लाइव न्यूज़ :

World Cup 2018: नॉकआउट में पहुंचने के लिए स्पेन को केवल ड्रॉ की दरकार, मोरक्को से मुकाबला

By भाषा | Updated: June 25, 2018 13:53 IST

स्पेन को विश्व कप के नॉकआउट में पहुंचने के लिए केवल ड्रा की दरकार है, लेकिन वह मोरक्को को कम आंकने की गलती नहीं करेगा

Open in App

कालिनिनग्राद, 24 जून। स्पेन को विश्व कप के नॉकआउट में पहुंचने के लिए केवल ड्रॉ की दरकार है, लेकिन वह मोरक्को को किसी भी तरह से कम करके आंकने की गलती नहीं करेगा जिसके खिलाफ उसे ग्रुप बी का अपना अंतिम मैच खेलना है। स्पेन ने पुर्तगाल के खिलाफ अपना पहला मैच 3-3 से ड्रॉ कराया था। इसके बाद उसे ईरान के खिलाफ 1-0 से जीत के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था।

वैसे रिकॉर्ड मोरक्को के खिलाफ है। इन दोनों टीमों के बीच विश्व कप में अब तक चार मैच खेले गए हैं और इनमें से तीन में स्पेन ने जीत दर्ज की है। इन मैचों में स्पेन ने 11 गोल किये हैं और कभी उसने दो से कम गोल नहीं किए।

स्पेन के लिए अच्छी खबर है कि 2014 विश्व कप और 2016 यूरो चैंपियनशिप में लचर प्रदर्शन करने वाले डियगो कोस्टा बहुत अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने अब तक दो मैचों में तीन गोल दागे हैं और टीम उनसे इस महत्वपूर्ण मैच में भी यही प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद कर रही होगी। (फीफा वर्ल्ड कप की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें)

जहां तक मोरक्को का सवाल है तो पहले दो मैच गंवाने के बाद वह नॉकआउट की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुका है। उसे ईरान के खिलाफ आत्मघाती गोल के कारण अंक गंवाना पड़ा, जबकि पुर्तगाल के खिलाफ क्रिस्टियानो रोनाल्डो का गोल उस पर भारी पड़ गया था। 

ईरान और पुर्तगाल के खिलाफ मोरक्को ने लगातार हमलावर तेवर अपनाए रखे थे और उसने कई मौके बनाए। शायद यही वजह है कि स्पेन के कोच फर्नांडो हिएरो मोरक्को को किसी भी दृष्टि से कम करके नहीं आंकना चाहते हैं। 

विश्व कप शुरू होने से दो दिन पहले जुलेन लोपेटेगुई को बर्खास्त किए जाने के कारण पद संभालने वाले हिएरो ने कहा कि यह विश्व कप है और यहां एक भी मैच आसान नहीं है। हम सुधार कर सकते हैं और उम्मीद है कि ऐसा करके हम विजय क्रम जारी रखेंगे लेकिन कोई भी आपको जीत थाल में परोसकर नहीं देगा। (यह भी पढ़ें- FIFA WC: गोल्डन बूट की रेस में दो खिलाड़ियों ने रोनाल्डो को छोड़ा पीछे, देखें दावेदारों की पूरी लिस्ट)

हिएरो ने कहा कि कुछ ग्रुप में टीमें अंतिम सोलह में जगह पक्की कर चुकी हैं लेकिन हमारा ग्रुप काफी कड़ा है। हमारे पास मोरक्को के खिलाफ तीन अंक लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

स्पेन हालांकि ड्रॉ पर भी अगले दौर में पहुंच जाएगा, लेकिन ग्रुप बी से शीर्ष पर रहने के लिये उसे पुर्तगाल की तुलना में अधिक गोल से जीत दर्ज करनी होगी। इन दोनों टीमों के अभी दो मैचों में चार-चार अंक हैं और उन्होंने समान गोल किए हैं। 

मोरक्को को अपने स्टार स्ट्राइकर अयूब अल काबी से उम्मीद रहेगी कि वह गोल करने की अपनी क्षमता का असली नमूना इस मैच में पेश करें जिससे टीम इस फुटबाल महासमर के अपने सफर का अंत जीत से कर सके।

टॅग्स :फीफा विश्व कप
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

विश्वFIFA ने शुरू किया पीस अवॉर्ड, डोनाल्ड ट्रंप को सम्मानित करने की अटकलें तेज

विश्व2034 FIFA वर्ल्ड कप के लिए सऊदी अरब का बड़ा प्लान, आसमान में होंगे मैच, ज़मीन से 350 मीटर ऊपर स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव

विश्वकौन हैं ओलिविया स्मिथ?, दुनिया की सबसे महंगी फुटबॉलर, 11.57 करोड़ रुपए

विश्वफीफा विश्व कप 2026ः ऑस्ट्रेलिया, जापान, ईरान, दक्षिण कोरिया, उजबेकिस्तान, जोर्डन ने किया क्वालीफाई, पराग्वे को 1-0 से हराकर ब्राजील ने जगह बनाई, देखिए जगह पक्की करने वाली टीम

फुटबॉल अधिक खबरें

फुटबॉलसीरिया ने भारत पर 3-0 की जीत के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल कप 2024 जीता

फुटबॉलFIFA World Cup 2026 schedule: 48 टीम, 104 मैच, तीन देश और 16 शहर, फीफा विश्व कहां देख सकते हैं लाइव, यहां जानिए कब, कहाँ देखना है...

फुटबॉलIndia vs Syria AFC Asian Cup: 1984, 2011 2019 और 2024 नॉकआउट में जगह नहीं बना सका भारत, इंतजार और लंबा, सीरिया से 0- 1 से हारकर भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर

फुटबॉलFIFA World Cup Qualifier: फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर फुटबॉल मैच में कतर की जीत का सिलसिला जारी, भारत को 3-0 से हराया

फुटबॉलक्रिस्टियानो रोनाल्डो सऊदी अरब के क्लब से मिले 1693 करोड़ के ऑफर पर फिर कर सकते हैं विचार, जनवरी में मैनचेस्ट यूनाइटेड छोड़ने की आशंका