मंगलवार को चलेंगी। एयर अरबिया ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा, ‘‘ एयर अरबिया देश के नागरिकों की स्वदेश वापसी के लिए प्रतिबद्ध है। इस मामले में वह यूएई के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है। कंपनी ने इससे पहले अप्रैल में विभिन्न स्थानों से स्वदेश- वापसी और मालवाहक उड़ाने चलाने की घोषणा की थी।

20 Apr, 20 04:37 PM

सिंगापुर में रिकॉर्ड 1,426 नये मामले सामने आए, अधिकतर संक्रमित विदेशी कामगार

सिंगापुर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 1,426 नये मामले सामने आए जिनमें से 1,410 मामले डॉरमेट्री में रहने वाले भारतीय सहित विदेशी कामगारों के हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि नये मामलों के आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,104 हो गई है। मंत्रालय ने जारी बयान में कहा, ‘‘हम मामलों की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर रहे हैं और रात को इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।’’ कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए विदेशी कामगारों के 18 डॉरमेट्री को पृथक क्षेत्र घोषित किया गया है। रविवार तक पुनग्गोल स्थित एस11 डॉरमेट्री कोविड-19 संक्रमितों के बड़े केंद्र के रूप में उभरा जहां से अब तक 1,508 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। दूसरा बड़ा केंद्र सुंगेई टेनगाह लॉज है जहां पर 521 मामले सामने आए हैं। इस बीच, सिंगापुर प्रशासन ने निर्माण क्षेत्र में कार्यरत सभी विदेशी कामगारों को एहतियातन चार मई तक घर पर ही रहने के आदेश दिए हैं।

20 Apr, 20 04:35 PM

कोरोना : नागपुर में छह और मामले सामने आने से कुल संख्या 79 हुयी

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में सोमवार को कोविड-19 के छह नए मामले सामने आने से मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 79 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जिला सूचना कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि जिन छह लोगों के इस बीमारी से संक्रमित होने का पता लगा है, वे कोरोना वायरस के मरीजों के संपर्क में आए थे।

20 Apr, 20 04:34 PM

बैंक रिण धोखाधड़ी: ईडी ने 175 करोड़ रुपये की 100 से अधिक संपत्तियां कुर्क की

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक कथित बैंक धोखाधड़ी के मामले में पश्चिम बंगाल स्थित कंपनी की 175 करोड़ रुपये मूल्य से अधिक की 124 अचल संपत्तियों को कुर्क किया है। एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी। ईडी ने कहा है कि उसने मनी लांड्रिंग रोधी कानून (पीएमएलए) के तहत प्रकाश वाणिज्य प्राइवेट लिमिटेड, उसके निदेशक मनोज कुमार जैन तथा अन्य की संपत्तियों की कुर्की का अस्थायी आदेश जारी किया है। यह आदेश इन लोगों द्वारा कथित तौर पर सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के साथ 234 करोड़ रुपये की कर्ज धोखाधड़ी मामले में जारी किया गया है। ईडी द्वारा यहां जारी बयान के मुताबिक जिन 124 अचल संपत्तियों की कुर्की की गई उनमें से 11 संपत्तियां छत्तीसगढ़ में, 10 पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और तीन जलपाईगुड़ी में हैं। इन संपत्तियों का कुल मूल्य 175.29 करोड़ रुपये है। संघीय एजेंसी ने कहा है कि उसने केन्द्रीय जांच ब्यूरो की प्राथमिक सूचना रिपोर्ट के आधार पर कंपनी की पीएमएलए के आरोप में भी जांच की ।

20 Apr, 20 04:33 PM

लद्दाख के सांसद ने राशन वितरण में केंद्र से मांगी मदद

लद्दाख के सांसद जामयांग त्सेरिंग नामग्याल ने कोरोना वायरस के कारण लागू राष्ट्रीय लॉकडाउन के दौरान केंद्र शासित प्रदेश में गरीबों में उचित ढंग से पर्याप्त मात्रा में राशन के वितरण के लिए केंद्र से मदद मांगी है। लद्दाख के उपराज्यपाल आर के माथुर और केंद्रीय गृह मंत्रालय को लिखे एक पत्र में नामग्याल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोगों की विभिन्न समस्याओं पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उन्हें भारत और विदेशों के विभिन्न हिस्सों में अटके लद्दाख के लोगों, छात्रों, तीर्थयात्रियों और श्रमिकों को वहां से निकालने के लिए बहुत सारे संदेश और कॉल आ रहे हैं। नामग्याल ने अपने पत्र में कहा कि लोग बहुत गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता देने की मांग कर रहे हैं ताकि वे अपने आवास के किराए, बिजली के बिल, स्कूल की फीस और अन्य खर्चों का भुगतान कर सकें।

20 Apr, 20 04:33 PM

स्पेन में वायरस से रोजाना होने वाली मौतों का आंकड़ा 400 के नीचे आया

स्पेन में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से कुल 399 लोगों की मौत हुई जबकि इससे एक दिन पहले मरने वालों की संख्या 410 थी। सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी। ताजा आंकड़े यह भी दिखाते हैं कि स्पेन में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों की संख्या करीब 200,210 तक हो गई है। अमेरिका और इटली के बाद कोविड-19 से सबसे ज्यादा मौत के मामले में स्पेन दुनिया में तीसरे नंबर पर है।

20 Apr, 20 04:32 PM

इरोड में 20 साल के युवक की बुखार से मौत, प्रदर्शन

तमिलनाडु के इरोड में 20 साल के एक युवक की यहां सरकारी अस्पताल में मौत हो गयी और इस घटना के बाद युवक के गांव के लोगों ने प्रदर्शन किया क्योंकि उनका कहना था कि युवक की मौत संभवत: कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुयी है । पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मरने वाला युवक नामबियूर गांव का रहने वाला था और उसे तेज बुखार के कारण कुछ समय पहले पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया था । उन्होंने बताया कि रविवार की रात युवक की मौत हो गयी । उन्होंने बताया कि उसमें कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुयी है और उसका शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है । उन्होंने बताया कि युवक की अंत्येष्टि की सारी व्यवस्था उसके गांव में कर ली गयी थी लेकिन गांव के लोगों ने इसका विरोध किया और कहा कि उसकी मौत संभवत: कोरोना वायरस से हुयी है । उन लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि वह इस शव की अंत्येष्टि नहीं होने देंगे।

20 Apr, 20 04:30 PM

केंद्र के कार्यालयों में उपस्थिति मामूली रूप से बढ़ी

केंद्र सरकार के कार्यालयों में उप सचिव और उससे ऊपर के दर्जे के कुछ अधिकारियों के करीब एक महीने बाद सोमवार को काम पर लौटने से उपस्थिति मामूली रूप से बढ़ी। इनमें से अधिकतर अधिकारियों को कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण घरों से काम करने को कहा गया था। अधिकारियों ने बताया कि अधिकतर अधिकारियों और सहायक कर्मियों का मेट्रो, बस और टैक्सी सेवाओं जैसे परिवहन के सार्वजनिक साधन बंद होने के कारण दफ्तर पहुंचना मुश्किल था, इसलिए जिनके पास अपने वाहन हैं, उन्होंने सरकारी परिसरों में काम आरंभ किया है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के कार्यालयों में उप सचिव से लेकर सचिव स्तर के अधिकारियों और सहायक कर्मियों की उपस्थिति में मामूली बढ़ोतरी देखी गई।

20 Apr, 20 04:30 PM

सम्भल में कोराना योद्धा डाक्टरों और पराचिकित्सक स्टाफ को गेस्ट हाउस से निकाला, मामला दर्ज

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जिले के मधुवन गेस्ट हाउस में रह रहे मेडिकल स्टाफ को गेस्ट हाउस के मालिक ने बाहर निकाल दिया। कोराना संक्रमण के चलते ड्यूटी पर लगाए गए डाक्टरों को गेस्ट हाउस से निकालने पर उसके मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है । डॉ तनवीर ने बताया कि हम नौ लोग जिनमें तीन डॉक्टर एवं बाकी छह फार्मेसिस्ट व परा चिकित्सक स्टाफ है जो कि कोराना महामारी को रोकने के लिए सम्भल के अलग-अलग जगह जांच आदि व अस्पतालों में कार्य कर रहे हैं। संक्रमण से बचाव के लिए हमें शासन की तरफ से घर ना भेजने के चलते सम्भल के मधुवन गेस्ट हाउस में ठहरने की व्यवस्था कराई गई लेकिन रविवार को जब हम सुबह 10 बजे ड्यूटी से वापस आए तो गेस्ट हाउस मालिक ने हमसे कमरे खाली करने को कहा और हमारा सामान बाहर फिंकवाने की धमकी दी। हमने उक्त मामले की तहरीर कोतवाली सम्भल में दी है।

20 Apr, 20 04:29 PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता का एम्स में निधन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद बिष्ट का सोमवार को दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया। एम्स के प्रवक्ता ने उनके निधन की पुष्टि करते हुये बताया कि 87 वर्षीय बिष्ट यकृत की बीमारी से पीड़ित थे। उन्हें उत्तराखंड में ऋषिकेश स्थित एम्स से 13 मार्च को एम्स दिल्ली के गेस्ट्रो विभाग में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के पिता को आहार नली में रुकावट संबंधी गंभीर परेशानी थी। तबियत में संतोषजनक सुधार नहीं होने पर उन्हें एक अप्रैल से वेंटिलेटर पर रखा गया था। कुछ दिन पहले किडनी सहित शरीर के अन्य अंगों के काम करना बंद करने के बाद से ही उनकी हालत नाजुक बनी हुयी थी। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के पिता ने सोमवार सुबह लगभग पौने ग्यारह बजे अंतिम सांस ली।

20 Apr, 20 04:29 PM

ईरान ने लॉकडाउन हटाना शुरू किया

ईरान ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के काबू कर लेने का दावा करते हुए सोमवार को परिवहन के लिए राजमार्ग और मुख्य दुकानें खोल दी। गौरतलब है कि ईरान विश्व में कोरोना वायरस से सभसे अधिक प्रभावित देशों में से एक है। तेहरान के ऐतिहासिक ग्रैंड बाजार की दुकानों से ले कर आलीशान मॉलों को खोल दिया गया। वैसे सरकार ने इन्हें बंद करने का समय शाम छह बजे सीमित कर दिया है। फिलहाल रेस्तरां, जिम और कई अन्य स्थान बंद हैं। टैक्सी ड्राइवर प्लास्टिक के पर्दे ग्राहकों की सीट से अपनी सीट अलग कर और मास्क पहनकर गाड़ियां चला रहे हैं। प्रशासन ने लॉकडाउन में प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था का हवाला देते हुए अपने इस कदम की हिमायत की है।

20 Apr, 20 04:25 PM

कुछ हॉटस्पॉट्स में कोरोना की स्थिति बिगड़ रही है या बिगड़ती जा रही है। इन प्रभावी जगहों की स्थिति का ऑन द स्पॉट आंकलन करने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत गृह मंत्रालय ने 6 इंटर मिनीस्टीरियल सेंट्रल टीमों का गठन किया है: गृह मंत्रालय प्रवक्ता पुण्य सलिला श्रीवास्तव

20 Apr, 20 03:56 PM

चाईबासा में हाथी झुंड से बिछड़कर शहर में पहुंचा, आम लोग दहशत में

झारखंड के चाईबासा जिले में सोमवार तड़के एक हाथी अपने झुंड से बिछड़कर भटकते हुए शहर में पहुंच गया जिससे लोग भारी दहशत में आ गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज तड़के एक जंगली हाथी अपने झुंड से बिछड़कर शहर में घुस गया जिसे देखकर लोग दहशत में आ गये और इधर-उधर भागने लगे। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और उसने लोगों को शांत कराकर घरों के भीतर जाने को कहा तथा मामले की जानकारी वन विभाग को दी। वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं तथा हाथी को जंगल में वापस उसके झुंड के पास भेजने की कोशिश की जा रही है लेकिन अभी इसमें सफलता नहीं मिली है। इस बीच चाईबासा शहर में लोग दहशत में हैं और हाथी के जंगल में वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

20 Apr, 20 03:52 PM

कोरोना पर काबू पाए जाने के बाद उड़ानों पर प्रतिबंध हटा लिया जाएगा : सरकार

कुछ विमानन कंपनियों द्वारा बुकिंग शुरू किए जाने की खबरों के बीच नागरिक विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कहा कि जब सरकार को विश्वास हो जाएगा कि कोरोना वायरस का प्रसार नियंत्रित हो गया है और भारतीयों को इससे कोई खतरा नहीं है तब घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबंध हटा लिए जाएंगे। पुरी ने कई ट्वीट कर यह भी कहा कि विमानन कपंनियों को रविवार को निर्देश जारी कर उन्हें बुकिंग शुरू करने से रोक दिया गया क्योंकि उन्होंने इस संबंध में सरकार की सलाह पर ध्यान नहीं दिया था। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं एक बार फिर कहना चाहता हूं कि कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई के परिणामस्वरूप उड़ानों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं और इसे उस समय हटा लिया जाएगा जब हम आश्वस्त हो जाएंगे कि वायरस का प्रसार नियंत्रित हो गया है और इससे हमारे देश तथा लोगों को कोई जोखिम नहीं है। " पुरी ने कहा, "चूंकि कुछ विमानन कंपनियों ने हमारी सलाह पर ध्यान नहीं दिया और बुकिंग शुरू कर दी तथा यात्रियों से पैसे लेने लगे, तब 19 अप्रैल को उन्हें निर्देश जारी कर ऐसा करने से रोका गया। उन्हें यह भी सूचित किया गया था कि बुकिंग शुरू करने के लिए उन्हें पर्याप्त नोटिस और समय दिया जाएगा। ’’

20 Apr, 20 03:51 PM

नागौर में नवजात बच्ची भी कोरोना वायरस संक्रमित

राजस्थान के नागौर जिले में शनिवार को जन्मी एक बच्ची भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है। नागौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप ने कहा कि शनिवार को जन्मी बच्ची कोरोना वायरस संक्रमित है। उसके माता—पिता और परिवार के अन्य सदस्यों को भी संक्रमण है। गर्भवती महिला को बासनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया था। वहां के प्रभारी डॉ शाहदाब अली ने बताया कि नवजात बच्ची का पूरा परिवार कोरोना वायरस संक्रमित है। नवजात बच्ची के नमूने की जांच की रिपोर्ट कल आई थी जिसमें उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। उल्लेखनीय है कि नागौर में अब तक 59 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं और नागौर निवासी 62 वर्षीय एक व्यक्ति जिसे शनिवार को सवाईमानसिंह चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था, उसकी रविवार रात को मौत हो गई। वह उच्च रक्तचाप बीमारी से पीड़ित था।

20 Apr, 20 03:51 PM

गोवा ने उद्योगों को लॉकडाउन से छूट देने की शुरुआत की

गोवा सरकार ने सोमवार को कुछ उद्योगों को लॉकडाउन के नियमों से छूट देने की शुरुआत की। वहीं गोवा चैम्बर ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्रीज (जीसीसीआई)ने कहा कि अधिकतर इकाइयां काम शुरू करने की मंजूरी के लिए गोवा औद्योगिक विकास निगम (जीआईडीसी) को आवेदन देंगी। इससे पहले मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के दूसरे चरण में औद्योगिक इकाइयों को काम शुरू करने की अनुमति देने के लिए जीआईडीसी को नोडल एजेंसी के रूप में नामित किया। जीसीसीआई अध्यक्ष मनोज काकुलो ने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ से कहा, ‘‘ औद्योगिक कामकाज शुरू होने संबंधी तस्वीर एक-दो दिन में स्पष्ट हो जाएगी। हालांकि, हमारा मानना है कि अधिकतर इकाइयों में काम दोबारा शुरू हो जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि शुरुआत में कुछ क्षेत्रों के लिए कच्चा माल, परिवहन और श्रमिक चिंता का विषय है।

