लाइव न्यूज़ :

रंगदारी से परेशान अधिवक्‍ता ने गोली मारकर आत्‍महत्‍या की, निवर्तमान ब्‍लॉक प्रमुख समेत दो गिरफ़्तार

By भाषा | Updated: February 14, 2021 14:57 IST

Open in App

महोबा (उत्तर प्रदेश), 14 फरवरी महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के समदनगर मुहल्ले के एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने 60 लाख रुपये की रंगदारी वसूले जाने से परेशान होकर शनिवार मध्य रात्रि में कथित रूप से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रविवार दोपहर कबरई के निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख और उनके भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है।

महोबा शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनूप कुमार दुबे ने रविवार को बताया कि समदनगर मुहल्ला निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता मुकेश कुमार पाठक (50) की आत्महत्या के मामले में सुसाइड नोट के आधार पर 'आत्महत्या के लिए बाध्य' करने का मामला दर्ज किया गया है। इस सिलसिले में रविवार दोपहर कबरई विकास खंड के निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख छत्रपाल यादव और उनके भतीजे विक्रम यादव को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में छत्रपाल के साले आनन्द मोहन यादव और रवि सोनी व अंकित सोनी भी नामजद हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

एसएचओ ने बताया कि सात फरवरी को छत्रपाल यादव, विक्रम यादव, आनन्द मोहन यादव, रवि सोनी और अंकित सोनी के खिलाफ अधिवक्ता की शिकायत पर जबरन धन वसूली (386) और जान से मारने की धमकी देने (506) का मामला भी दर्ज किया गया था।

दुबे ने बताया कि अधिवक्ता पाठक ने 19 जनवरी को तहरीर देकर इन सभी पर उनके बेटे (अधिवक्ता) से 60 लाख रुपये की रंगदारी वसूलने और जान से मारने से धमकी देने की शिकायत की थी जिसपर सात फरवरी (18 दिन बाद) को शहर कोतवाली में मामला दर्ज हुआ। मामले की जांच अपराध शाखा (क्राइम ब्रांच) के अधिकारी कर रहे हैं।

एक सवाल के जवाब में एसएचओ ने कहा, "अधिवक्ता ने बेटे से 60 लाख रुपये की रंगदारी वसूले जाने की तहरीर पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) बांदा को 19 जनवरी दी थी, लेकिन उस पर मुकदमा सात फरवरी को दर्ज किया गया। 18 दिन बाद मुकदमा लिखे जाने की वजह मुझे नहीं मालूम, क्योंकि शहर कोतवाली में मेरी तैनाती नौ फरवरी को हुई है।"

एसएचओ ने अधिवक्ता के परिजनों के हवाले बताया कि शनिवार को आरोपियों ने अधिवक्‍ता को एक होटल में बुलाकर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया था, जिसके बाद उन्होंने रात में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

अधिवक्ता के बेटे शिवम पाठक ने पुलिस को बताया कि दर्ज मुकदमे (रंगदारी वसूली के मुकदमे)में सुलह के लिए आरोपियों ने पिता को शनिवार दोपहर शहर के एक होटल में बुलाया था और दबाव न मानने पर हत्या करने की धमकी थी, जिससे पिता अवसाद में आ गए और रात में खुद की लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

एसएचओ ने बताया कि परिजनों की सूचना पर रात में ही उनका शव और आत्महत्या में प्रयुक्त लाइलेंसी रायफल कब्जे में ले ली गयी है। उन्‍होंने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच अधिवक्ता के शव का आज पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है।

गौरतलब है कि ज़िले में पहले भी रंगदारी का मामला सुर्ख़ियों में रहा है। महोबा के पूर्व पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार द्वारा रंगदारी मांगने से परेशान कबरई कस्बे के क्रशर व्यवसायी इन्द्रकांत त्रिपाठी ने पिछले साल नवंबर माह में कथित रूप से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

इस मामले में कबरई के तत्कालीन बर्खास्त थानाध्यक्ष देवेन्द्र शुक्ला, सिपाही अरुण यादव और दो व्यवसायी सुरेश सोनी व ब्रम्हदत्त लखनऊ की जेल बंद है, लेकिन पाटीदार अब भी फरार चल रहे है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठPanchang 10 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 10 December 2025: कन्या को धनलाभ, कुंभ को हो सकती है धनहानि, पढ़ें अपनी राशि का भविष्य

कारोबारजी-20 पर रार जारी, वैश्वीकरण की जगह लेता आक्रामक राष्ट्रवाद

भारतआरोप-प्रत्यारोप में ही सीमित होती राजनीति, किसी विषय पर मतभेद हो ही नहीं तो फिर बहस क्यों?

भारतAadhaar Crad e-KYC: कैसे करें आधार का केवाईसी? जानें आसान प्रोसेस

भारत अधिक खबरें

भारतमाइक्रोसॉफ्ट के बॉस सत्या नडेला ने पीएम मोदी से मिले, भारत में ‘AI फर्स्ट फ्यूचर’ के लिए $17.5 बिलियन का करेंगे निवेश

भारतअरपोरा क्लब में आग लगने के बाद गोवा के वागाटोर में लूथरा के नाइट क्लब पर चला बुलडोजर

भारतबिहार: सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के जदयू में आने को लेकर गरमाई सियासत, जदयू नेताओं ने की आवाज बुलंद

भारतWATCH: राहुल गांधी ने टी-शर्ट लुक छोड़कर खादी कुर्ता पहना, पॉलिटिकल मैसेज देने के लिए किया कपड़ों का इस्तेमाल

भारत50-100 ग्राम पी लेता है या पत्नी के लिए शराब लेकर जाने वाले को पकड़ना सरासर गलत?, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा-धंधेबाज पर कार्रवाई करो, मजदूर को मत सताओ