ठळक मुद्देVIDEO: आइसक्रीम में छिपकली की पूछ, महिला की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, देखें वायरल वीडियो
Lizard in Ice Cream Cone:अहमदाबाद के मणिनगर में एक चौंकाने वाला मामा सामने आया है, यहां आइसक्रीम कोन में छिपकली की पूंछ निकली है। इस घटना के बाद महिला की तबियत खराब हुई और उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा। महिला का पति मणिनगर रेलवे क्रॉसिंग के पास से एक दूकान से आइसक्रीम कोन लेकर आया था। जब महिला ने आइसक्रीम खाई तो कुछ अजीब लगा और देखने पर उन्हें छिपकली की पूछ नजर आई। शिकायत के बाद फूड विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दुकान को सील कर दिया गया।