20 Apr, 20 03:47 PM

कोविड-19: स्वीडन में फंसे छात्रों की मदद के लिए आईआईटी बंबई ने पूर्व छात्रों से मांगा सहयोग

आईआईटी बंबई ने विदेशों में रह रहे अपने पूर्वछात्रों से कोविड-19 के कारण अन्य देशों में फंसे छात्रों और पूर्वछात्रों की मदद के लिए सहयोग करने के लिए कहा है। आईआईटी के कई छात्र ‘सेमेस्टर एक्सचेंज’, ‘इंटर्नशिप’ और अल्पकालिक प्रोजेक्ट के लिए विदेशों में गए थे। वे कोरोना वायरस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के चलते दूसरे देशों में फंसे हैं। आईआईटी बंबई के निदेशक सुभाशीष चौधरी ने संस्थान के पूर्व छात्रों के संघ को एक ईमेल में लिखा, ‘‘आईआईटी बंबई, आईआईटी मद्रास, आईआईटी दिल्ली और आईआईटी रुड़की के छह छात्र ‘सेमेस्टर एक्चेंज’ कार्यक्रम के लिए अभी स्वीडन में हैं। अब वे अंतरराष्ट्रीय लॉकडाउन के कारण वापस नहीं आ सकते हैं। उनके पास रहने की जगह और पैसे भी नहीं हैं। हम पूर्व छात्रों से अनुरोध कर रहे हैं कि स्वीडन में रह रहे आईआईटी के छात्र इन छात्रों की मदद करे।” सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में चौधरी ने विदेशों में फंसे आईआईटी के अन्य छात्रों को भी आवश्यकता पड़ने पर पूर्व छात्रों से संपर्क करने की अपील की।

20 Apr, 20 03:32 PM

एम्स डाक्टर मामला : दिल्ली के मंत्री ने हर्षवर्धन से कार्रवाई का आग्रह किया

दिल्ली के अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से आग्रह किया कि वह जाति और लिंग के आधार पर एम्स की एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर के कथित उत्पीड़न के मामले में कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। महिला डॉक्टर के एक सहयोगी के हवाले से आयी खबर के अनुसार उन्होंने शुक्रवार को आत्महत्या का प्रयास किया था। मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति उत्पीड़न के मामलों का लगातार बढ़ना जारी है। न कांग्रेस के राज में कुछ बदला, न भाजपा सरकार में। दोनों में कोई अंतर नहीं है। आख़िर इन मामलों को क्यों गंभीरता से नहीं लिया जाता? ’’ डॉक्टर के कथित उत्पीड़न की एक खबर को टैग करते हुए, गौतम ने प्रधानमंत्री कार्यालय और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मामले में सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया। एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने भी हर्षवर्धन को पत्र लिखकर इस संबंध में प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप लगाया था। एसोसिएशन ने इसे जाति और लिंग आधारित भेदभाव का एक गंभीर मामला करार देते हुए दावा किया कि रेजिडेंट डॉक्टर ने एम्स प्रशासन से बार-बार अपील की, लेकिन उन लोगों की निष्क्रियता ने डॉक्टर को "कठोर कदम उठाने" के लिए बाध्य कर दिया। इसमें कहा गया है कि महिला डॉक्टर ने महिला शिकायत प्रकोष्ठ, एम्स के एससी / एसटी कल्याण प्रकोष्ठ, और अनुसूचित जाति एवं जनजाति राष्ट्रीय आयोगों को भी लिखा, लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई।

20 Apr, 20 03:28 PM

बीएमडब्ल्यू इंडिया के सीईओ रुद्रतेज सिंह का हृदयाघात से निधन

कार कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रुद्रतेज सिंह का सोमवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। जर्मनी की कंपनी बीएमडब्ल्यू ने सिंह को एक अगस्त 2019 को भारत में अपने काम की कमान सौंपी थी । सिंह को उनके नजदीकी लोग प्यार से ‘रूडी’ नाम से बुलाते थे। बीएमडब्ल्यू इंडिया के प्रमुख के पद पर नियुक्त वह पहले भारतीय थे। बीएमडब्ल्यू में आने से पहले सिंह रॉयल एनफील्ड के समूह अध्यक्ष थे। उससे पहले एफएमसीजी कंपनी यूनीलीवर के लिए भारत में विभिन्न पदों पर 16 साल काम किया था।

20 Apr, 20 03:11 PM

गुजरात में कोविड-19 के 108 नए मामले, राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,851

20 Apr, 20 03:09 PM

हृदय गति रुक जाने से सेना के जवान की मौत

जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के उरी इलाके में एक सैन्य इकाई में हृदय गति रुक जाने के कारण एक जवान की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि 6 पैरा के जवान कपिल देव की रविवार को हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई। वह हरियाणा के रहने वाले थे।

