लाइव न्यूज़ :

पटना के नामी स्कूल की महिला टीचर पर लगा नाबालिग बच्चे का यौन शोषण करने का आरोप, मामले की जांच में जुटी पुलिस

By एस पी सिन्हा | Updated: November 7, 2019 19:30 IST

पटना: पीड़ित छात्र के शरीर पर मारपीट के निशान मौजूद हैं. छठ पर्व के मद्देनजर स्कूल बंद था लिहाजा पुलिस ने छुट्टी के बाद स्कूल के खुलने का इंतजार किया.

Open in App
ठळक मुद्देपटना में महिला टीचर पर लगा पांचवीं क्लास के एक छात्र का यौन उत्पीड़न करने का आरोपपुलिस ने स्कूल प्रबंधन से जल्द से जल्द सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराने का आदेश दियाआरोपी शिक्षिका के छुट्टी पर होने की वजह से जांच पूरी नहीं हो सकी है

बिहार की राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थानाक्षेत्र में एक प्रतिष्ठित स्कूल की महिला टीचर द्वारा पांचवीं क्लास के एक नाबालिग छात्र के यौन शोषण करने के आरोप का मामला अब तूल लगा है. महापर्व छठ के खरना के दिन पीडित छात्र के परिवारवालों ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन जांच शुरू कर दी है. 

एएसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. स्कूल में लगे सीसीटीवी के फुटेज की भी जांच हो रही है. आरोप है कि 10 साल का इस छात्र को शिक्षिका जबर्दस्ती अपने चेंबर में ले गई और उसके साथ गंदी हरकतें की. इसका विरोध करने पर आरोपी टीचर ने छात्र की बेरहमी से पिटाई की. 

पीड़ित छात्र के शरीर पर मारपीट के निशान मौजूद हैं. छठ पर्व के मद्देनजर स्कूल बंद था लिहाजा पुलिस ने छुट्टी के बाद स्कूल के खुलने का इंतजार किया. चार नवंबर को स्कूल खुलते ही पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया. थाने से स्कूल मैनेजमेंट को नोटिस दे दिया गया है, लेकिन आरोपी शिक्षिका के छुट्टी पर होने की वजह से जांच पूरी नहीं हो पाई है. पुलिस ने स्कूल प्रबंधन से जल्द से जल्द सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराने का आदेश दिया है.

घरवालों के मुताबिक उन्होंने जब टीचर से इसके बारे में पूछा तो उसने कहा कि मैं स्कूल डायरेक्टर की रिश्तेदार हूं और ज्यादा बहस की तो बच्चे का जीवन बर्बाद कर दूंगी. पीड़ित छात्र ने बताया कि उसके साथ ये सब एक साल से चल रहा था. वह जब चौथी कक्षा में था तभी से शिक्षिका उसे अपने चैंबर में लेकर जाती और कपड़े उतरवाकर उसके साथ अश्लील हरकत करती थी. उसे धमकी देती कि अगर मां को बताओगे तो वो तुम्हारी बात नहीं मानेंगी. तुम्हारे पापा नहीं हैं और तुम्हारी मां का मुझपर पूरा भरोसा है. 

बच्चे ने बताया कि यही कारण था कि वह लंबे समय तक चुप रहा. छात्र की मां ने बताया कि बेटे के व्यवहार में चिड़चिड़ापन आ गया था. वह कभी मेरे सामने कपड़े नहीं उतारता था. उसके सीने और पीठ पर निशान थे. जब उन्होंने इस बारे में कई बार पूछा तो उसने झल्लाकर कहा कि मैं करंट लगाकर मर जाऊंगा. किसी तरह समझाकर पूछने पर पूरा सच बताया. 

इसके बाद मां उसे रेडक्रॉस सोसायटी में लेकर गई, जहां से प्रारंभिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जांच में मालूम हुआ कि उसके निजी अंगों पर भी प्रताडना के निशान हैं. छात्र की मां ने स्कूल निदेशक पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है. 

बता दें कि चार साल पहले भी पटना के एक नामी स्कूल में महिला टीचरों पर मासूम छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा था. इसमें आरोपी शिक्षिकाएं दोषी पाई गईं और जेल तक की सजा हुई. अब एक बार फिर ऐसा मामला सामने आने से अभिभावकों और छात्रों के मन में स्कूलों को लेकर आशंका घर कर गई है.

टॅग्स :पटनाबिहारयौन उत्पीड़न
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टसुपौलः मौलवी और शादीशुदा महिला को आपत्तिजनक हालत पकड़ा, भीड़ ने पेड़ से बांधकर की पिटाई 

भारत50-100 ग्राम पी लेता है या पत्नी के लिए शराब लेकर जाने वाले को पकड़ना सरासर गलत?, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा-धंधेबाज पर कार्रवाई करो, मजदूर को मत सताओ

भारतबिहार विधान परिषद चुनाव 2026ः जून में 9 सीट खाली, राजद को लगेगा झटका, केवल 1 सीट मिलने की संभावना?, उपेंद्र कुशवाहा के पुत्र दीपक प्रकाश बनेंगे विधायक?

भारतमुकदमों की अंबार से दबी बिहार की अदालतें, 36 लाख से अधिक लंबित मुकदमों के कारण समय पर नहीं मिल पा रहा है लोगों को न्याय

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टGorakhpur News: शादी के 3 दिन बाद ही दुल्हन ने मांगा तलाक, वजह जानकर घरवालों के उड़े होश

क्राइम अलर्टVIDEO: यूपी के मुरादाबाद में बुर्का पहने चोरों ने PNB का एटीएम उखाड़कर ले गए, CCTV में कैद पूरी वारदात

क्राइम अलर्टBallia crime news: शादी का झांसा देकर 2 साल से बार-बार बनाए शारीरिक संबंध, दिनेश पासवान ने प्रेमिका से कहा- मुझे शादी नहीं करनी

क्राइम अलर्टखाना नहीं बनाई हो, पत्नी निशा शर्मा ने किया मना तो पति संजय ने साड़ी से गला घोंटकर हत्या की और शव को झाड़ियों में फेंका, सबूत छिपाने के लिए साड़ी जलाया

क्राइम अलर्ट60 दिन पहले दोस्ती, 14 वर्षीय किशोरी को बाइक से स्कूल छोड़ने की पेशकश, 18 वर्षीय शख्स सुनसान जगह लेकर जाकर किया रेप