लाइव न्यूज़ :

Covid-19: भारत में कोरोना के मामले 72 लाख पार, 63 लाख से अधिक मरीज ठीक, जानें वायरस की रोकथाम के 4 असरदार उपाय

By उस्मान | Updated: October 14, 2020 10:17 IST

कोरोना की रोकथाम के उपाय : एक्सपर्ट्स ने सुझाव दिए हैं कि आने वाले दिनों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं इसलिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है

Open in App
ठळक मुद्देसंक्रमण से मरने वालों की संख्या 110,617 हो गईदेश में सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित महाराष्ट्र मेंएक्सपर्ट्स का दावा ठंड में बढ़ सकता है कोरोना का प्रकोप

भारत में कोरोना के मामले 7,237,082 हो गए हैं और संक्रमण से मरने वालों की संख्या 110,617 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है देश में अभी एक्टिव केस 8,26,876 हैं जबकि 63 लाख से अधिक लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

पिछले 24 घंटे में देश में 63, 509 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 730 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।  ये लगातार तीसरा दिन है जब भारत में कोरोना संक्रमण के 70 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले मंगलवार को सुबह जारी हुए अपडेट में 55,342 नए मामले आए थे जो पिछले करीब दो महीने में सबसे कम थे।

देश में सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 8,522 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर राज्य में 15,43,837 हो गई। वहीं, 187 और मरीजों की मौत भी हुई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 40,514 हो गई। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 2,05,415 है।

वहीं, केरल में 8,764 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा तीन लाख के पार चला गया। राज्य में अब तक 1,046 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। राज्य में अभी कोविड-19 के 95,407 मरीज उपचाराधीन हैं।

कर्नाटक में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,191 नए मामले सामने आए औऱ 87 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,26,106 पहुंच गई जबकि मृतकों की संख्या 10,123 हो गई।

बात दिल्ली की करें तो यहां कोरोना से  5,854 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। दिल्ली में 3,036 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश की राजधानी में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3.14 लाख से अधिक हो गई है।

नियमों का सख्ती से पालन करेंकोरोना वायरस का टीका अभी नहीं आया है। हालांकि का टीकों का परीक्षण अंतिम चरण में है और उम्मीद की जा रही है कि अगले साल की शुरुआत में टीका बाजार में आ सकता है। यही वजह है कि एक्सपर्ट्स फिलहाल नियमों का सख्ती से पालन करने की सलाह दे रहे हैं। 

कोरोना से बचने के लिए तीन मंत्रों का सख्ती से पालन करना चाहिए। इसमें पहला पहला मास्क पहनना, दूसरा दो गज की दूरी और तीसरा हाथों को बार-बार साबुन से धोना शामिल है। 

अगर ऐसा नहीं किया तो मजबूरी में जिस तरह कई देशों में फिर से लॉकडाउन होने लगा है। लोग फिर से घरों में बंद होने लगे हैं। वह स्थिति यहां दोबारा न आए इस बात का ध्यान रखें। क्योंकि आर्थिक स्थिरता और सुधार के लिए जरूरी है कि हम कोरोना से बचाव के लिए नियमों का सख्ती से पालन करें।

कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन का हिस्सा बनें

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से चलाए गए अभियान 'जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं' को जनांदोलन के रूप में चलाया जा रहा है। जिसके तहत 90 करोड़ लोगों को अभियान से जोड़कर जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया है। 

कोरोना वायरस से दोबारा संक्रमित होने के तीन संदिग्ध मामले

भारत में कोरोना वायरस से दोबारा संक्रमित होने के तीन संदिग्ध मामलों - दो मुंबई में और एक अहमदाबाद में- का ‘उल्लेख’ किया गया है। यह जानकारी देश के शीर्ष चिकित्सा अनुसंधन निकाय ने दी।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि आईसीएमआर ने पुन: संक्रमण की 100 दिन की मियाद तय करने का फैसला किया है, अगर ऐसा होता है जैसे कि कुछ अध्ययनों में कहा गया है।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ) 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाहेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंट
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यगर्भवती महिलाओं के पीने के पानी में पीएफएएस की मौजूदगी उनके शिशुओं के लिए घातक: अध्ययन

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्य"परदेश जाना पर एड्स ना लाना"?, 2025 में सर्वाधिक महिलाएं एचआईवी संक्रमित, सीतामढ़ी में 7400 से ज़्यादा संक्रमित

स्वास्थ्यबोतलबंद पानी पीने वाले हो जाएं अलर्ट?, शोध में खुलासा, माइक्रोप्लास्टिक्स, रासायनिक अवशेष और बैक्टीरिया शामिल, बॉडी को लेकर हानिकारक?

स्वास्थ्यनागपुर विधानसभा सत्रः 176 खुदरा और 39 थोक विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द, मंत्री नरहरि जिरवाल ने कहा-खराब गुणवत्ता वाली दवाओं की बिक्री को लेकर एक्शन

स्वास्थ्यडॉ. रोहित माधव साने को “Personality of the Year 2025” का सम्मान

स्वास्थ्य12 से 13 वर्ष, तंबाकू, शराब, भांग या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन?, 8वीं, 9वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के 5900 से अधिक छात्रों से प्रश्न, सर्वेक्षण में खुलासा