मैड्रिड: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरे विश्व को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। ऐसे में इस महामारी से होने वाली मौतों का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। इसी क्रम में स्पेन में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा रविवार (12 मार्च) को फिर बढ़ गया। यहां आज 619 लोगों की मौत हुई।
हालांकि, स्पेन में पिछले तीन दिनों में मृतकों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन आज इस संख्या में वृद्धि देखने को मिली। सरकार ने यह जानकारी दी है। दुनियाभर में बुरी तरह से इस महामारी की चपेट में आने वाले देशों में शामिल स्पेन में कोविड-19 (COVID-19) से अब तक 16,972 मौतें हुई हैं। शनिवार तक यहां रोज होने वाली मौतों का आंकड़ा 510 था।
वहीं, यूरोप में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 75,000 के पार पहुंच गई है। दुनियाभर में इस महामारी से हुए आंकड़ों की बात करें तो ये बेहद हैरान करने वाले हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी किए गए हालिया आंकड़ों के अनुसार, कोरोना ने अब तक कुल 16 लाख 14 हजार 951 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है, जबकि इसके कारण कुल 99 हजार 887 मौतें दुनियाभर में हो चुकी हैं।