20 Apr, 20 02:53 PM

कोविड-19: आंध्र प्रदेश में 75 नए मामले, कुल संक्रमित लोगों की संख्या 722 पहुंची

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 75 नए मामले सामने आ चुके हैं और तीन लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कुल मृतकों की संख्या राज्य में 20 तक पहुंच गई है। वहीं 722 लोग संक्रमित हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मृतकों में अनंतपुरामु के एक पुलिस उप निरीक्षक भी हैं। वहीं श्रीकलाहस्ती में एक महिला उप निरीक्षक और सात अन्य सरकारी अधिकारी भी वायरस से संक्रमित हो गए हैं। राज्य में अब तक एक दिन में संक्रमण (75) के इतना ज्यादा मामले सामने नहीं आए थे।

20 Apr, 20 02:34 PM

पालघर पिटाई हत्या : गृह मंत्री ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से की बात

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पालघर में पीट-पीटकर तीन लोगों की हत्या के मामले में सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की। ठाकरे ने फोन पर बातचीत के दौरान गृह मंत्री को घटना की जानकारी दी और मामले में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में भी बताया। उल्लेखनीय है कि यह घटना 16 अप्रैल की रात हुई थी, जब भीड़ ने चोर होने के संदेह में तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी। मृतकों में जूना अखाड़ा के दो संत भी शामिल हैं। खबरों के अनुसार कुछ नाबालिगों सहित 100 से अधिक लोगों को पुलिस ने घटना में शामिल होने के आरोप में हिरासत में लिया है।

20 Apr, 20 02:33 PM

अमेरिकी डालर के समक्ष रुपया 14 पैसे गिरकर 76.53 रुपये प्रति डालर (अनंतिम) पर बंद हुआ

20 Apr, 20 02:27 PM

सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस पीड़ित की जानकारी साझा करने वालों को पुलिस ने चेताया

दक्षिण कन्नड़ जिले की पुलिस ने कहा कि जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों या पीड़ितों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला पुलिस अधीक्षक बी एम लक्ष्मी प्रसाद ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि नियम तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को यह जानकारी मिली है कि कोविड-19 से संक्रमित एक महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की जा रही है। पुलिस ने इस नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जानकारियां जुटाना शुरू किया है। रविवार को बंतवाल की 50 वर्षीय महिला की मौत वेनलॉक अस्पताल में हो गई। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से यह पहली मौत है।

20 Apr, 20 02:25 PM

अमेरिकी कच्चा तेल दो दशक से अधिक के निचले स्तर पर पहुंचा

कोरोना वायरस प्रकोप और भंडारण क्षमता के न होने के चलते अमेरिकी कच्चा तेल सोमवार को दो दशक से अधिक के अपने निचले स्तर 15 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया। एशियाई बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी मानक वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) 19 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 14.73 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया। हालांकि, बाद में इसमें कुछ सुधार हुआ और यहा 15.78 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 4.1 प्रतिशत गिरकर 26.93 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया, हालांकि बाद में इसमें थोड़ा सुधार हुआ और यह 28.11 डॉलर के भाव पर था। हाल के सप्ताहों में लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंधों के कारण दुनिया भर में कच्चे तेल की मांग घटी है।

20 Apr, 20 02:24 PM

उत्तरी नाइजीरिया में डाकुओं के हमले में 47 लोगों की मौत: पुलिस

उत्तरी नाइजीरिया के कात्सिना राज्य के कई गांवों में डाकुओं के समन्वित हमलों में 47 लोगों की मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता गाम्बो इसाह ने एक बयान में बताया कि मोटरसाइकिलों पर आए डाकुओं ने गांवों में ‘‘संगठित और एक साथ हमले’’ किए। उन्होंने बताया कि शनिवार को भोर से पहले किए गए हमलों में दुतसेनमा, दानमुसा और सफाना जिलों के गांवों को निशाना बनाया गया। नाइजीरिया के राष्ट्रपति मोहम्मदु बुहारी के प्रवक्ता ने एक बयान में इन हमलों की पुष्टि की और इसकी निंदा करते हुए बंदूकधारियों को ‘‘डाकू’’ बताया। इसाह ने बताया कि इलाके में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।

20 Apr, 20 02:22 PM

कोविड-19: पर्यटकों की भीड़ रोकने के लिए लाखों ट्यूलिप फूलों को कुचला गया

जापान के एक पार्क में लोगों की भीड़ जमा ना हो इसके लिए लाखों की संख्या में खिले हुए ट्यूलिप के फूलों को उखाड़ दिया गया। हर वर्ष ये फूल पूर्वी तोक्यो के सकुरा शहर के वार्षिक उत्सव के आकर्षण का केंद्र होते हैं लेकिन इस बार कोरोना वायरस महामारी के कारण इस समारोह को रद्द कर दिया गया है। हालांकि लोग फूलों को देखकर इकठ्ठा हो रहे हैं जिससे सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है। पार्क की निगरानी के लिए कार्यरत अधिकारी ताकाहीरो कोगो ने कहा, “ हम भी चाहते थे कि अधिक से अधिक लोग इन फूलों को देखें लेकिन इस समय मानव जीवन को खतरा है।यह बहुत मुश्किल फैसला है लेकिन हमें यह करना पड़ रहा है।”

