Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण के मतदान में अमित शाह, डिंपल यादव समेत इन उम्मीदवारों पर निगाहें, दिलचस्प होगा मुकाबला

By अंजली चौहान | Published: May 4, 2024 01:06 PM2024-05-04T13:06:06+5:302024-05-04T13:07:59+5:30

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने वाले कुछ प्रमुख नामों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बागी भाजपा नेता केएस ईश्वरप्पा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, डिंपल यादव, शिवराज सिंह चौहान और सुप्रिया सुले शामिल हैं।

Lok Sabha Elections 2024 Keep an eye on these candidates including Amit Shah Dimple Yadav in the third phase of voting contest will be interesting | Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण के मतदान में अमित शाह, डिंपल यादव समेत इन उम्मीदवारों पर निगाहें, दिलचस्प होगा मुकाबला

Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण के मतदान में अमित शाह, डिंपल यादव समेत इन उम्मीदवारों पर निगाहें, दिलचस्प होगा मुकाबला

Lok Sabha Elections 2024: इस साल हो रहे लोकसभा चुनाव के दो चरण पूरे होने के बाद 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होने वाला है। मतदान के लिए तमाम तरह की तैयारियां पूरी है। वहीं, उम्मीदवार वोटरों को लुभाने के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। तीसरे चरण के चुनाव में भारतीय राजनीति के कई धाकड़ नेता मैदान में उतरे हैं जिन पर सभी की नजरें टिकी हुई है। थर्ड फेज में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की लगभग 95 सीटों पर वोटिंग होगी। इस बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी उम्मीदवार के रूप में चुनावी रण में खड़े हैं। इसके साथ ही बागी बीजेपी नेता केएस ईश्वरप्पा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, डिंपल यादव, शिवराज सिंह चौहान और सुप्रिया सुले की भी इस बार परीक्षा है।

मालूम हो कि लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में चुनाव लड़ने वाली शीर्ष पार्टियों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), समाजवादी पार्टी (सपा), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शामिल हैं। 

थर्ड फेज में ये धाकड़ उम्मीदवार

1- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। गांधीनगर से दूसरी बार जीत के लिए अमित शाह, कांग्रेस की सोनल पटेल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। भाजपा इस सीट पर 1989 से अपराजित है। 2019 के चुनावों में, अमित शाह ने कांग्रेस के सीजे चावड़ा पर 5.55 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी।

2- शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बीजेपी ने विदिशा लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है। मध्य प्रदेश के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले शिवराज सिंह चौहान विदिशा निर्वाचन क्षेत्र से पांच बार सांसद रहे हैं। इस लोकसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान का मुकाबला कांग्रेस के प्रताप भानु शर्मा से है।

3- डिंपल यादव

लोकसभा चुनाव 2024 में सपा उम्मीदवार और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव उत्तर प्रदेश में सपा के गढ़ 'मैनपुरी' से चुनाव लड़ रही हैं। 2022 में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनकी बहू डिंपल यादव ने उपचुनाव में सीट हासिल की। तीन बार सांसद रह चुकीं डिंपल यादव का मुकाबला मुलायम की विरासत बचाने की लड़ाई लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवार जयवीर सिंह से होगा। 

4- ज्योतिरादित्य सिंधिया 

कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए यह चुनाव बेहद खास है। गुना लोकसभा क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा के उम्मीदवार हैं। 2019 के चुनाव में बीजेपी के कृष्ण पाल सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराया था।

5- सुप्रिया सुले

एनसीपी संरक्षक शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में बारामती सीट से सबसे ज्यादा देखे जाने वाले उम्मीदवारों में से एक हैं। क्योंकि यह मुकाबला पवार बनाम पवार है। तीन बार की मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले का मुकाबला अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से है, जो बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल हो गई हैं और महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री बनी हैं।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा और बिहार, असम, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों के निर्वाचन क्षेत्रों में वोटिंग होगी।

इन निर्वाचन क्षेत्रों में होगा मतदान

1- गुजरात: कच्छ, बनासकांठा, पाटन, महेसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आनंद, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदयपुर, भरूच, बारडोली , नवसारी, वलसाड

2- महाराष्ट्र: बारामती, रायगढ़, धाराशिव, लातूर (एससी), सोलापुर (एससी), माधा, सांगली, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, हटकनंगले

3- मध्य प्रदेश: बैतूल, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़, बैतूल

4- पश्चिम बंगाल: मालदाहा उत्तर, मालदाहा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद

5- उत्तर प्रदेश: संभल, हाथरस, आगरा (एससी), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूँ, आंवला, बरेली

6- कर्नाटक: चिक्कोडी, बेलगाम, बागलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे, शिमोगा

7- गोवा: उत्तरी गोवा, दक्षिणी गोवा

8- दमन और दीव

9- दादरा और नगर हवेली

10- बिहार: झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया

11- छत्तीसगढ़: सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर

12- असम: धुबरी, कोकराझार, बारपेटा, गौहाटी

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 Keep an eye on these candidates including Amit Shah Dimple Yadav in the third phase of voting contest will be interesting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे