SA vs SL: 102 रन से हारी श्रीलंका की टीम, अफ्रीका ने खाता खोला

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: October 7, 2023 22:31 IST2023-10-07T14:45:04+5:302023-10-07T22:31:59+5:30

South Africa vs Sri Lanka Score, World Cup 2023 4th match sa vs sl scorecard latest | SA vs SL: 102 रन से हारी श्रीलंका की टीम, अफ्रीका ने खाता खोला

SA vs SL: 102 रन से हारी श्रीलंका की टीम, अफ्रीका ने खाता खोला

SA vs SL Score, World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दिल्ली में खेला गया। अफ्रीका की टीम ने श्रीलंका को 102 रन से हराकर खाता खोल लिया।

07 Oct, 23 : 10:31 PM

दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच विश्व कप मैच का स्कोर

श्रीलंका पारी:

पथुम निसंका बो यानसन 00

कुसल परेरा बो यानसन 07

कुसल मेंडिस का क्लासेन बो रबाडा 76

सदीरा समरविक्रमा का यानसन बो कोएत्जे 23

चरिथ असलंका का स्थानापन्न (हेंड्रिक्स) बो एनगिडी 79

धनंजय डिसिल्वा का स्थानापन्न (फेहलुक्वायो) बो महाराज 11

दासून शनाका बो महाराज 68

दुनिथ वेलालागे का क्लासेन बो कोएत्जे 00

कासुन राजिता का मार्कराम बो कोएत्जे 33

मथीश पथिराना बो रबाडा 05

दिलशान मधुशंका नाबाद 04

अतिरिक्त : (लेग बाई: 05 , नोबॉल: 01 , वाइड: 14) 20

कुल योग: (44.5 ओवर में सभी आउट) 326 रन

विकेट पतन: 1-1, 2-67, 3-109, 4-111, 5-150, 6-232, 7-233, 8-291, 9-322

गेंदबाजी: लुंगी एनगिडी 8-1-49-1 मार्को यानसन 10-0-92-2 कागिसो रबाडा 7.5-0-50-2 केशव महाराज 10-0-62-2 गेराल्ड कोएत्जे 9-0-68-3

07 Oct, 23 : 10:27 PM

07 Oct, 23 : 10:27 PM

दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रन से हराया

दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को यहां श्रीलंका को 102 रन से हराकर एक दिवसीय विश्व कप में अपने अभियान का शानदार आगाज किया। दक्षिण अफ्रीका ने शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों क्विंटन डिकॉक (100), रासी वान डेर डुसेन (108) और एडेन मार्कराम (106) के शतकों की मदद से पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद पांच विकेट पर 428 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 44.5 ओवर में 326 रन बनाकर आउट हो गई।

07 Oct, 23 : 10:27 PM

SA vs SL World Cup: दक्षिण अफ्रीका की श्रीलंका पर 102 रनों की बड़ी जीत...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/sa-vs-sl-world-cup-2023-south-africa-won-by-102-runs-b628/

07 Oct, 23 : 10:23 PM

07 Oct, 23 : 10:23 PM

07 Oct, 23 : 10:21 PM

South Africa start their campaign with a massive 102 run

07 Oct, 23 : 10:11 PM

07 Oct, 23 : 09:47 PM

07 Oct, 23 : 09:46 PM

07 Oct, 23 : 09:25 PM

तेंदुलकर की तरह विश्व कप विजेता बनना चाहते हैं रोहित

रोहित शर्मा का सपना भी सचिन तेंदुलकर की तरह वनडे विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा बनने का है। तेंदुलकर का सपना 2011 में पूरा हुआ था जो उनका छठा और आखिरी विश्व कप था। रोहित ने दो आईसीसी प्रतियोगिताएं जीती हैं - 2007 टी20 विश्व कप और 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी लेकिन उनके नाम पर अभी तक वनडे विश्व कप का खिताब दर्ज नहीं है। रोहित ने तेंदुलकर के संदर्भ में कहा, ‘‘आपने उसे महान व्यक्ति को कई बार यहां कहते सुना होगा कि जब तक वह विश्व कप नहीं जीत जाते, उनका काम अधूरा ही रहेगा।

