ठळक मुद्देराष्ट्रपति पद के प्रबल उम्मीदवार बर्नी सैंडर्स ने अपना नाम वापस ले लिया हैडोनाल्ड ट्रंप के सामने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से जो बाइडेन ही अंतिम उम्मीदवार होंगे।
डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से अमेरिका के राष्ट्रपति पद के प्रबल उम्मीदवार बर्नी सैंडर्स ने अपना नाम वापस ले लिया है। इसके बाद से बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के सामने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से जो बाइडेन ही अंतिम उम्मीदवार होंगे। बता दें कि यहां नवंबर में चुनाव होने हैं।
सैंडर्स के इस फैसले के तुरंत बाद ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। ट्रंप ने सैंडर्स की तुलना हिलेरी क्लिंटन के कैंपेन के खत्म होने से की है। इसके साथ ही उन्होंने उनके के समर्थकों से रिपब्लिकन पार्टी के साथ आने को भी कहा है।