OnePlus ने किया टीजर में खुलासा, सिर्फ Amazon पर मिलेगा OnePlus 6
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: April 18, 2018 16:54 IST2018-04-18T16:54:29+5:302018-04-18T16:54:29+5:30
OnePlus अपने आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 को लेकर काफी दिनों से चर्चा में चल रही है। हाल ही में कं�..
OnePlus अपने आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 को लेकर काफी दिनों से चर्चा में चल रही है। हाल ही में कंपनी ने अपने OnePlus 6 को लेकर एक टीजर जारी किया है। कंपनी ने टीजर के जरिए पुष्टि की है कि OnePlus 6 को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट Amazon India पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी। टीजर की शुरुआत में OnePlus 6 के "The speed you need" थीम का लंबा वीडियो दिखाया गया है। हालांकि, इससे पहले ही फोन से जुड़े वीडियो का एक छोटा पार्ट पहले ही जारी कर दिया था। वीडियो में वनप्लस 6 के किसी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।

















