श्रीनगर, आठ अप्रैल जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शोपियां नगर के बाबा मोहल्ला में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया।
उन्होंने कहा कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।
अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया।
उन्होंने कहा कि अभियान अभी जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।