गंगटोक, 10 सितंबर सिक्किम में कोविड-19 के 57 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 30,501 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण से और एक व्यक्ति की मौत होने के साथ ही कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 377 हो गयी है।
दक्षिण सिक्किम जिले में 20 नये मामले आए हैं जबकि पूर्वी सिक्किम में 19 और उत्तरी सिक्किम में तीन नये मामले आए हैं।
राज्य में फिलहाल कोविड-19 के 847 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।