मुझे पूरा विश्वास है कि आपको पता चल गया होगा कि मैं किसके बारे में बात कर रहा हूं।’’ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को यहां होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा,‘‘ यही बात हम पर भी लागू होती है। आप विश्व कप जीतना चाहते हैं। यह आपके करियर का सबसे बड़ा पुरस्कार है। लेकिन इसके लिए एक प्रक्रिया है जिसका आपको अनुसरण करना होगा।’’

लेकिन भारतीय कप्तान इस बात को अच्छी तरह से समझते हैं कि किसी चीज को हासिल करने की बेताबी में नुकसान भी हो सकता है। रोहित ने कहा,‘‘जब आप किसी चीज को हासिल करने के लिए बेताब होते हैं तो फिर कई अन्य चीज भी हो सकती हैं। इसलिए बेताब होना और खिताब जीतने की भूख होना अच्छा है, लेकिन इसके लिए आपको संतुलन बनाने की जरूरत होती है।

आपको हर हाल में चीजों से संतुलन बनाना होगा। ’’ रोहित ने इसके साथ ही कहा कि दबाव से निपटना विशेष गुण होता है और प्रत्येक खिलाड़ी अपनी तरह से इसे पार पाता है। उन्होंने कहा,‘‘ मुझे यकीन है कि टूर्नामेंट के कुछ चरणों में कुछ खिलाड़ी दबाव से गुजरेंगे, टीमें दबाव से गुजरेंगी। यहीं पर आपके जज्बे का पता चलता है और हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस तरह की परिस्थितियों से निपटना जानते हैं।’’

07 Oct, 23 : 09:24 PM

भारत-पाकिस्तान के 14 अक्टूबर वाले मैच के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है: गुजरात पुलिस

गुजरात के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर हमले की धमकी का ईमेल मिलने की खबरों के बीच अहमदाबाद पुलिस ने शनिवार को कहा कि अगले सप्ताह होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए मैदान पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी तथा लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं है।

गुजरात के अहमदाबाद में स्थित यह स्टेडियम मौजूदा विश्व कप के आयोजन स्थलों में से एक है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त चिराग कोराडिया ने कहा कि 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान मैच के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। क्रिकेट के मैदान पर दोनों देशों के आमने-सामने होने से भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि जनता को उस ईमेल से घबराने की कोई जरूरत नहीं है, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर प्रधानमंत्री को नुकसान पहुंचाने और नरेन्द्र मोदी स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी है। कोराडिया ने कहा, "अन्य मैचों की तुलना में आगामी भारत-पाकिस्तान मैच के लिए अधिक गहन सुरक्षा व्यवस्था की गई है।"

07 Oct, 23 : 09:13 PM

अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट एचपीसीए स्टेडियम की आउटफील्ड पर निराशा जतायी

अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने शनिवार को एचपीसीए स्टेडियम की आउटफील्ड पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी टीम की किस्मत अच्छी थी कि कुछ खिलाड़ियों को क्षेत्ररक्षण के दौरान चोट नहीं लगी। अफगानिस्तान शनिवार को विश्व कप के अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट से हार गया।

मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी क्षेत्ररक्षण के दौरान कुछ मौकों पर खराब आउटफील्ड के कारण फिसल गये। ट्रॉट ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अगर आपके खिलाड़ी इस बात को लेकर पसोपेश हैं कि वे डाइव लगा सकते हैं या नहीं। खिलाड़ी चोटिल होने के बारे में चिंतित हैं, तो मेरा मतलब है, हम भाग्यशाली हैं कि मुजीब (उर रहमान) को घुटने में गंभीर चोट नहीं लगी है ।’’

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ने इसे हालांकि अपनी टीम की हार का कारण नहीं माना लेकिन उम्मीद जताई कि इसमें सुधार किया जायेगा। ट्रॉट ने कहा, ‘‘ इस पर अधिकारियों को काम करना होगा लेकिन मैं निश्चित रूप से अपनी टीम के हार के लिए इसे कोई दोष नहीं दे रहा हूं। भविष्य के मैचों को लेकर इसपर ध्यान दिया जाना चाहिये।’’

धर्मशाला स्टेडियम में आउटफील्ड को टूर्नामेंट से पहले फिर से तैयार किया गया है। इस स्थल पर विश्व कप के चार और मैच होने है। इसी मैदान पर भारत बनाम न्यूजीलैंड का मैच 22 अक्टूबर को खेला जायेगा।

07 Oct, 23 : 09:10 PM

South Africa vs Sri Lanka World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप में नया रिकॉर्ड...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/south-africa-vs-sri-lanka-world-cup-2023-most-sixes-by-sri-lanka-batter-odi-wc-innings-8-kusal-b507/

07 Oct, 23 : 09:05 PM

07 Oct, 23 : 09:05 PM

07 Oct, 23 : 09:05 PM

07 Oct, 23 : 08:58 PM

Most sixes by a batter in first 10 overs

9 C Gayle vs Eng Gros Islet 2019
8 C Gayle vs Eng Bridgetown 2009
8 M Guptill vs SL Christchurch 2015
8 K Mendis vs SA Delhi 2023

07 Oct, 23 : 08:58 PM

Fastest fifties for Sri Lanka in ODI WC

20 - Angelo Mathews vs SCO, Hobart 2015
22 - Dinesh Chandimal vs AUS, Sydney 2015
25 - Kusal Mendis vs SA, Delhi 2023*

07 Oct, 23 : 08:33 PM

07 Oct, 23 : 08:26 PM

महाराज ने डी सिल्वा को आउट किया, दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट मिले

07 Oct, 23 : 08:12 PM

पाकिस्तानी मीडिया को वीजा देना बीसीसीआई का काम, वह प्रयास कर रहा है : आईसीसी

पाकिस्तानी प्रशंसकों और मीडिया को वीजा दिये जाने में देरी पर पीसीबी द्वारा फिर निराशा जताये जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कहा कि बीसीसीआई भारत में विश्व कप की कवरेज के लिये आने का इंतजार कर रहे पाकिस्तानी पत्रकारों को वीजा दिलाने के लिये प्रयास कर रहा है ।

करीब 60 पाकिस्तानी पत्रकार विश्व कप कवर करने भारत आने का इंतजार कर रहे हैं । नीदरलैंड के खिलाफ विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान को काफी घरेलू समर्थन मिला लेकिन पाकिस्तान का कोई पत्रकार या प्रशंसक मौजूद नहीं था । कराची में जन्मे मोहम्मद बशीर अमेरिकी नागरिक हैं और यहां पाकिस्तान की हौसलाअफजाई के लिये आये हैं ।

आईसीसी विश्व कप का आयोजक है तो बीसीसीआई मेजबान । आईसीसी प्रवक्ता ने कहा ,‘‘ वीजा दिलाना मेजबान बीसीसीआई का काम है और हमारे पूरे सहयोग के साथ वह इस पर काम कर रहा है । इस मसले को सुलझाने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं ।’’

पीसीबी के एक प्रवक्ता ने कहा ,‘‘ हम आईसीसी को बार बार याद दिला रहे हैं कि प्रशंसकों और पत्रकारों को वीजा दिलाना उसका दायित्व है । हम आगे भी यह मसला उठाते रहेंगे । आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तान का पहला मैच कवर करने के लिये भारतीय वीजा को लेकर अनिश्चितता की स्थिति देखकर निराशा हुई ।’’ पाकिस्तानी पासपोर्ट धारक का वीजा आवेदन भारत में गृह, विदेश और खेल मंत्रालय से होकर गुजरता है ।

07 Oct, 23 : 07:55 PM

श्रीलंका का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित नहीं हुआ

इन तीनों के अलावा हेनरिक क्लासेन ने 20 गेंद पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 32 रन और डेविड मिलर ने 21 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 39 रन का योगदान दिया। श्रीलंका का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित नहीं हुआ।

विकेट बल्लेबाजी के लिए अनुकूल था और कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण श्रीलंका का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर पड़ गया था। दिलशान मधुशंका ने शुरू में ही तेंबा बावुमा (08) को पगबाधा आउट करके श्रीलंका को अच्छी शुरुआत दिलाई थी लेकिन इसके बाद उसके गेंदबाज कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए।

इस टूर्नामेंट के बाद वनडे से संन्यास लेने का फैसला कर चुके डिकॉक ने अपने सदाबहार अंदाज में बल्लेबाजी करके अपने करियर का 18वां शतक पूरा किया जबकि डुसेन ने उनका अच्छा साथ देकर अपने 50वें वनडे मैच में पांचवा शतक लगाया।

डिकॉक के आउट होने से यह साझेदारी टूटी, लेकिन इससे श्रीलंका के गेंदबाजों को किसी भी तरह की राहत नहीं मिली क्योंकि मार्कराम ने क्रीज पर उतरते ही ताबड़तोड़ रन बनाए तथा आयरलैंड के केविन ओब्रायन के विश्व कप में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ा।

ओब्रायन ने 2011 में 50 गेंद पर शतक लगाया था। श्रीलंका के स्पिनरों को पिच से किसी तरह की मदद नहीं मिली। आलम यह था कि 19 से लेकर 29वें ओवर तक 85 रन बने। श्रीलंका का क्षेत्ररक्षण भी अच्छा नहीं रहा और उसके खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को कुछ मौके भी दिए।

07 Oct, 23 : 07:55 PM

डिकॉक और डुसेन सुनामी

डिकॉक और डुसेन ने जहां दूसरे विकेट के लिए 204 रन जोड़कर मजबूत नीव रखी, वहीं मार्कराम ने 14 चौकों और तीन छक्कों की मदद से तूफानी पारी खेली। डिकॉक ने अपनी पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाए, जबकि डुसेन की पारी में 13 चौके और दो छक्के शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका के इन तीनों बल्लेबाजों का विश्व कप में यह पहला शतक भी है।

07 Oct, 23 : 07:54 PM

एडेन मार्कराम तूफान

एडेन मार्कराम ने केवल 49 गेंदों पर विश्व कप क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक बनाया, जबकि क्विंटन डिकॉक और रासी वान डेर डुसेन ने भी शतकीय पारियां खेली जिससे दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को यहां पांच विकेट पर 428 रन बनाए, जो टूर्नामेंट का नया रिकॉर्ड है। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों डिकॉक (84 गेंदों पर 100), डुसेन (110 गेंदों पर 108) और मार्कराम (54 गेंदों पर 106) ने शतक जमाए। इससे दक्षिण अफ्रीका विश्व कप में सर्वाधिक रन के ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल रहा जिसने 2015 में पर्थ में अफगानिस्तान के खिलाफ छह विकेट पर 417 रन बनाए थे।

07 Oct, 23 : 07:53 PM

07 Oct, 23 : 07:53 PM

IND vs AUS: चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन स्पिनर उतार सकता है भारत, रोहित शर्मा ने दिए संकेत

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/odi-world-cup-2023-india-captain-rohit-sharma-hints-at-playing-three-spinners-against-australia-b628/

07 Oct, 23 : 07:13 PM

07 Oct, 23 : 07:00 PM

IND vs AUS, CWC 2023: विश्व कप भारतीय क्रिकेटर बनाएंगे कई रिकॉर्ड...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/ind-vs-aus-cwc-2023-indian-cricketers-can-create-some-new-records-virat-kohli-three-centuries-behind-b507/

07 Oct, 23 : 06:59 PM

SA vs SL World Cup: 14 चौके, 3 छक्कों के साथ...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/sa-vs-sl-world-cup-2023-aiden-markram-hits-fastest-odi-world-cup-hundred-in-49-balls-against-sri-b628/

07 Oct, 23 : 06:51 PM

07 Oct, 23 : 06:50 PM

07 Oct, 23 : 06:50 PM

07 Oct, 23 : 06:47 PM

07 Oct, 23 : 06:43 PM

मैजिकपिन क्रिकेट विश्वकप के दौरान प्रचार ऑफर पर 100 करोड़ रुपये तक खर्च करेगी

ई-कॉमर्स कंपनी मैजिकपिन क्रिकेट विश्वकप 2023 के दौरान ई-कॉमर्स मंच पर ग्राहकों के खाने-पीने का सामान ऑर्डर पर छूट देने समेत विभिन्न प्रचार ऑफर पर 100 करोड़ रुपये तक खर्च करेगी। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

कंपनी अपना अभियान ‘सुपर सेवर मैच डेज’ आठ अक्टूबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच के साथ सरकार समर्थित ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) पर शुरू करेगी। मैजिकपिन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और सह-संस्थापक अंशू शर्मा ने कहा, “हम विश्वकप 2023 के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं।

'सुपर सेवर मैच डेज' अभियान को लेकर वास्तव में उत्साहित हैं। हम विभिन्न ऑफर में 50 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहे हैं, जिसमें क्रिकेट प्रशंसकों को खान-पान के उत्पादों पर छूट भी शामिल है। मांग अधिक होने पर इस राशि को 100 करोड़ रुपये तक बढ़ाया जा सकता है।”

07 Oct, 23 : 06:41 PM

07 Oct, 23 : 06:36 PM

दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच विश्व कप मैच का स्कोर

दक्षिण अफ्रीका पारी:

क्विंटन डिकॉक का धनंजय बो पथिराना 100

तेम्बा बावुमा पगबाधा मधुशंका 08

रासी वान डर डुसेन का सदीरा बो वेलालागे 108

एडन मार्कराम का राजिता बो मधुशंका 106

हेनरिच क्लासेन का शनाका बो राजिता 32

डेविड मिलर नाबाद 39

मार्को यानसन नाबाद 12

अतिरिक्त: (लेग बाई: 01, नोबॉल: 01, वाइड: 21) 23

कुल योग: (50 ओवर में पांच विकेट पर) 428 रन

विकेट पतन: 1-10, 2-214, 3-264, 4-342, 5-383

गेंदबाजी: कासुन राजिता 10-0-90-1 दिलशान मधुशंका 10-0-86-2 दासून शनाका 6-0-36-0 धनंजय डिसिल्वा 4-0-39-0 मथीश पथिराना 10-0-95-1 दुनिथ वेलालागे 10-0-81-1

07 Oct, 23 : 06:28 PM

Highest team totals in ODI World Cup

428/5 - SA vs SL, Delhi 2023*
417/6 - AUS vs AFG, Perth 2015
413/5 - IND vs BER, Port of Spain 2007
411/4 - SA vs IRE, Canberra 2015
408/5 - SA vs WI, Sydney, 2015

07 Oct, 23 : 06:28 PM

Most 400+ team totals in ODI World Cup

3 - South Africa
1 - India
1 - Australia

07 Oct, 23 : 06:27 PM

Most 400+ team totals in ODIs

8 - South Africa
6 - India
5 - England
2 - Australia
2 - Sri Lanka

07 Oct, 23 : 06:27 PM

Highest team totals for South Africa in ODIs

439/2 vs West Indies 2015
438/9 vs Australia 2006
438/4 vs India 2015
428/5 vs Sri Lanka 2023*

07 Oct, 23 : 06:26 PM

Most runs conceded by Sri Lanka bowler in ODI WC:

91 - Ashantha de Mel vs WI, Karachi 1987
95 - Matheesha Pathirana vs SA, Delhi 2023*
88 - Nuwan Pradeep vs AUS, The Oval 2019
87 - Thisara Perera vs AUS, Sydney 2015

07 Oct, 23 : 06:21 PM

दक्षिण अफ्रीका के पांच विकेट पर 428 रन

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ एक दिवसीय विश्व कप के मैच में शनिवार को यहां पांच विकेट पर 428 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों क्विंटन डिकॉक (100), रासी वान डेर डुसेन (108) और एडेन मार्कराम (106) ने शतक जमाए।

07 Oct, 23 : 06:18 PM

07 Oct, 23 : 06:18 PM

 

दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका स्कोर, विश्व कप 2023: दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 428/5। विश्व कप में सर्वाधिक स्कोर, मार्कराम, डी कॉक, डुसेन ने जड़े शतक

07 Oct, 23 : 06:14 PM

South Africa vs Sri Lanka World Cup 2023: श्रीलंका बॉलर पर टूट पड़े मार्कराम, डुसेन और कॉक...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/south-africa-vs-sri-lanka-world-cup-2023-aiden-markram-smashed-fastest-rassie-van-der-dussen-quinton-b507/

07 Oct, 23 : 06:10 PM

07 Oct, 23 : 06:10 PM

07 Oct, 23 : 06:06 PM

Three players scoring 100s for a team in an Innings


South Africa vs West Indies, Jo'burg, 2015
South Africa vs India, Wankhede, 2015
England vs Netherlands, Amstelveen, 2022
South Africa vs Sri Lanka, Delhi 2023*


Fastest Hundreds in ODI World Cup (by balls)


49 - Aiden Markram vs SL, Delhi, 2023
50 - Kevin O'Brien vs ENG, Bengaluru, 2011
51 - Glenn Maxwell vs SL, Sydney, 2015
52 - Ab de Villiers vs WI, Sydney 2015
- This is the first instance of three players scoring 100s for a team in an Innings in the World Cup. Overall fourth instance in ODI

07 Oct, 23 : 05:59 PM

07 Oct, 23 : 05:52 PM

07 Oct, 23 : 05:52 PM

07 Oct, 23 : 05:40 PM

07 Oct, 23 : 05:29 PM

मदुशंका अपना सातवां ओवर लेकर आए हैं और चार! मार्कराम ने अपना अर्धशतक पूरा किया! 

