लाइव न्यूज़ :

इराक: मौलवी मुक्तदा सदर के समर्थकों ने बगदाद के तहरीर चौक पर किया भारी प्रदर्शन, पुलिस बल प्रयोग में कई हुए घायल

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 30, 2022 3:21 PM

इराक के नए प्रधानमंत्री के रूप में मोहम्मद अल-सुदानी के नामांकन के विरोध में इराकी मौलवी मुक्तदा सदर के समर्थकों ने राजधानी बगदाद के तहरीर चौक पर भारी विरोध-प्रदर्शन किया।

Open in App
ठळक मुद्देइराकी मौलवी मुक्तदा सदर के समर्थकों ने तहरीर चौक पर किया भारी विरोध-प्रदर्शन सदर समर्थक नए प्रधानमंत्री के रूप में मोहम्मद अल-सुदानी के नामांकन का विरोध कर रहे थेतहरीर चौर पर तैनात इराकी सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों को बल-प्रयोग करके तितर-बितर कर दिया

बगदाद:इराक की राजधानी बगदाद में उस समय स्थिति बेहद आक्रामक हो गई, जब सदर समर्थकों ने तहरीर चौक पर प्रदर्शन करने का प्रयास किया लेकिन मौके पर मौजूद इराकी सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार और आंसू गैस के गोले दागकर उन्हें तितर-बितर कर दिया लेकिन सदर समर्थकों पर सुरक्षा बलों की इस सख्त कार्रवाई में कई प्रदर्शनकारियों को गंभीर चोट लगी है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस मामले में जानकारी साझा करते हुए इराकी समाचार एजेंसी आईएनए ने बताया कि इराक के नए प्रधानमंत्री के रूप में मोहम्मद अल-सुदानी के नामांकन के विरोध में इराकी मौलवी मुक्तदा सदर के समर्थकों ने भारी विरोध-प्रदर्शन किया और शनिवार को वो सभी मोहम्मद अल-सुदानी के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए बगदाद के तहरीर चौक पर जमा हो गए।

तहरीर चौक इराक की राजधानी का महत्वपूर्ण केंद्र बिंदू माना जाता है क्योंकि इस अत्यधिक सुरक्षित ग्रीन जोन इलाके में कई सरकारी भवनों और राजनयिक मिशनों का घर है।

प्रदर्शन के मामले में इराकी समाचार एजेंसी आईएनए ने जो रिपोर्ट की है, उसके अनुसार मौजूदा प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी ने तहरीर चौक पर इकट्ठा हुए प्रदर्शनकारियों से विरोध को तुरंत वापस लेने का आग्रह किया लेकिन उनकी अपील के बावजूद मौलवी मुक्तदा सदर के समर्थकों ने पीछे हटने का नाम नहीं लिया।

बताया जा रहा है कि मौलवी मुक्तदा सदर के समर्थक मोहम्मद अल-सुदानी का बतौर प्रधानमंत्री नामांकित होने के विरोध में राजधानी बगदाद में बीते बुधवार से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक लगभग महीनों से चल रहे इस राजनीतिक गतिरोध के कारण देश में चुनाव रूके हुए हैं, जिसके कारण देश में भारी आर्थिक संकट भी गहरा रहा है। मौलवी मुक्तदा सदर के समर्थकों के आक्रामक प्रदर्शन को देखते हुए इराकी सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए उन्हे तितर-बितर करने में कामयाबी तो पा ली।

लेकिन इस दौरान कई सदर समर्थक बुरी तरह से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। खबरों के मुताबिक इराक की राजधानी बगदाद में हुए इस प्रदर्शन के कारण स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है लेकिन सुरक्षाबलों की सख्ती के कारण माहौल शांत बना हुआ है। 

टॅग्स :इराकBaghdad
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारMarket Close Highlights: अमेरिका ब्याज दर में कटौती में देरी, पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने से तेल कीमत में तेजी, 252301.16 करोड़ रुपये डूबे, जानें रुपया का हाल

विश्व"अगर किसी अमेरिकी को नुकसान पहुंचा तो देंगे उचित जवाब...", इराक-सीरिया पर हवाई हमले के बाद जो बाइडेन की चेतावनी

विश्वHamas-Isreal: इजरायल और हमास के बीच हुआ अस्थायी युद्धविराम, हमास नेता ने कहा, "अगले कुछ घंटों में सफलता मिलेगी", जानिए इससे जुड़े अपडेट

विश्वRussia-Ukraine war: यूक्रेनी सेना के स्नाइपर ने 3.8 किमी की दूरी से रूसी जवान को मार गिराया, बनाया नया विश्व रिकॉर्ड

विश्वडॉ. विजय दर्डा का ब्लॉग: दर्द में डूबी जोया और जारा की जिंदगी ?

विश्व अधिक खबरें

विश्वकहां हैं 11वें पंचेन लामा! अमेरिका ने चीन से किया सवाल, 6 साल की उम्र हुआ था अपहरण, 27 साल से लापता हैं

विश्वमिलिए भारतीय पायलट कैप्टन गोपीचंद थोटाकुरा से, जो 19 मई को अंतरिक्ष के लिए भरेंगे उड़ान

विश्वIsrael–Hamas war: शनि लौक का शव मिला, हत्या के बाद अर्धनग्न अवस्था में सड़कों पर घसीटा गया था, गाजा से दो अन्य बंधकों के शव भी बरामद

विश्वLok Sabha Elections 2024: 96 करोड़ 90 लाख लोग वोट देंगे, दुनिया को भारतीय लोकतंत्र से सीखना चाहिए, व्हाइट हाउस सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने तारीफ में बांधे पुल

विश्वRussia-Ukraine War: खार्किव पर रूसी सेना ने पकड़ मजबूत की, 200 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा किया