वाशिंगटन, 18 दिसंबर (एपी) अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के तौर पर निर्वाचित जो बाइडन ने अपनी पहली पत्नी और बेटी की मौत की 48वीं बरसी मनाई तथा उस गिरजाघर में सामूहिक प्रार्थना में शामिल हुए जहां उन्हें दफनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि नाइला बाइडन और उनकी 13 महीने की बेटी नाओमी की मौत उस समय हो गई थी जब वे क्रिसमस ट्री लेने जा रही थीं और उनकी कार को ट्रैक्टर ट्रेलर ने टक्कर मार दी थी।
इस हादसे में उनके बेटे हंटर और ब्यू गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनकी उम्र उस समय क्रमश: तीन और चार साल थी।
यह वह समय था जब बाइडन सीनेट के लिए निर्वाचित हुए थे और वाशिंगटन में कार्यालय स्थापित करने का काम देख रहे थे।
बाइडन अपनी दूसरी पत्नी जिल बाइडन के साथ ब्रैडीवाइन स्थित रोमन कैथोलिक चर्च सेंट जोसफ में शुक्रवार को आयोजित सुबह की प्रार्थना में शामिल हुए।
सामूहिक प्रार्थना के बाद बाइडन श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए इस गिरजाघर में स्थित नाइला और नाओमी की कब्र तक गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।