फीफा विश्व कप 2026ः ऑस्ट्रेलिया, जापान, ईरान, दक्षिण कोरिया, उजबेकिस्तान, जोर्डन ने किया क्वालीफाई, पराग्वे को 1-0 से हराकर ब्राजील ने जगह बनाई, देखिए जगह पक्की करने वाली टीम

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 11, 2025 15:05 IST2025-06-11T15:04:45+5:302025-06-11T15:05:51+5:30

FIFA World Cup 2026: टूर्नामेंट के शुरू होने में अब एक साल से भी कम समय रह गया है। फीफा विश्व कप में अपनी जगह पक्की कर ली है।

FIFA Which teams qualified for FIFA World Cup 2026 Full list here Australia, Japan, Iran, South Korea, Uzbekistan, Jordan qualify, Brazil defeating Paraguay 1-0 | फीफा विश्व कप 2026ः ऑस्ट्रेलिया, जापान, ईरान, दक्षिण कोरिया, उजबेकिस्तान, जोर्डन ने किया क्वालीफाई, पराग्वे को 1-0 से हराकर ब्राजील ने जगह बनाई, देखिए जगह पक्की करने वाली टीम

FIFA World Cup 2026

HighlightsFIFA World Cup 2026: क्वालीफिकेशन अभियान अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर रहे हैं। FIFA World Cup 2026: फीफा विश्व कप के 2026 संस्करण में 48 टीमें भाग लेंगी। FIFA World Cup 2026: जो पिछले संस्करण में 32 टीमों से अधिक है।

मेलबर्नः फीफा विश्व कप के 2026 संस्करण में 48 टीमें भाग लेंगी। जो पिछले संस्करण में 32 टीमों से अधिक है। दुनिया भर में क्वालीफिकेशन अभियान अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर रहे हैं। टूर्नामेंट के शुरू होने में अब एक साल से भी कम समय रह गया है। फीफा विश्व कप में अपनी जगह पक्की कर ली है।

FIFA World Cup 2026

उत्तरी अमेरिका (CONCACAF) - यूएसए, कनाडा, मैक्सिको

एशिया (AFC) - जापान, ईरान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, जॉर्डन, उज्बेकिस्तान

ओशिनिया (OFC) - न्यूज़ीलैंड

दक्षिण अमेरिका (CONMEBOL) - अर्जेंटीना, ब्राज़ील, इक्वाडोर।

कोनोर मेटकाफे ने आस्ट्रेलिया के लिये पहला गोल किया और सउदी अरब पर 2 . 1 से जीत के साथ टीम को लगातार छठी बार विश्व कप में जगह दिलवाने में सूत्रधार की भूमिका निभाई । मिचेल ड्यूक ने दूसरा गोल किया । आस्ट्रेलिया को विश्व कप में सीधे जगह बनाने के लिये पांच गोल के अंतर से हार टालनी थी। मेटकाफे ने हाफटाइम से ठीक पहले गोल दागा जबकि ड्यूक ने 48वें मिनट में हेडर लगाया।

सउदी अरब के लिये 19वें मिनट में अब्दुल रहमान अल ओबुद ने गोल किया था। आस्ट्रेलिया के लिये सौवां मैच खेल रहे गोलकीपर मैट रियान ने पांच गोल बचाये जिनमें आखिरी क्षणों में मिली पेनल्टी भी थी । इससे पहले जापान ने इंडोनेशिया को 6 . 0 से मात देकर लगातार आठवीं बार विश्व कप में जगह बनाई। वहीं दक्षिण कोरिया ने कुवैत को 4 . 0 से हराकर लगातार 11वीं बार विश्व कप में प्रवेश किया।

ओमान से 1 . 1 से ड्रॉ खेलने के बाद फलस्तीन दौड़ से बाहर हो गया। एशिया ऑस्ट्रेलिया से जापान, ईरान, दक्षिण कोरिया, उजबेकिस्तान, जोर्डन क्वालीफाई कर चुके हैं। एशिया से तीसरे चौथे स्थान पर रही छह टीमों में से दो और क्वालीफाई करेंगी और यह दौर अक्टूबर में खेला जायेगा। ये टीमें ओमान, कतर, ईराक, सउदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात हैं।

विनिशियस जूनियर के गोल से ब्राजील ने विश्व कप 2026 के लिये क्वालीफाई किया

विनिशियस जूनियर के गोल के दम पर ब्राजील ने पराग्वे को 1 . 0 से हराकर विश्व कप फुटबॉल 2026 में जगह बनाई और कोच कार्लो एंसेलोट्टी के लिये ब्राजील में पदार्पण के साथ मिली जीत की खुशी दुगुनी हो गई । रीयाल मैड्रिड के स्टार रहे विनिशियस ने मैच में एकमात्र गोल दागा । वहीं कोलंबिया से 1 . 1 से ड्रॉ खेलने वाली गत चैम्पियन अर्जेंटीना ने भी अगले साल अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में होने वाले फुटबॉल के महासमर में जगह पक्की की । ब्राजील अंकतालिका में अर्जेंटीना से दस अंक पीछे दूसरे स्थान पर रहा ।

अभी दक्षिण अमेरिकी क्वालीफाइंग दौर के दो मैच बाकी हैं । दक्षिण अमेरिका से शीर्ष छह टीमों को 48 टीमों के विश्व कप में जगह मिलेगी । ब्राजील सातवें नंबर की टीम से छह से अधिक अंक से आगे है । चिली को बोलिविया ने 2 . 0 से हराया जिससे वह लगातार तीसरी बार विश्व कप से बाहर रहेगा । उरूग्वे ने वेनेजुएला को 2 . 0 से मात दी और अब उसके 24 अंक हो गए हैं ।

वेनेजुएला के 18 और बोलिविया के 19 अंक है और सातवें स्थान के लिये दोनों में होड़ है चूंकि उस टीम को अंतर महाद्वीपीय प्लेआफ खेलने का मौका मिलेगा । लियोनेल मेस्सी की अर्जेंटीना को ब्यूनस आयर्स में हुए मुकाबले में कोलंबिया ने ड्रॉ पर रोका ।

लुईस डियाज ने कोलंबिया के लिये 24वें मिनट में पहला गोल किया । जूलियन अल्वारेज ने 81वें मिनट में बराबरी का गोल दागा । एंजो फर्नांडिस को 70वें मिनट में लाल कार्ड दिखाये जाने से स्टेडियम में जमा 80000 से अधिक दर्शकों को निराशा हुई ।

Web Title: FIFA Which teams qualified for FIFA World Cup 2026 Full list here Australia, Japan, Iran, South Korea, Uzbekistan, Jordan qualify, Brazil defeating Paraguay 1-0

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे