दिल्ली, 03 मई: सोनम कपूर के होने वाले पति आनंद आहूजा दिल्ली के रहने वाले हैं. उनके दादा जी हरीश आहूजा एक बहुत ही फेमस बिजनेसमैन हैं और उनकी ‘शशी एक्सपोर्ट्स’ के नाम से भारत की सबसे बड़ी कपड़ा एक्सपोर्ट की कंपनी है. आनंद आहूजा का परिवार दिल्ली के बेहद पॉश कॉलोनी लुटियन जोन (एलबीजेड) में रहता है जो सेंट्रल दिल्ली में है. उनके बंगले की कीमत 173 करोड़ रुपये है और ये प्लॉट 3170 स्कॉयर यार्ड में बना हुआ है. इस बंगले को 'शेर मुखी' के नाम से जाना जाता है.
ये भी पढ़ें: सोनम दी वेडिंग: श्रीदेवी के वो 10 गाने जो लगा देंगे सोनम कपूर की मेहंदी और लेडीज़ संगीत में चार चाँद
इस कॉलोनी में देश के बेहद दिग्गज उद्योगपतियों जैसे एलएन मित्तल, नवीन जिंदल, सुनील मित्तल आदि के भी घर मौजूद हैं. रिपोर्ट के अनुसार, हरीश आहूजा के बिज़नेस का सालाना टर्नओवर 3000 करोड़ रुपये के आसपास जाता है.
ये भी पढ़ें: सोनम कपूर ब्यूटी सीक्रेट्स: रोजाना ये 2 होम मेड फेस पैक देते हैं नेचुरल ग्लो
यह भी ज़रूर पढ़ें -
- Sonam Kapoor - Anand Ahuja Wedding: आनंद को ये खास गिफ्ट देंगी सोनम, 16 साल पहले ही कर लिया था तैयारसोनम कपूर - आनंद आहूजा शादी: सोनम कपूर पहले बिज़नेसमैन आनंद आहूजा के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में थीं और अब उनकी शादी की चर्चा हर जगह हो रही है. पूरी खबर:-
- सोनम की शादी में डांस परफॉर्मेंस की जिम्मेदारी थी इनपर, हो गया पैर में फ्रैक्चरसोनम कपूर और आनंद आहूजा के शादी की तैयारी पूरे जोरों पर है. दोनों ही परिवार इस कार्यक्रम को ग्रैंड बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सोनम कपूर की बेहद करीबी फैमिली फ्रेंड ने ली थी डांस परफॉर्मेंस की जिम्मेदारी जो उनके पैर में फ्रैक्चर होने की वजह से पूरी नहीं हो पायेगी। पूरी खबर:-
- क्या आपने देखा सोनम कपूर - आनंद आहूजा की शादी का कार्ड? मुंबई में यहाँ पर होगी शादी!Sonam Kapoor - Anand Ahuja Wedding Card: इस साल बॉलीवुड की सबसे प्रतीक्षित शादी का सस्पेंस आज ख़त्म हो गया है. अनिल कपूर ने ऑफिसियली इस शादी की एनाउंसमेंट करके सभी चर्चाओं पर विराम लगा दिया है. पूरी खबर:-
- कपूर-आहूजा फैमली ने किया आधिकारिक तौर पर ऐलान, 8 मई को होगी सोनम कपूर की शादीसोनम कपूर के ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा पेशे से दिल्ली के एक बड़े बिजनेसमैन हैं। आनंद का Bhane नाम के कपड़ों का एक बड़ा ब्रांड है। पूरी खबर:-
- आखिर क्यों, मौत के इतने दिन बाद वायरल हो रहे हैं श्रीदेवी के ये दो वीडियो? देखिये यहाँActresses Sridevi Viral Videos: सदी की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक श्रीदेवी की मौत एक रहस्य बन कर रह गयी है और अब लोग इस दुःखद घटना को भूलने लगे हैं. इसी दौरान उनके दो पुराने वीडियो फिर से होने लगे हैं वायरल। पूरी खबर:-