लाइव न्यूज़ :

महामारी के दौरान करियर शुरू करने वाले युवाओं के लिए घर से काम करना चुनौतीपूर्ण

By भाषा | Updated: September 10, 2021 17:25 IST

Open in App

लंदन, 10 सितंबर (एपी) रेबेका इंग्राम ने जब घर से काम करते हुए इंटर्नशिप शुरू की तो उसे कई अप्रत्याशित चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उसके पास कार्यालय की तरह की उचित व्यवस्था नहीं है, उसकी मां अकसर काम के बीच बुलाती रहती है और उसका कुत्ता वीडियो कॉल्स के दौरान भौंकता है।

उसकी यह स्थिति कई लोगों के लिए जानी-पहचानी होगी जो कोरोना वायरस महामारी के दौरान घर से ही काम कर रहे हैं। इंग्राम की स्थिति में फर्क यह है कि पिछले 18 महीनों में नौकरी शुरू करने वाले कई अन्य युवाओं की तरह उसने भी पारंपरिक कार्यालय में कभी समय नहीं बिताया।

लंदन में स्थित वैश्विक प्रौद्योगिकी और उद्यमी कंपनी लाइक माइंडेड फीमेल्स नेटवर्क में प्रशिक्षु 22 वर्षीय इंग्राम ने कहा, ‘‘यह एक तरह से अस्थिर स्थिति है क्योंकि आप काम कर रहे हैं लेकिन अपने ही माहौल में हैं।’’

कई युवाओं ने 2020 में स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद नौकरी के सीमित अवसरों के साथ ही काम करना शुरू किया। कई कंपनियों के इंटर्नशिप रद्द करने या भर्तियों पर रोक लगाने के कारण कुछ लोगों ने काम करने के अवसर गंवा दिए। कई स्थानों पर कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगायी पाबंदियों में ढील दिए जाने के कारण नौकरी ढूंढना आसान हो गया लेकिन कामकाज अब भी सामान्य नहीं हुआ है।

कई युवा कर्मचारियों ने उम्मीद जतायी कि उन्हें कार्यालय जाकर काम करने और अपने सहकर्मियों से बातचीत करने का मौका मिलेगा।

सोहिनी सेनगुप्ता (22) के लिए घर से काम करना आसान रहा क्योंकि वह स्कूली पढ़ाई भी घर से कर रही थी लेकिन उन्हें अपनी नौकरी में सामुदायिकता का अभाव महसूस होता है।

कलकत्ता में रहने वाली और नयी दिल्ली में इंडिया टुडे में प्रोडक्शन प्रशिक्षु के तौर पर काम कर रही सेनगुप्ता ने कहा, ‘‘जब मैंने काम करना शुरू किया तो मैंने अपने कार्य स्थल की वेबसाइट देखी और मैं कर्मचारियों के एक साथ घूमने जाने, कार्यालय में मजे लेते हुए तस्वीरें देख सकीं जिसका मुझे अभी मौका नहीं मिला है।’’

न्यूयॉर्क में एक वित्तीय शैक्षणिक कंपनी नॉपमैन मार्क्स फाइनेंशियल ट्रेनिंग की सीईओ लीजा स्ट्रिफ ने हाल में अपने घर पर एक पार्टी रखी थी जो महामारी फैलने के बाद से कंपनी के कर्मचारियों के लिए व्यक्तिगत तौर पर पहली मुलाकात थी। उनके कई कर्मचारी एक-दूसरे से पहली बार मिल रहे थे। हाल में कंपनी में काम शुरू करने वाले दो युवा कर्मचारियों ने शेरिफ को बताया कि ‘‘यह उनके लिए कितना मायने रखता है।’’

महामारी के मंद पड़ने पर भी कई कंपनियां कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दे सकती है, कम से कम कुछ वक्त के लिए।

कोलंबिया बिजनेस स्कूल में प्रोफेसर माबेल अब्राहम ने कहा कि अभी कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं है कि कितने युवा कर्मचारियों ने घर से काम करते हुए अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि कुछ लोग बॉस के साथ जुड़ाव महसूस नहीं कर पाए और कुछ पुराने कर्मचारियों को घर से काम करने की आदत डालने में काफी मुश्किल आयी।

अकाउंटिंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी पीडब्ल्यूसी यूएस में मुख्य उत्पाद अधिकारी सुनीत दुआ को लगता है कि घर से काम करने का युवा कर्मचारियों पर सकारात्मक असर पड़ा होगा। हालांकि अब्राहम ने आगाह किया कि इससे कार्य स्थल पर असमानताएं बढ़ सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतमध्यप्रदेश: अटल जी की 100वीं जन्म जयंती पर शून्य से शतक कार्यक्रम 21 को, उपराष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत

भारतVIDEO: थलसेना प्रमुख ने अधिकारियों के साथ किए पुशअप्स, देखें वीडियो

भारतKerala Local Body Election Results Updates: 2026 विधानसभा चुनाव से पहले वाम दल फुस्स?, यूडीएफ को बड़ी राहत, तिरुवनंतपुरम सांसद शशि थरूर के 'घर' में भाजपा मेयर

भारतनीतीश सरकार के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा, सीएम ने अपने पास रखा नागरिक उड्डयन, 3 नए विभाग और तीन अन्य विभागों के नाम बदले, देखिए पूरी सूची

भारतThiruvananthapuram Nagar Nigam Results 2025: कुल 101 सीट, NDA 50, LDF 29, UDF 19?, 45 वर्षों से एलडीएफ सत्ता खत्म, पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा

विश्व अधिक खबरें

विश्वH-1B वीजा को लेकर 20 अमेरिकी राज्यों ने ट्रंप प्रशासन के खिलाफ किया मुकदमा, जानें क्यों?

विश्वभारत पर लगाए गए 50% टैरिफ खत्म किया जाए, अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के 3 सदस्यों ने रखा प्रस्ताव; ट्रंप की मुश्किलें बढ़ी

विश्वक्या इस्लामिक स्टेट की मदद कर रहा है पाकिस्तान ?

विश्वपाकिस्तान के लिए बड़ी शर्मिंदगी ! पीएम शरीफ 40 मिनट तक इंतज़ार करने के बाद पुतिन-एर्दोगन मीटिंग में घुसे, VIDEO

विश्वनई टीम की घोषणा, सौरिन पारिख की जगह श्रीकांत अक्कापल्ली होंगे अध्यक्ष, देखिए पूरी कार्यकारिणी