googleNewsNext

नोकिया ने लॉन्च किए 3 नए बजट स्मार्टफोन, बड़े डिस्प्ले और प्रोसेसर है खास

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: May 30, 2018 16:15 IST2018-05-30T16:15:08+5:302018-05-30T16:15:08+5:30

HMD ग्लोबल ने अपने स्वामित्व वाली कंपनी Nokia ब्रांड के तीन बजट स्मार्टफोन को रूस में लॉन्च कर दिया है�..

HMD ग्लोबल ने अपने स्वामित्व वाली कंपनी Nokia ब्रांड के तीन बजट स्मार्टफोन को रूस में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने आयोजित एक इवेंट में इन फोन्स को पेश किया है। कंपनी ने इवेंट में Nokia 5.1, Nokia 3.1 और Nokia 2.1 से पर्दा उठाया है। बता दें कि इन फोन को पिछले साल MWC में पेश किया गया था। अब इनके अपग्रेडेड वर्जन को उतारा गया है। कंपनी के ये तीन फोन मिड-रेंज सेगमेंट उपलब्ध कराए गए हैं।

टॅग्स :नोकिआऐंड्रॉयड ओरियोNokiaAndroid Oreo