20 Apr, 20 02:21 PM

कोविड-19 की इस चुनौतीपूर्ण घड़ी में भारत, मालदीव के साथ खड़ा रहेगा : मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार सुबह मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह से कोविड-19 के कारण द्वीप राष्ट्र में उत्पन्न स्वास्थ्य तथा आर्थिक चुनौतियों पर बातचीत की। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘भारत और मालदीव के बीच विशेष संबंध ने दोनों के शुत्र (कोविड-19) से एक साथ लड़ने के हमारे संकल्प को मजबूत किया है।’’ उन्होंने कहा कि भारत इस चुनौतीपूर्ण समय में अपने करीबी समुद्री पड़ोसी देश एवं दोस्त के साथ खड़ा है।

20 Apr, 20 02:19 PM

शोपियां में दो जैश के सहयोगी कार्यकर्ता गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले से सुरक्षा बलों ने सोमवार को जैश-ए-मोहम्मद के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस के नेतृत्व वाली सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने शोपियां जिले में वाहनों की चेकिंग के दौरान जैश के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों कार्यकर्ताओं की पहचान जहूर अहमद कोका और उजैर अहमद डार के रुप में हुई है। वे दोनों जिले के जैनपोरा इलाके के निवासी हैं। उनके पास से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ गैर-कानूनी गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

20 Apr, 20 02:18 PM

इजराइल के वैज्ञानिक को कोरोना परिवार के वायरसों के लिए वैक्सीन डिजाइन का पेटेंट मिला

तेल अवीव विश्वविद्यालय के एक इजराइली वैज्ञानिक को कोरोना परिवार के वायरसों के लिए टीका डिजाइन का अमेरिकी पेटेंट मिला है। विश्वविद्यालय की ओर से रविवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। यह पेटेंट ‘यूनाटेड स्टेट्स पेटेंट एडं ट्रेडमार्क ऑफिस’ ने प्रदान किया है। यह टीका विश्वविद्यालय के जॉर्ज एस वाइज फैकल्टी ऑफ लाइफ साइंसेज में स्कूल ऑफ मॉलिक्यूलर सेल बायोलॉजी एंड बायोटेक्नोलॉजी के प्रोफेसर जोनाथन गेर्शोनी ने प्रस्तावित की है। बयान में कहा गया है कि दवा के विकास में अभी कई माह लग सकते हैं। इसके बाद इसके क्लीनिकल ट्रायल का चरण शुरू होगा।

20 Apr, 20 02:17 PM

योगी के पिता के निधन पर मुख्यमंत्री रावत ने जताया शोक

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है । ट्विटर पर दिए अपने संदेश में मुख्यमंत्री रावत ने कहा, '‘एम्स दिल्ली में भर्ती उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के पिताजी आनंद सिंह बिष्ट जी के निधन की खबर सुनकर गहरा दुःख पहुंचा।’' रावत ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति देने तथा शोकाकुल परिवार जनों को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।

20 Apr, 20 02:13 PM

कुछ खास देशों के निवेशकों के लिए भारत के नए एफडीआई नियम डब्ल्यूटीओ के गैर-भेदभाव वाले सिद्धांन्त का उल्लंघन करते हैं: चीनी दूतावास।

20 Apr, 20 01:33 PM

बुकिंग बंद करने के निर्देश के बाद विमानन कंपनियों के शेयर लुढ़के

विमानन नियामक डीजीसीए ने विमानन कंपनियों को निर्देश दिया कि वे तीन मई के बाद भी यात्रा टिकट की बुकिंग न करें, जिसके चलते इन कंपनियों के शेयरों में सोमवार को 5.5 प्रतिशत तक की गिरावट हुई। बंबई शेयर बाजार में इंटरग्लोब एविएशन के शेयर 5.47 प्रतिशत टूटकर 1,010.65 रुपये के भाव पर आ गए, जबकि स्पाइसजेट के शेयर 2.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47.25 रुपये के भाव पर थे।

20 Apr, 20 01:11 PM

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के सात नए मामले, कुल मामले 68 हुए

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के सात नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ राज्य में संक्रमण के मामले 68 पर पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार को 951 नमूनों की जांच की गई जिनमें से सात नमूनों में संक्रमण पाया गया। राज्य में अब तक कुल10,641 नमूनों की जांच हो चुकी है। राज्य में संक्रमण के अब कुल 43 मामले हैं। 24 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं और 72 वर्षीय एक बुजुर्ग की संक्रमण से मौत हो गई है। संक्रमण के सात नए मामलों में से पांच भद्रक और दो बालासोर से हैं। पांच नए मामले सामने आने के बाद भद्रक जिला प्रशासन ने वासुदेवपुर और भंडारीपोखरी के पांच ग्राम पंचायत खंडों को सोमवार को कोरोना वायरस नियंत्रण क्षेत्र घोषित कर दिया। संक्रमण के तीन मामले वासुदेवपुर और दो भंडारीपोखरी से हैं। (भाषा इनपुट)

20 Apr, 20 01:10 PM

महाराष्ट्र में 25 साल की कोरोना पॉजिटिव महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है। महिला को 16 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बच्चा ठीक है और वो कोरोना से संक्रमित नहीं है। उसे अलग वार्ड में रखा गया है: ससून अस्पताल, पुणे

20 Apr, 20 01:04 PM

कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के चार नए मामले सामने आए

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमण के चार नए मामले आने के साथ ही केंद्र शासित क्षेत्र में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 354 तक पहुंच गई है। अधिकारियों ने बताया, ‘‘ चार नए सभी मामले कश्मीर से हैं।’’ उन्होंने बताया कि इन मरीजों की जांच रिपोर्ट रविवार रात में आई है। अधिकारी ने बताया कि इनमें से तीन बांदीपुरा और एक बारामूला से है। उन्होंने बताया कि केंद्र शासित क्षेत्र में कुल संक्रमितों की संख्या 354 तक बढ़ गई है जिनमें से 55 जम्मू से है जबकि 299 कश्मीर से है। अब तक यहां पांच लोगों की मौत हो गई है और 56 स्वस्थ हुए हैं। केंद्र शासित क्षेत्र में 61,000 से ज्यादा लोग निगरानी में या तो सरकारी पृथक केंद्र में हैं या फिर घर में हैं।

20 Apr, 20 01:03 PM

दिल्ली में पिज्जा डिलिवरी बॉय के सबसे करीबी संपर्क में आए 16 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

 

20 Apr, 20 12:24 PM

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के सात नए मामले, कुल मामले 68 हुए

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के सात नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ राज्य में संक्रमण के मामले 68 पर पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार को 951 नमूनों की जांच की गई जिनमें से सात नमूनों में संक्रमण पाया गया। राज्य में अब तक कुल10,641 नमूनों की जांच हो चुकी है। राज्य में संक्रमण के अब कुल 43 मामले हैं। 24 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं और 72 वर्षीय एक बुजुर्ग की संक्रमण से मौत हो गई है। संक्रमण के सात नए मामलों में से पांच भद्रक और दो बालासोर से हैं। पांच नए मामले सामने आने के बाद भद्रक जिला प्रशासन ने वासुदेवपुर और भंडारीपोखरी के पांच ग्राम पंचायत खंडों को सोमवार को कोरोना वायरस नियंत्रण क्षेत्र घोषित कर दिया। संक्रमण के तीन मामले वासुदेवपुर और दो भंडारीपोखरी से हैं। (भाषा इनपुट)

20 Apr, 20 12:09 PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता का दिल्ली के AIIMS में निधन हो गया है।

20 Apr, 20 12:02 PM

यूपी के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (गृह) अवनीश के अवस्थी ने बताया- सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता ने सुबह 10.44 बजे अंतिम सांस ली। हमारी श्रद्धांजलि

 

20 Apr, 20 12:00 PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता का दिल्ली के AIIMS में निधन हो गया है।

20 Apr, 20 11:10 AM

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार 3 मई तक जारी लॉकडाउन के बीच पटना में बिहार सरकार से जुड़े सभी विभाग आज से खुल गए हैं। 

20 Apr, 20 11:05 AM

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अनुसार- रविवार को दिल्ली में 110 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। यह संख्या 2003 हो गई है। आज कई जगहों पर रैपिड टेस्ट शुरू होगा। दिल्ली में अब तक 45 लोगों की जान जा चुकी है।

20 Apr, 20 10:40 AM

संसद के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा के सचिवालय में 30 दिन बाद आज से कामकाज शुरु हो गया है। एंट्री पर सभी गाड़ियों को सैनेटाइज भी किया जा रहा है।

 

20 Apr, 20 10:33 AM

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने ट्वीट कर घोषणा की है कि मणिपुर अब कोरोना फ्री हो गया है। मुख्यमंत्री के अनुसार दोनों मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है।

20 Apr, 20 09:49 AM

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 160.41 अंक चढ़कर 31,749.13 पर, निफ्टी 45.50 अंक चढ़कर 9,312.25 पर पहुंचा।

20 Apr, 20 09:47 AM

राजस्थान में 17 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. एक अजमेर, बांसवाड़ा और नागौर में जबकि दो-दो मामले झुंझुनू, जोधपुर और कोटा से हैं। जयपुर से 8 मामले सामने आए हैं। कुल कोरोना मरीजों की संख्या राज्य में बढ़कर 1495 हुई, 24 लोगों की मौत और 205 इस बीमारी से ठीक हुए हैं: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग

20 Apr, 20 09:46 AM

राजस्थान में 17 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. एक अजमेर, बांसवाड़ा और नागौर में जबकि दो-दो मामले झुंझुनू, जोधपुर और कोटा से हैं। जयपुर से 8 मामले सामने आए हैं। कुल कोरोना मरीजों की संख्या राज्य में बढ़कर 1495 हुई, 24 लोगों की मौत और 205 इस बीमारी से ठीक हुए हैं: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग

20 Apr, 20 09:06 AM

भारत में कोरोना कोरोना मरीजों की संख्या 17265 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के अनुसार एक्टिव केस 14175 हैं। वहीं, कुल 543 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। 2546 मरीज ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,553 नए मामले सामने आए हैं और 36 लोगों की मौत हुई है।

20 Apr, 20 08:39 AM

मेरठ के वैलेंटिस कैंसर अस्पताल ने अखबार में अपने एक ऐड पर माफी मांगी है। इस ऐड में कहा गया था कि नए मुस्लिम मरीज और उनके केयरटेकर पहले कोविड-19 टेस्ट कराएं। अगर उनके रिजल्ट निगेटिव हों तो तभी उनकी भर्ती होगी। अब अस्पताल ने इसके लिए माफी मांग ली है।

 

20 Apr, 20 08:25 AM

अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1997 लोगों की मौत

अमेरिका में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में ही हुई है। अब यह आंकड़ा 40 हजार के पार पहुंच गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने नागरिकों को आश्वस्त कर रहे हैं कि अमेरिका सुरंग के अंत में रोशनी देखने के बहुत करीब है। समाचार एजेंसी एएनआई ने एएफपी के लिखा है कि अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से पिछले 24 घंटों में 1997 लोगों की जानें गई हैं। पूरी खबर पढ़ें.. 

