भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या का एक बयान चर्चा का विषय बना हुआ हैं। 29 वर्षीय सूर्या कर्नाटक के साउथ बेंगलुरु से सांसद हैं। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद ज्ञापन के दौरान शाहीन बाग में चल रहे नागरिकता संशोधन बिल के मुद्दे पर चल रहे प्रदर्शन की आलोचना की। सूर्या ने कहा, बहुसंख्यक समुदाय को सतर्क रहने की जरूरत है नहीं तो देश में फिर मुगल शासन लौट सकता है।
दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन का जिक्र करते हुए तेजस्वी सूर्या ने कहा, 'यदि बहुसंख्यक समुदाय सतर्क नहीं रहा तो मुगल राज दूर नहीं है।' उनके इस बयान पर सदन में विपक्षी दलों ने जोरदार हंगामा किया। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले शाहीन बाग का मुद्दा गरम है। शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन के लिए आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रही है।
तेजस्वी सूर्या के बयान को लेकर ट्विटर यूजर्स दिलचस्प ट्वीट कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने जहां कहा कि ये इमेजनरी बाते हैं तो कुछ ने इसे चुटकुले के रूप में लिया।