googleNewsNext

दशमी सिंदूर खेला विडियो: दशमी पर महिलाएं क्यों खेलती हैं 'सिंदूर खेला'? जानने के लिए देखें वीडियो

By मेघना वर्मा | Updated: October 7, 2019 11:10 IST2019-10-06T13:56:31+5:302019-10-07T11:10:02+5:30

दुर्गा पूजा का पर्व भारत में पूरे धूम धाम से मनाया जाता है. नवरात्री और दुर्गा पूजा के दसवे दिन यानी विजय दशमी को पंडालो में सुहागिन महिलाये दुर्गा माँ को सिन्दूर अर्पित करती है. साथ ही पान और मिठाई का भोग लगाती है. इसके बाद एक दूसरे को सिंदूर लगाती हैं. इस शुभ दिन और परंपरा को सिंदूर खेला कहा जाता है।

टॅग्स :दुर्गा पूजादशहरा (विजयादशमी)पूजा पाठनवरात्रिहिंदू त्योहारDurga PujaDussehrapuja pathNavratriHindu Festival