लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: चुनावों में राष्ट्रपति कैसे करते रहे हैं मतदान?

By विवेक शुक्ला | Updated: May 25, 2024 10:20 IST

आप राजधानी में मदर टेरेसा क्रिसेंट पर स्थित दांडी मार्च को दर्शाती ग्यारह मूर्ति से राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 31 में पैदल पांचेक मिनट में पहुंच जाते हैं. यहां से अंदर आते ही मिलता है डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्कूल. यहां पर राष्ट्रपति भवन में रहने वालों का मतदान केंद्र बनता है.

Open in App
ठळक मुद्देडॉ. राजेंद्र प्रसाद से लेकर देश के नौवें राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा ने लोकसभा चुनाव के समय अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया थादसवें राष्ट्रपति डॉ. के.आर. नारायणन ने 1998 के संसदीय चुनावों में मतदान किया थाडॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम और प्रतिभा पाटिल ने क्रमशः 2004 और 2009 के आम चुनावों में मतदान किया था

क्या राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज (25 मई को) लोकसभा चुनाव के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग राष्ट्रपति भवन परिसर के अंदर बने डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय में जाकर करेंगी? यह सवाल महत्वपूर्ण है. इसकी वजह भी ठोस है. दरअसल, देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद से लेकर देश के नौवें राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा ने लोकसभा चुनाव के समय अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया था. 

यह कदम अपनी ‘राजनीतिक निष्पक्षता’ बनाए रखने के लिए किया गया था. डॉ. राजेंद्र प्रसाद और डॉ. शंकर दयाल शर्मा के बीच में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, डॉ. जाकिर हुसैन, वी.वी.गिरि, फखरुद्दीन अली अहमद, एस.वेंकटरमण, ज्ञानी जैल सिंह और नीलम संजीव रेड्डी ने भी लोकसभा या किसी अन्य चुनाव के दौरान मतदान नहीं किया. हां, इन राष्ट्रपतियों के परिजन वोट देते रहे.भारत के दसवें राष्ट्रपति डॉ. के.आर. नारायणन ने 1998 के संसदीय चुनावों में मतदान किया था. कह सकते हैं कि  उन्होंने अपने पूर्ववर्तियों की  ‘राजनीतिक निष्पक्षता’ की परंपरा को बनाए रखने की परंपरा को तोड़ा था. उनका फैसला असाधारण था. डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम और प्रतिभा पाटिल ने क्रमशः 2004 और 2009 के आम चुनावों में मतदान किया था. दोनों दिल्ली में पंजीकृत मतदाता थे.

आप राजधानी में मदर टेरेसा क्रिसेंट पर स्थित दांडी मार्च को दर्शाती ग्यारह मूर्ति से राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 31 में पैदल पांचेक मिनट में पहुंच जाते हैं. यहां से अंदर आते ही मिलता है डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्कूल. यहां पर राष्ट्रपति भवन में रहने वालों का मतदान केंद्र बनता है. डॉ. नारायणन ने अपनी पत्नी उषा जी के साथ इस स्कूल में मतदान किया था. रामनाथ कोविंद ने देश के राष्ट्रपति पद पर रहते हुए राष्ट्रपति भवन के स्टाफ के साथ लाइन में लगकर 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.  

प्रणब मुखर्जी ने 2014 में लोकसभा चुनाव के लिए वोट नहीं डाला था. तब भी कहा गया था कि अपनी ‘राजनीतिक निष्पक्षता’ बनाए रखने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं करने का फैसला किया. बहरहाल, राष्ट्रपति भवन के भीतर कभी कोई सियासी दल या उनके नेता प्रचार के लिए नहीं आते. यह परंपरा इस बार भी नई दिल्ली सीट के उम्मीदवारों और उनके समर्थकों ने बनाए रखी।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024द्रौपदी मुर्मूचुनाव आयोग
Open in App

संबंधित खबरें

भारततमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और अंडमान और निकोबार में बढ़ी SIR की समयसीमा, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

भारतपश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने SIR के खिलाफ महिलाओं को सीधे भड़काया, कहा- 'आपके पास किचन के औजार हैं'

भारतKerala Local Body Elections 2025: केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज, वोटिंग के लिए पहुंच रहे लोग

भारत‘भाजपा ‘सर-सर’ बोल कर जितना भी चीखे ,पश्चिम बंगाल में ‘मैडम’ के सामने कुछ नहीं?, टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ने एसआईआर को लेकर कसा तंज, वीडियो

भारतकांग्रेस की हार की वजह ईवीएम या मतदाता सूची नहीं, राहुल गांधी का नेतृत्व?, अमित शाह ने संसद में कहा-पूरी दुनिया में भारतीय लोकतंत्र की छवि धूमिल कर रहे, वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतवन और पुलिस विभाग में 3-3 और अन्य विभागों में 2 प्रतिशत आरक्षण लागू, खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने दिया तोहफा

भारतकौन हैं मोहम्मद मुकिम?, सोनिया गांधी को पत्र लिखकर ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास के नेतृत्व पर उठाए सवाल

भारतDelhi Riots Case: उमर खालिद को बहन की शादी में शामिल होने के लिए 2 हफ़्ते की अंतरिम ज़मानत मिली

भारतकफ सिरपः एसटीएफ की गिरफ्त में अभिषेक और शुभम, 15 दिन से तलाश कर रहे थे अधिकारी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में भेजते थे दवा

भारतछत्तीसगढ़ ट्रेन दुर्घटना जांच: परीक्षा में फेल और ट्रेन चलाते समय फोन पर लेता था जानकारी?, रेलवे ने अयोग्य लोको पायलट को किया नियुक्ति, 12 की मौत और 19 यात्री घायल