googleNewsNext

Ganga Dussehra 2020: जानें क्यों माँ गंगा ने 7 संतानों को जीवित ही नदी में प्रवाहित कर दिया था ?

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: May 30, 2020 10:00 AM2020-05-30T10:00:26+5:302020-05-30T11:03:19+5:30

गंगा नदी का हिन्दू धर्म में सबसे ज्यादा महत्व बताया जाता है। मान्यता है कि देवी गंगा के पूजन और स्नान से ही सारे पाप कट जाते हैं। गंगा नदी को हर शुभ कार्य से पूर्व और पश्चात पूजने का रिवाज सदियों से चला आ रहा है। वहीं गंगा के खास पर्व गंगा दशहरा को भी हर साल धूम से मनाया जाता है।

टॅग्स :गंगा दशहराGanga Dussehra