संशोधित नागरिकता कानून को लेकर पिछले कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों से हिंसा व आगजनी की खबरें आईं हैं। लोगों ने सड़कों पर उतरकर नागरिकता कानून का विरोध किया। इसी बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं, दो सोशल मीडिया के द्वारा नागरिकता कानून के पक्ष में अपनी बात रख रहे हैं। आईपीएस (IPS) अधिकारी संदीप मित्तल ने बॉलीवुड सेलिब्रेटी फरहान अख्तर के एक ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, ''आपको ये भी जानकारी होनी चाहिए कि आपने कानून का उल्लंघन किया। आपके ट्वीट से पता चलता है कि ये सब आपने अनजाने में नहीं किया है। मुंबई पुलिस और एनआई आप सुन रहे हैं। कृप्या एक बार देश के बारे में सोचिए जिसने आपको जिंदगी में सबकुछ दिया है। कानून को समझिए।''
इस ट्वीट के साथ संदीप मित्तल ने आईपीएस की धारा 121 समझाने का एक वीडियो भी शेयर किया है। फरहान अख्तर को टैग करते हुए एक अन्य ट्वीट करके संदीप मित्तल ने लिखा, राष्ट्र यह मानता है कि आप अगस्त क्रांति मैदान में जिस प्रदर्शनकारियों को इकट्ठा कर रहे हैं, उस भीड़ पर आपका पूरा नियंत्रण है और यह शांतिपूर्ण रहता है।
फरहान अख्तर ने जानें क्या किया था ट्वीट
फरहान अख्तर ने ट्वीट कर लिखा, सभी प्रदर्शनकारियों 19 दिसंबर को मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में इकट्ठा होकर नागरिकता कानून का विरोध करें। उन्होंने लिखा, आपको ये जानने की जरूरत है कि ये प्रोटेस्ट बहुत जरूरी है। 19 तारीख को आपसे अगस्त क्रांति मैदान, मुंबई में ही मिलेंगे। सिर्फ सोशल मीडिया पर प्रोटेस्ट करने का समय अब खत्म हो गया है।