लाइव न्यूज़ :

भारत की टॉप 8 टीवी एक्ट्रेस और उनके स्लिम फिगर का राज़

By उस्मान | Published: July 04, 2019 12:59 PM

TV Celebrities Diet Plans and Workout Routine: करिश्मा शर्मा, निया शर्मा जैसी बला की खूबसूरत एक्ट्रेस जैसा स्लिम फिगर पाने का किस लड़की का सपना नहीं होगा? लेकिन इसके लिए स्ट्रिक्ट फिटनेस रूटीन जरूरी है।

Open in App

करिश्मा शर्मा'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स' से मशहूर हुईं करिश्मा शर्मा अपनी बोल्ड और हॉट तस्वीरों को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। उनके जैसा स्लिम एंड फिट फिगर पाना भला कौन लड़की नहीं चाहती होगी? लेकिन इसके लिए स्ट्रिक्ट फिटनेस रूटीन फॉलो करना बहुत जरूरी है। करिश्मा रोजाना जिम जाने के साथ-साथ डाइट का भी विशेष ध्यान रखती हैं। उनके वर्कआउट सेशन में कार्डियो, स्ट्रेचिंग वेट लिफ्टिंग शामिल हैं। 

एरिका फर्नांडिसएकता कपूर के चर्चित टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' की लीडिंग लेडी एरिका के आकर्षक फिगर के करोड़ों लोग दीवाने हैं। अपने स्लिम एंड सेक्सी फिगर के लिए वो नियमित रूप से एक्सरसाइज करती हैं। इसके अलावा उन्हें डांस और योग का भी शौक है। रोजाना रनिंग करना उनकी दिनचर्या का हिस्सा है। वो डाइट का विशेष ध्यान रखती हैं।

हिना खानहिना अपनी फिटनेस को लेकर बहुत सीरियस हैं। वो कभी भी वर्कआउट करना नहीं भूलती हैं और अपनी वर्कआउट के बारे इंस्टाग्राम पर अपटेड करती रहती हैं। वर्कआउट के अलावा वे किक-बॉक्सिंग भी रुटीन में करती हैं। खूबसूरत और फि‍ट हिना खान की फि‍टनेस के दीवाने भी कम नहीं हैं। वे नियमित रूप से जिम जाती हैं और डाइट फॉलो करती हैं।

सोनारिका भदौरिया देवों के देव महादेव सीरियल में मां पार्वती की भूमिका निभाकर चर्चा में आई सोनारिका की फिटनेस पर चर्चा तब शुरू हुई जब सोशल मीडिया पर स्विमिंग सूट्स में उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं। उनके वर्कआउट रूटीन में रनिंग, कार्डियो, वेट ट्रेनिग शामिल हैं। इसके अलावा वो डाइट फॉलो करती हैं। शहर से बाहर होने पर या जिम की सुविधा न होने पर वे एक सेशन में 30 सूर्यनमस्कार करती हैं।

जेनिफर विंगेटपर्दे पर हमेशा से फिट नजर आनेवाली जेनिफर अपनी छरहरी काया के लिए सबसे फिट रहनेवाली अभिनेत्री का ख़िताब अपने नाम दर्ज कर चुकी हैं। उन्हें बंद कमरे में वर्कआउट करना पसंद नहीं है। बजाय इसके वो योग पसंद करती हैं। उनके खाने में उबले हुए अंडे, दाल, सब्ज़ी, चिकन और सलाद आदि शामिल होते हैं। वो कार्डियो करती हैं लेकिन वेट ट्रेनिंग से बचती हैं।

मौनी रॉयछोटे पर्दे की मशहूर नागिन मौनी रॉय की ख़ूबसूरती और उनकी फिटनेस का हर कोई कायल है। मौनी रॉय अपनी डाइट को बहुत महत्व देती है लेकिन इसके साथ ही वह कुछ ऐसी खास एक्सरसाइज भी करती हैं, जिसकी वजह से उनका फिगर बिल्कुल परफेक्ट लगता है। बॉडी को स्लिम एंड फिट रखने के लिए वह करीब 30 मिनट रोज डांस करती हैं।

निया शर्मा मशहूर सीरियल जमाई राजा से फेमस हुई निया शर्मा का नाम आज हर किसी की जुबां पर है। वो दो बार भारत की सबसे सेक्सी महिला का खिताब भी जीत चुकीं हैं। निया की फिगर बेहद ही सेक्‍सी और हॉट है जो हर लड़की की ख्‍वाहिश होती है। निया नियमित रूप से जिम जाती हैं। समय नहीं मिलने पर वो घर में ही एक्सरसाइज करती हैं।

कृतिका कामरा कृतिका कामरा का मानना है कि हेल्दी बॉडी ज़ीरो साइज़ से ज्यादा जरूरी होती है। कृतिका खुद को फूडी बताती हैं। हालांकि वो फ्राइड फूड से परहेज करती हैं लेकिन उन्हें चाट, समोसा और चॉकलेट खाना बहुत पसंद है। नियमित जिम जाने के अलावा उन्हें योगासन करना बहुत पसंद है। कृतिका ने कहा कि मैं जिम और योग दोनों ही करती हूँ मगर ज्यादातर योग ही मेरे रूटीन का हिस्सा होता है। योग आपकी बॉडी पर अन्दर से काम करता है। और धीरे धीरे उसका असर आपको दिखाई देता है।

टॅग्स :फिटनेस टिप्सवजन घटाएंटेलीविजन इंडस्ट्रीहेल्थ टिप्सकरिश्मा शर्मानिया शर्माजेनिफर विंगेटमौनी रॉयहिना खान
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यWinter Health Tips: सर्दियों में स्वस्थ रहने के लिए पिएं हल्दी वाला दूध, होगा जबरदस्त फायदा

स्वास्थ्यHeart Health: सुबह की ये 5 अच्छी आदतें, सर्दियों में भी रखेंगी दिल का ख्याल; अभी करें फॉलो

बॉलीवुड चुस्कीAnupamaa: मां को देखकर भाग जाएगा तोषू, इमोशनल होकर रोने लगेगी अनुपमा

स्वास्थ्यSleeping Tips: चमकदार त्वचा के लिए सिर्फ मेकअप ही नहीं अच्छी नींद भी है जरूरी, इस पोजिशन में सोने से मिलेगा फायदा

स्वास्थ्यNewborn Care Tips: सर्दियों में नवजात शिशु का ख्याल रखते हुए इन बातों का रखें ध्यान, रहेंगे स्ट्रॉन्ग और हेल्दी

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यAyushman bharat yojana: 10 लाख रुपये तक इलाज फ्री!, गरीबों को तोहफा, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना के तहत बीमा कवर डबल करने की तैयारी, जानें कैसे उठाएं फायदा

स्वास्थ्यCOVID 19 Update: देश में कोरोना का कहर, 24 घंटो में कोविड के 269 नए मामले, 3 लोगों की मौत

स्वास्थ्यकोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है Disease X, जानिए इस वायरस के बारे में सबकुछ

स्वास्थ्यCOVID 19 Update: देश में कोरोना का कहर, 24 घंटो में 180 नए मामले, 3 लोगों की मौत

स्वास्थ्यमुंबई: फिर एक बार कोविड-19 का डर सताने लगा, जेएन.1 वैरिएंट का पहला मामला 41 साल के व्यक्ति में मिला