लाइव न्यूज़ :

नाइजीरिया में बोको हराम का आतंक, स्कूल, दुकान और धार्मिक जगह पर किया हमला, 10 लोगों की मौत

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 29, 2020 1:05 PM

बोरनो राज्य के गवर्नर बाबागना जुलुम ने शफ्फा और अन्य गांवों का दौरा किया। गवर्नर के एक प्रवक्ता के अनुसार हमलावरों ने चार गांवों के स्कूलों, दुकानों और धार्मिक स्थानों को निशाना बनाया।

Open in App
ठळक मुद्देसैनिकों और हमलवारों के बीच भीषण गोलीबारी हुई। अजारे नगर में हमला किया गया जहां सरकारी कार्यालयों और पुलिस थानों को निशाना बनाया गया। स्थानीय निवासियों के मुताबिक हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी।

मैदुगुड़ीः नाइजीरिया मेंबोको हराम का आतंक जारी है। अभी तक हजारों की जान चुकी है। स्थानीय और सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि जिहादी समूह बोको हराम ने पूर्वोत्तर नाइजीरिया के तीन गांवों में हमला कर  चार सुरक्षाकर्मियों सहित कम से कम 10 लोगों की हत्या कर दी।

छह ट्रकों में सवार होकर आए आतंकियों ने बोर्नो राज्य के शफ्फा, अज़ारे और टशन अलादे के गांवों पर हमला किया और निवासियों पर छिटपुट गोलीबारी करते हुए घरों और सार्वजनिक भवनों में आग लगा दी। उन्होंने 10 लोगों को मार डाला और घरों, दुकानों और चर्चों को बंद कर दिया।

हमलावर एक गांव से दूसरे गांव गए। एक पुलिस स्टेशन को जला दिया और दो पुलिसकर्मियों को मार डाला। अचानक हमले के बाद गांव के लोग झाड़ी में जाकर छिप गए। बोरनो प्रांतीय सरकार के मुताबिक हमलावरों ने चार गांवों को निशाना बनाया। सरकार ने हमलों की पुष्टि की लेकिन मृतकों की संख्या तीन बतायी।

हालांकि, स्थानीय निवासियों के मुताबिक हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी। सबसे पहले अजारे नगर में हमला किया गया जहां सरकारी कार्यालयों और पुलिस थानों को निशाना बनाया गया। इस दौरान सैनिकों और हमलवारों के बीच भीषण गोलीबारी हुई। इसके बाद हमलावरों ने शफ्फा में भी हमले किए।

सूडान के दारफुर में झड़प में करीब 15 लोगों की मौत

सूडान के अशांत दारफुर क्षेत्र में हाल के दिनों में आदिवासियों के साथ हुई झड़पों में करीब 15 लोग मारे गये हैं, जिसके चलते अधिकारियों को और अधिक सैनिक तैनात करना पड़ा है। सरकारी समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी। दारफुर में शांति सैनिकों को रखने संबंधी संयुक्त राष्ट्र: अफ्रीकी संघ के एक आदेश को निष्प्रभावी करने और उनकी जगह छोटे राजनीतिक मिशन रखने के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के फैसले के खिलाफ हजारों की संख्या में विस्थापित लोगों के प्रदर्शन करने के बीच हिंसा की ये घटनाएं हुई हैं।

सप्ताहांत में ये झड़पें दक्षिण दारफुर प्रांत में फल्लाता आदिवासी समुदाय और अरब मुस्लिम समुदाय के बीच हुई। सरकारी सुना समाचार एजेंसी ने रविवार को स्थनीय नेता उमर अल मलेक के हवाले से अपनी एक एक खबर में कहा कहा था कि यह हिंसा एक जल स्रोत को लेकर हुई। खबर के मुताबिक फल्लाता ने अपने समुदाय के दो लोगों के मारे जाने के बाद अरब मुस्लिम समुदाय के करीब 13 सदस्यों की हत्या कर दी और कम से कम 33 अन्य को घायल कर दिया। दक्षिण दारफुर के गवर्नर महदी मुसा ने बताया कि अधिारियों ने झड़पों में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए सैनिक तैनात किये हैं। 

