क्रिस्टियानो रोनाल्डो सऊदी अरब के क्लब से मिले 1693 करोड़ के ऑफर पर फिर कर सकते हैं विचार, जनवरी में मैनचेस्ट यूनाइटेड छोड़ने की आशंका
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 13, 2022 01:24 PM2022-09-13T13:24:36+5:302022-09-13T14:21:17+5:30
आपको बता दें कि यूरोप के बड़े क्लबों द्वारा कोई अच्छा डील नहीं मिलने पर यह कहा जा रहा है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो समय से पहले मैनचेस्ट यूनाइटेड को छोड़ भी सकते है।

फोटो सोर्स: Twitter Cristiano Ronaldo
Cristiano Ronaldo News: मैनचेस्टर यूनाइटेड में क्रिस्टियानो रोनाल्डो का समय लगभग खत्म होने वाला है ऐसे में 37 साल का फुटबॉलरसऊदी अरब क्लबों द्वारा दी गई डील को गंभीर रूप से देख रहे है। ऐसे में यह कहा जा रहा है कि वे समय से पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड को छोड़ भी सकते है।
आपको बता दें कि किसी अन्य बड़ी यूरोपीय क्लब हाउस से उन्हें दोबारा कोई अच्छा ऑफर नहीं मिलने और सऊदी अरब क्लबों द्वारा प्रति साल £ 211 मिलियन (16,93,19,29,448.43 रुपए) का बेस्ट ऑफर मिलने के कारण क्रिस्टियानो रोनाल्डो सऊदी अरब क्लबों में रूची देखा शुरू कर दिया है।
रोनाल्डो को यूरोपीय क्लब ने नहीं किया साइन
आपको बता दें कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने गर्मियों में क्लब छोड़ने की इच्छा जताई थी लेकिन यूरोपीय क्लब जैसे चेल्सी, बायर्न म्यूनिख, पेरिस सेंट जर्मन और एटेलेटिको मैड्रिड द्वारा उन्हें साइन करने के लिए कोई इच्छा नहीं दिखाई है। ऐसे में वह सऊदी अरब क्लबों द्वारा मिली हुई ऑफर पर गंभीरता से विचार कर रहे है।
ऐसे में अगर सबकुछ सही रहा तो इस साल के अन्त तक पांच बार के बैलोन डी विजेता रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड को छोड़ सकते है और सऊदी अरब क्लबों द्वारा मिले हुई ऑफर को स्वीकार भी कर सकते है।
यूरोपीय क्लब से दूर होंगे रोनाल्डो
अगर ऐसा होता है और रोनाल्डो सऊदी अरब क्लबों से जुड़ जाते है तो ऐसा कहा जा रहा है कि वे यूरोपीय क्लब से दूर हो जाएगें। ऐसे में खबरें यह भी है कि वे टेन हैग मार्कस रैशफोर्ड से खेलने के पक्ष में थे, लेकिन अब ऐसा होते नहीं दिख रहा है क्योंकि उनमें सीजन के अंत तक बने रहने की इच्छा कम होते जा रही है।
यही नहीं यह भी कहा जा रहा है कि उनका यूरोपीय क्लब फुटबॉल और इस सबसे प्रतिष्ठित खिलाड़ी के साथ जो संबंध है, अब वे भी खत्म होने वाला है।