हैदराबाद, 29 नवंबर तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 805 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,69,223 हो गए तथा संक्रमण से चार और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,455 हो गई।
राज्य सरकार ने रविवार को यह जानकारी एक बुलेटिन में दी।
इसने कहा कि प्रदेश में इस समय 10,490 लोगों का उपचार चल रहा है।
बुलेटिन के अनुसार राज्य में संक्रमण के 805 नए मामले सामने आने के बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या 2,69,223 हो गई है तथा संक्रमण से चार और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,455 हो गई है।
नए मामलों में से 131 मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम क्षेत्र से, 82 मामले मेडचल मलकाजगिरि से और 58 मामले रंगा रेड्डी तथा अन्य जिलों से सामने आए हैं।
बुलेटिन के अनुसार शनिवार को 46,280 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 54, 20, 421 नमूनों की जांच हो चुकी है।
राज्य में 2,57,278 लोग अब तक संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और संक्रमण से ठीक होने की दर 95.56 तथा मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।