20 Apr, 20 07:51 AM

हरियाणा: एनएचएआई ने आज से टॉल कलेक्शन शुरू किया, गुरुग्राम टॉल प्लाजा के दृश्य

 

20 Apr, 20 06:30 AM

दवा दुकानदारों से बुखार खांसी की दवा खरीदने वालों का रिकॉर्ड रखने को कहा

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए, कई राज्यों के अधिकारियों ने दवा दुकानदारों से जुकाम, खांसी और बुखार की दवाई खरीदने वाले लोगों का रिकॉर्ड रखने को कहा है। कोविड-19 के लक्षणों में खांसी, बुखार और जुकाम शामिल है। इस बाबत दवाई दुकानदारों के लिए पांच राज्यों तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और बिहार तथा संघ शासित क्षेत्र चंडीगढ़ ने परामर्श जारी किया है।

20 Apr, 20 06:30 AM

CM नीतीश ने ने लॉकडाउन में रोजगार सृजन के कार्यों की समीक्षा की

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और लॉकडाउन में रोजगार सृजन को लेकर किए जा रहे कार्यों की रविवार को समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली-नालियां एवं शौचालय निर्माण के कार्य में तेजी लाकर रोजगार का सृजन करें, जल-जीवन-हरियाली एवं मनरेगा के अन्तर्गत तालाबों एवं पोखरों का जीर्णोद्धार जैसे कार्य तेजी से हों। मुख्य सचिव दीपक कुमार के साथ कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने आज कहा कि इसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है ताकि मजदूरों को काम मिलने में कठिनाई न हो।

20 Apr, 20 06:29 AM

झारखंड में कोविड-19 के कुल केस 41 हुए

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर रविवार को 41 पहुंच गयी। अधिकारियों ने बताया कि आठ नए मामलों में से छह रांची में जबकि धनबाद और सिमडेगा में एक-एक मामले आए हैं।

20 Apr, 20 06:28 AM

पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 869 नए मामले सामने आए

पाकिस्तान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 869 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 8,348 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, सर्वाधिक प्रभावित पंजाब प्रांत में अब तक 3,822, सिंध में 2,537, खैबर-पख्तूनख्वा में 1,137, बलूचिस्तान में 376, गिलगित-बाल्टिस्तान में 257, इस्लामाबाद में 171 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 48 मामले सामने आए हैं।'' रविवार को नौ मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 168 तक पहुंच गई।

20 Apr, 20 06:28 AM

अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 40,000 के पार पहुंची

अमेरिका में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 40,000 को पार गई। जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय की तालिका में यह आंकड़ा बताया गया है। तालिका के मुताबिक, देश में 40,585 लोगों की मौत हुई है जिनमें से आधे मामले न्यूयॉर्क से हैं।

20 Apr, 20 06:28 AM

दिल्ली में कोरोना वायरस ने ली नवजात शिशु की जान

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण ने रविवार को डेढ़ महीने के एक बच्चे की जान ले ली। देश में कोविड-19 से मरने वाला यह संभवत: सबसे कम उम्र का मरीज है। नवजात की मौत लेडी हार्डिंग अस्पताल से संबद्ध कलावती सरन बाल चिकित्सालय में हुई है। अस्पताल के एक डॉक्टर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, ‘‘बच्चे को कुछ दिन पहले अस्पताल लाया गया था। उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। बच्चे को एसएआरआई (गंभीर श्वसन रोग) वार्ड में भर्ती कराया गया और कल उसकी मौत हो गई।’’

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्सबिहार में कोरोनादिल्ली में कोरोनाकोरोना वायरस इंडियामध्य प्रदेश में कोरोनामहाराष्ट्र में कोरोनापंजाब में कोरोनाराजस्थान में कोरोनाउत्तर प्रदेश में कोरोनाकोरोना वायरस लॉकडाउनसीओवीआईडी-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतCensus 2027: भारत में पहली बार होगी डिजिटल जनगणना, 2027 में नए तरीके से होगा काम; जानें कैसे

भारतDelhi: होटलों में तंदूर में कोयले के इस्तेमाल पर रोक, खुले में कचरा जलाने पर लगेगा 5000 का जुर्माना; बढ़ते AQI पर सरकार सख्त

भारतट्रंप के टैरिफ लागू करने के बीच भारत-अमेरिका की आज ट्रेड वार्ता, दिल्ली में होगी बैठक

भारतGoa Fire Incident: लूथरा ब्रदर्स के बिजनेस पार्टनर को पुलिस ने पकड़ा, जारी था लुक आउट सर्कुलर

भारतजब सभी प्रशिक्षण लेते हैं, फिर नेता क्यों पुत्रों को वंचित रखते हैं ?