07 Oct, 23 : 05:18 PM

07 Oct, 23 : 05:03 PM

07 Oct, 23 : 04:59 PM

South Africa vs Sri Lanka, World Cup 2023: डी कॉक धमाका...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/south-africa-vs-sri-lanka-world-cup-2023-quinton-de-kock-first-hundred-qdk-in-icc-events-highest-b507/

#CWC23 #SAvsSL #SouthAfricavsSriLanka #SAvsSLLive #WorldCup2023

07 Oct, 23 : 04:50 PM

07 Oct, 23 : 04:40 PM

Highest partnership for South Africa in ODI World Cup:


256* - JP Duminy & DA Miller vs ZIM, Hamilton, 2015
247 - HM Amla & F du Plessis vs IRE, Canberra, 2015
221 - HM Amla & AB de Villiers vs NETH, Mohali, 2011
204 - Q de Kock & HE van der Dussen vs SL, Delhi 2023*


Highest partnership for South Africa vs Sri Lanka (any wicket):


204 - Q de Kock & HE van der Dussen, Delhi 2023*
187 - HM Amla & Q de Kock, Centurion 2017
186 - AB de Villiers & GC Smith, J'burg 2012
175* - HM Amla & F du Plessis, Chester-le-street, 2019
172* - HH Gibbs & JH Kallis, Kimberley 2002

07 Oct, 23 : 04:40 PM

दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक वनडे शतक:

27- हाशिम अमला 25- एबी डिविलियर्स 21 - हर्शल गिब्स 18 - क्विंटन डी कॉक* 17 - जैक्स कैलिस

07 Oct, 23 : 04:39 PM

 first hundred for QDK in ICC events


Highest score of QDK in ICC events:
100 vs SL, Delhi 2023*
78* vs SL, Sydney 2015
68 vs ENG, The Oval 2019
68 vs AFG, Cardiff 2019

07 Oct, 23 : 04:37 PM

07 Oct, 23 : 04:37 PM

एसए 215/2, डी कॉक 100 रन बनाकर आउट हुए

07 Oct, 23 : 04:28 PM

BAN vs AFG: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/ban-vs-afg-bangladesh-defeated-afghanistan-by-6-wickets-mehdi-hasan-and-shanto-played-half-centuries-b628/

07 Oct, 23 : 04:16 PM

 

डी कॉक, वान डेर डुसेन ने अर्धशतक जड़ा, दक्षिण अफ्रीका 200 के करीब पहुंचा

07 Oct, 23 : 04:01 PM

डी कॉक का अर्धशतक। 

07 Oct, 23 : 03:35 PM

07 Oct, 23 : 03:24 PM

07 Oct, 23 : 03:22 PM

07 Oct, 23 : 03:22 PM

07 Oct, 23 : 03:02 PM

#CWC23 #SAvsSL #SouthAfricavsSriLanka #SAvsSLLive #WorldCup2023

07 Oct, 23 : 02:51 PM

India vs Afghanistan Asian Games 2023 Cricket Final: महिला टीम के बाद पुरुष क्रिकेट ने मारी बाजी...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/india-vs-afghanistan-asian-games-2023-cricket-final-match-called-off-due-to-rain-india-win-gold-b507/

#CWC23 #SAvsSL #SouthAfricavsSriLanka #SAvsSLLive #WorldCup2023

07 Oct, 23 : 02:50 PM

#CWC23 #SAvsSL #SouthAfricavsSriLanka #SAvsSLLive #WorldCup2023

07 Oct, 23 : 02:49 PM

SA vs SL, LIVE: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/sa-vs-sl-live-sri-lanka-won-the-toss-against-south-africa-and-decided-to-bowl-first-see-playing-xi-b628/

07 Oct, 23 : 02:48 PM

#CWC23 #SAvsSL #SouthAfricavsSriLanka #SAvsSLLive #WorldCup2023

Open in app