ठळक मुद्देसीमा हैदर ने बेटी का नाम रखा ‘भारती मीणा’
Seema Haider Daughter Name Viral: सीमा हैदर और सचिन मीणा के जीवन में खुशियां आ गई हैं, सीमा हैदर ने बेटी को जन्म दिया है और उसका नाम रखा है भारती। सोशल मीडिया पर सीमा हैदर ने बताया की वो बेटी का निकनेम मीरू या मीरा रखा। मीरा श्रीकृष्ण की भक्त थीं मैं चाहती थीं कि लड़की होगी तो इसी नाम से बुलाऊंगी। लेकिन बहुत लोगों और पंडित जी ने भारती नाम सुझाया। इसके बाद सीमा के वकील एपी सिंह ने बर्थ सर्टिफिकेट दिखाते हुए बताया कि यह सर्टिफिकेट गवर्नमेंट उत्तर प्रदेश डिपार्टमेंट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ ने दिया है। नामकरण समारोह में सीमा ने बतया की हमने अपनी बेटी का नाम भारती मीणा रखा है।