लाइव न्यूज़ :

Coronavirus Outbreak Updates: दुनियाभर में कहर, मरने वालों की संख्या 83 हजार के पार, पॉजिटिव केस 14. 5 लाख

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 8, 2020 21:21 IST

यूरोप में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले 7,50,000 के पार चले गये हैं। यह संख्या दुनियाभर में अब तक पता चले मामलों की संख्या के आधे से ज्यादा है। हालांकि, आधिकारिक आंकड़े वास्तविक संख्या के एक हिस्से भर को ही दर्शाते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देचीन के वुहान में दिसंबर में इस संक्रमण का पता चलने के बाद से अब तक 192 देशों में संक्रमण के 1,438,290 पुष्ट मामले सामने आए हैं।दुनियाभर में मंगलवार को संक्रमण के 41,107 नए मामले सामने आए हैं और 2,584 लोगों की मौत हुई है।

पेरिसः कोरोना वायरस से दुनिया भर में मरने वाले लोगों की संख्या बुधवार को 83,666 पर पहुंच गई। एएफपी द्वारा तैयार की गई तालिका से यह जानकारी मिली है। पॉजिटिव केस 1,455,955 हैं।

चीन के वुहान में दिसंबर में इस संक्रमण का पता चलने के बाद से अब तक 192 देशों में संक्रमण के 1,438,290 पुष्ट मामले सामने आए हैं। इनमें से कम से कम 275,500 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। एएफपी के कार्यालय ने राष्ट्रीय प्राधिकारों तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन से मिले आंकडों के आधार पर तालिका तैयार की है जो कुल संक्रमित लोगों की झलक भर पेश करती है, क्योंकि कई देश केवल गंभीर मामलों में ही जांच कर रहे हैं।

दुनियाभर में मंगलवार को संक्रमण के 41,107 नए मामले सामने आए हैं और 2,584 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में इस अवधि में सर्वाधिक 890 मौतें हुईं। इसके बाद स्पेन में संक्रमण से 757 मौतें हुईं। फ्रांस और इटली बुधवार को अपने आंकड़े अपडेट करेंगे। इटली में संक्रमण से 17,127 लोगों की मौत हो चुकी है, संक्रमण के यहां 135,586 मामले हैं और 24,392 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं।

स्पेन में 14,555 लोगों मौत हो चुकी है और 146,690 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। अमेरिका मौत के आंकड़े में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। यहां संक्रमण के कुल मामले 399,929 हो गए हैं जिनमें से 12,911 लोंगो की मौत हो चुकी है। फ्रांस में 10,328 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी हैं और 109,069 लोग संक्रमित हैं।

इसके बाद ब्रिटेन का स्थान है जहां संक्रमण से 6,159 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमण के 55,242 मामले हैं। चीन ने अब तक 3,333 लोगों की मौत होने और संक्रमण के 81,802 मामलों की जानकारी दी है। यहां 77,273 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। मंगलवार को बारबाडोस, बेलीज और यूएस वर्जिन द्वीप ने कोरोना वायरस से पहली मौत होने की जानकारी दी।

यूरोप में अब तक संक्रमण के 750,276 मामले आ चुके हैं और 58,627 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका और कनाडा में 13,309 मौतें हो चुकी हैं और संक्रमण के 417,740 मामले हैं। एशिया में संक्रमण के 125,215 मामले हैं और 4,395 लोगों की मौत हो चुकी है।

पश्चिम एशिया में संक्रमण के 88,158 मामले और 4,234 मौतें हुई है। लातिन अमेरिका और कैरेबिया में संक्रमण के 39,297 मामले और 1,570लोगों की मौत हो चुकी है। अफ्रीका में संक्रमण से 537 लोगों की मौत हुई है और वहां संक्रमण के 10,605 मामले हैं।

(इनपुट भाषा)

