googleNewsNext

ऑडियंस ने Bigg Boss 13 को बैन करने की मांग, कहा अश्लील है शो

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: October 7, 2019 15:41 IST2019-10-07T15:41:42+5:302019-10-07T15:41:42+5:30

बीते दो दिन तीन दिन से #UnsubscribeColoursTV, #Boycott_BigBoss, #JehadFelataBigBoss जैसे हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. ऐसे हैशटैग के ट्रेंड होने के पीछे 'बिग बॉस' का नया सेटअप है. दरसल शो में कुछ बदलाव हुए हैं. पिछली बार कंटेस्टेंट्स जोड़ियों में आए थे, वहीं इस बार घर में आए लोगों को बेड पार्टनर्स बना दिया गया है. सेलेब्रिटी contestants को अपना बेड शेयर करना है. 'बिग बॉस 13' में एक लड़का और एक लड़की साथ में बेड शेयर कर रहे हैं. इसी बात पर शो को लेकर लोग भड़के हुए हैं और ट्विटर पर जानकर विरोध कर रहे है.

टॅग्स :बिग बॉस सीजन 13सलमान खानBigg Boss 13Salman Khan