अफगानिस्तान में हुए हमलों में कम से कम पांच लोग मारे गए: अधिकारी

अफगानिस्तान में अलग-अलग हमलों में पांच लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। साथ ही अगले महीने तक निलंबित की गई शांति वार्ता के परिणामों को लेकर चिंता जताई है। किसी ने भी इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली। प्रांतीय पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता मोहिबुल्ला मोहिब के अनुसार, तालिबान ने सोमवार तड़के पश्चिमी फराह प्रांत में एक पुलिस जिला मुख्यालय पर हमला किया, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

प्रांतीय पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता अहमद खान सेरात के मुताबिक, पूर्वी गजनी प्रांत में प्रांतीय राजस्व एजेंसी के दो कर्मचारियों की गोली मार कर हत्या कर दी गई। वहीं, प्रांतीय परिषद के प्रमुख कफील रेयान के अनुसार, पूर्वी खोस्त प्रांत में सड़क के किनारे बम हमलों में सुरक्षा बलों के एक सदस्य की मौत हो गई और एक प्रांतीय परिषद के सदस्य सहित दो अन्य लोग घायल हुए। काबुल पुलिस के अनुसार राजधानी काबुल में सोमवार को अलग-अलग विस्फोटों में कम से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 13 घायल हो गए।

टॅग्स :बोको हरामनाइजीरियासंयुक्त राष्ट्रआईएसआईएसअफगानिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसंयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत स्थायी सदस्यता पर एस जयशंकर ने कही ये बात, रोड़े अटकाने के लिए चीन पर परोक्ष रूप से निशाना भी साधा

क्राइम अलर्टIIT-Guwahati: बीटेक छात्र तौसीफ अली फारुकी अरेस्ट, आईएसआईएस के साथ संबंधों के सबूत मिले, बेटे से मिलने आईआईटी-गुवाहाटी पहुंचे माता-पिता, क्या है माजरा

विश्वअफगानिस्तान में व्यभिचार के लिए महिलाओं को सार्वजनिक रूप से पत्थर मारकर दी जाएगी मौत, तालिबान प्रमुख ने किया ऐलान

विश्वSouth Africa Bus Crash: 164 फुट नीचे खाई में गिरी बस, आठ साल का बच्चा जीवित बचा, 45 लोगों की मौत, ईस्टर उत्सव में जा रहे थे...

विश्वMoscow Concert Hall Attack: मॉस्को में कॉन्सर्ट हॉल के तीन हमलावरों ने कबूला गुनाह, पूछताछ के दौरान आरोपियों की बेहरमी से हुई पिटाई

विश्व अधिक खबरें

विश्वSolar Eclipse 2024 Live Updates: दक्षिण प्रशांत क्षेत्र के ऊपर आंशिक सूर्यग्रहण शुरू, मेक्सिको, अमेरिका और कनाडा में आसमान में अंधेरा छाएगा, 4 मिनट, 28 सेकंड तक रहेगा

विश्वSolar Eclipse 2024 Live Updates: लाखों दर्शक कर रहे इंतजार, जानें अमेरिका में कब और कहां देखें लाइव

विश्वशहबाज शरीफ, सऊदी प्रिंस सलमान ने 'जम्मू-कश्मीर विवाद' पर चर्चा की, भारत-पाकिस्तान वार्ता पर दिया जोर

विश्वPakistan court: पति को 80 कोड़े मारो, बच्ची के पितृत्व को अस्वीकार करने और पूर्व पत्नी पर व्यभिचार का झूठा आरोप लगाने का मामला

विश्वPanama Papers case: पनामा पेपर्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई शुरू होगी, मुकदमे का सामना करने वालों में कई बड़ी हस्तियां शामिल