कोरोना का कोहराम! अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1997 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या 40 हजार के पार

By रामदीप मिश्रा | Published: April 20, 2020 06:54 AM2020-04-20T06:54:39+5:302020-04-20T06:57:17+5:30

अमेरिका में कोरोना वायरस की महामारी की वजह से 'फूड पैंट्री' की मांग बढ़ गई है। इसका संचालन स्वयंसेवक करते हैं और इसके जरिए जरूरतमंदों को मुफ्त में आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। कोरोना वायरस की वजह से लाखों लोग आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं और ऐसे में 'फूड पैंट्री' की मांग बढ़ गई है।

US records 1997 Coronavirus deaths in 24 hours, total death more than 40 thousand | कोरोना का कोहराम! अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1997 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या 40 हजार के पार

अमेरिका में 40 हजार से ज्यादा मौतें। (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से पिछले 24 घंटों में 1997 लोगों की जानें गई हैं। यह जानकारी जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय की ओर से दी गई है।

अमेरिका में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में ही हुई है। अब यह आंकड़ा 40 हजार के पार पहुंच गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपने नागरिकों को आश्वस्त कर रहे हैं कि अमेरिका सुरंग के अंत में रोशनी देखने के बहुत करीब है। 

समाचार एजेंसी एएनआई ने एएफपी के लिखा है कि अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से पिछले 24 घंटों में 1997 लोगों की जानें गई हैं। यह जानकारी जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय की ओर से दी गई है। इसी के साथ कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 40,000 को पार गई। देश में 40,585 लोगों की मौत हुई है जिनमें से आधे मामले न्यूयॉर्क से हैं। 


इधर, अमेरिका में कोरोना वायरस की महामारी की वजह से 'फूड पैंट्री' की मांग बढ़ गई है। इसका संचालन स्वयंसेवक करते हैं और इसके जरिए जरूरतमंदों को मुफ्त में आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। कोरोना वायरस की वजह से लाखों लोग आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं और ऐसे में 'फूड पैंट्री' की मांग बढ़ गई है। 

एक से दो लाख लोगों की मौत के शुरुआती अनुमान के खिलाफ डोनाल्ड ट्रंप ने उम्मीद जताई कि मृतकों की संख्या इससे कहीं कम और 65,000 के आसपास रह सकती है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के साथ जो हुआ वह भयावह है। दुनियाभर के 184 देशों के साथ जो हुआ वह भयानक है। यह भयावह चीज है और इसकी कोई वजह नहीं है। यह फिर कभी नहीं होना चाहिए। इस युद्ध में अंतिम जीत अमेरिका की वैज्ञानिक प्रतिभा से ही संभव होगी।

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण सामने आयी चुनौतियों के चलते अमेरिका में 2.2 करोड़ से अधिक लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं। बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित करने वाले क्षेत्र जैसे यात्रा और पर्यटन बदहाल हैं। देश की 33 करोड़ की आबादी का 95 प्रतिशत से अधिक हिस्सा घरों में कैद है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से अमेरिका की अर्थव्यवस्था को बचाने के लिये दो हजार अरब डॉलर का राहत पैकेज पेश किया है।

Web Title: US records 1997 Coronavirus deaths in 24 hours, total death more than 40 thousand

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे