Cockroach in Anar Juice: इन दिनों सोशल मीडिया पर खाने-पीने के चीजों के डरा देने वाले वीडियो सामने आ रहे है। इन वीडियो को देख जरूर आपके हाथ-पांव भी फूल गए होंगे और हो भी क्यों ने बड़े चाव से हम बाहर का खाना खाते है लेकिन इसमें अगर कीड़ा निकल जाए तो सारा मजा किरकिरा हो जाता है। हाल ही में आइसक्रीम में कटी उंगली मिलने का मामला सामने आया था जिससे सनसनी मच गई थी। अब एक बार फिर खाने-पीने की चीज में घिनौनी चीज मिलने से सनसनी मच गई है।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में एक जूस की दुकान पर एक ग्राहक जूस पीने आया जिसने देखा कि अनार के दानों में कॉकरोच घूमते नजर आए। अनार से भरे बर्तन में कई कॉकरोच घूमते हुए दिखे जिसे देख शख्स हैरान रह गया।
वायरल वीडियो में शख्स जूसवाले से पूछता दिख रहा है और उसकी आलोचना कर रहा कि वह ऐसा जूस क्यों पिला रहा है। इसके बदले में जूस वाला अपने बचाव में कुछ कहता नजर आ रहा है।
वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी है। इस बीच, वीडियो के तेजी से वायरल होने पर गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट किया कि यह एक पुरानी घटना से संबंधित है और आश्वस्त किया कि खाद्य सुरक्षा विभाग ने नियमों के अनुसार पहले ही उचित कार्रवाई कर दी है।