googleNewsNext

Bigg Boss 11: इनको मिला फिनाले का टिकट, बाकियों का पत्ता कट

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 4, 2018 18:26 IST2018-01-04T18:12:32+5:302018-01-04T18:26:39+5:30

बिग बॉस 11 के खत्म होने में दो हफ्ते ही बचे हैं। बीते हफ्ते प्रियांक शर्मा के घर ...

बिग बॉस 11 के खत्म होने में दो हफ्ते ही बचे हैं। बीते हफ्ते प्रियांक शर्मा के घर से बाहर जाने के बाद दर्शकों को यह जानने की उत्सुकता थी कि इस हफ्ते बेघर होने के लिए कौन नॉमिनेट होगा और फिनाले का टिकट किसे मिलेगा? जानकर बहुतों को हैरानी हो सकती है कि हिना खान, शिल्पा शिंदे या विकास गुप्ता को नहीं बल्कि आकाश डडलानी और पुनीश शर्मा को फिनाले का टिकट मिल गया है। इसका मतलब यह हुआ कि इस बार हिना, शिल्पा, विकास और लव घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। एपिसोड में शिल्पा और हिना, विकास गुप्ता के बारे में बात करती हैं। हिना कहती हैं कि अंतिम दो हफ्ते दो साल की तरह लग रहे हैं।

टॅग्स :बिग बॉस 11bigg boss 11