कोविड-19: बोरिस जॉनसन की हालत स्थिर, आईसीयू में इलाज का हो रहा है असर

कोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालत लगातार दूसरी रात भी लंदन के एक अस्पताल के आईसीयू में बिताने के बाद स्थिर हैं और उन पर इलाज का असर हो रहा है। डाउनिंग स्ट्रीट ने बुधवार को अपनी ताजा स्वास्थ्य जानकारी में यह बताया। बयान में दोहराया गया कि जॉनसन ‘प्रसन्नचित्त’ हैं। यह भी संकेत दिया गया कि वह सक्रियता से काम नहीं कर रहे हैं, लेकिन अपने मंत्रियों और अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं।

डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री की हालत स्थिर है और उन पर इलाज का असर हो रहा है।’’ प्रवक्ता के अनुसार, ‘‘सेंट थॉमस अस्पताल के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है। वह प्रसन्नचित्त हैं।’’ ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री एडवर्ड अरगर ने बुधवार की सुबह कहा था, ‘‘वह ठीक हैं, स्थिर हैं और प्रसन्नचित्त हैं।’’ जॉनसन की, कामकाज में मदद कर रहे ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक राब ने मंगलवार को प्रधानमंत्री को योद्धा कहा।

राब ने कहा, ‘‘वह वापस लौटेंगे और जल्द ही इस संकट में हमारा नेतृत्व करेंगे।’’ उन्होंने कहा, '' वह न केवल हमारे बॉस हैं, बल्कि वह हमारे सहकर्मी भी हैं और हमारे दोस्त भी हैं। हमारी प्रार्थनाएं प्रधानमंत्री और उनके परिवार के साथ हैं।’’ ताजा आंकड़ों के अनुसार जॉनसन का ‘स्टैंडर्ड ऑक्सीजन उपचार’ हो रहा है और वह बिना किसी मदद के सांस ले रहे हैं।

उन्हें एक सप्ताह पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सोमवार को हालत बिगड़ने के बाद शाम को उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया। डाउनिंग स्ट्रीट के मुताबिक वह पूरे समय सचेत हैं और उन्हें निमोनिया की शिकायत नहीं है। ब्रिटेन में 55,000 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और यहां मंगलवार को एक ही दिन में मौत के 786 मामले सामने आने के बाद मृतक संख्या 6159 हो गयी है।

टॅग्स :कोरोना वायरसअमेरिकाइटलीचीनब्रिटेनबोरिस जॉनसनडोनाल्ड ट्रम्पशी जिनपिंगदिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDelhi: होटलों में तंदूर में कोयले के इस्तेमाल पर रोक, खुले में कचरा जलाने पर लगेगा 5000 का जुर्माना; बढ़ते AQI पर सरकार सख्त

भारतट्रंप के टैरिफ लागू करने के बीच भारत-अमेरिका की आज ट्रेड वार्ता, दिल्ली में होगी बैठक

विश्वट्रम्प की इससे ज्यादा बेइज्जती और क्या हो सकती है ? 

कारोबारजी-20 पर रार जारी, वैश्वीकरण की जगह लेता आक्रामक राष्ट्रवाद

भारतआरोप-प्रत्यारोप में ही सीमित होती राजनीति, किसी विषय पर मतभेद हो ही नहीं तो फिर बहस क्यों?

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान टूटने की कगार पर, 'सिंधुदेश' की मांग को लेकर कराची में भड़की हिंसा

विश्वसिंध प्रांतः हिंदू महिला और नाबालिग बेटी का अपहरण, 3 हथियारबंद शख्स ने घर से बाहर निकलते ही जबरन सफेद कार में बैठाया और...

विश्वमोहसिन नकवी के लिए बड़ी शर्मिंदगी! लंदन में पुलिस ने पाकिस्तान के मंत्री की कार की तलाशी ली, नेटिज़न्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी | VIDEO

विश्वडोनाल्ड ट्रंप भारतीय चावल पर लगा सकते हैं टैरिफ, अमेरिकी किसानों की 'डंपिग' शिकायत पर भड़के

विश्वतनाव फिर बढ़ने पर थाईलैंड ने कंबोडिया से सटी सीमा पर हवाई हमले शुरू