Assam HS Result 2024: इस तारीख को बोर्ड कर सकता है 12वीं के जारी रिजल्ट, यहां देखें कैसे करना होगा चेक

By आकाश चौरसिया | Published: May 4, 2024 11:49 AM2024-05-04T11:49:56+5:302024-05-04T12:06:05+5:30

Assam HS Result 2024: असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद जल्द ही इस तारीख को रिजल्ट घोषित करने जा रहा है। लेकिन अभी छात्रों को अपने नतीजों को देखने के लिए इंतजार करना होगा, क्योंकि अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की।

Assam HS Result 2024 12th release on this date to know how is it check | Assam HS Result 2024: इस तारीख को बोर्ड कर सकता है 12वीं के जारी रिजल्ट, यहां देखें कैसे करना होगा चेक

फाइल फोटो

Highlightsअसम में 12वीं के नतीजे बच्चे कर रहें इंतजार बोर्ड इस तारीख को करने जा रहा है घोषणा यहां पढ़ें कैसे करना होगा रिजल्ट चेक

Assam HS Result 2024:असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद या एएचएसईसी (AHSEC) जल्द असम उच्चतर माध्यमिक 12वीं के रिजल्ट 2024 घोषणा कर सकता है। इस परीक्षा में जिन भी छात्रों ने एग्जाम दिए, वे अपने नतीजे hsec.assam.gov.in, sebaonline.org, and resultsassam.nic.in पर देखें, लेकिन फिर भी उन्हें अंतिम परिणामों का इंतजार करना होगा।

हालांकि, आधिकारियों की ओर से इस बात को लेकर कंफर्म किया गया है कि AHSEC द्वारा परिणाम की तारीख और समय की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है। असम बोर्ड इस बार कक्षा 12 परीक्षा को 12 फरवरी से 13 मार्च, 2024 तक प्रदेश के कई सेंटर पर इसे करवाया था। बोर्ड की ओर से ये भी माना गया कि इस परीक्षा को करीब 3 लाख छात्रों ने दिया। 

साल 2023 में कक्षा 12 के नतीजे 6 जून को हुए थे। हालांकि इस बार के नतीजों को लेकर भी इसी तरह का अनुमान लगाया जा रहा है। पिछले के बार का कक्षा 12 में अलग-अलग स्ट्रीम में पास होने का प्रतिशत ये रहा था। आइए जानते हैं कि विज्ञान में 84.96 फीसद, कॉमर्स में 79.57 फीसदी और आर्ट्स स्ट्रीम में 70.12 फीसद हुई। 

पिछले साल के ये है रिकॉर्ड
इस बीच असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 20 अप्रैल, 2024 को असम एचएसएलसी 10वीं परिणाम 2024 की घोषणा की। इस वर्ष कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 75.7 प्रतिशत है। पिछले साल 2023 में कक्षा 12वीं में विज्ञान में 14801 लड़के उपस्थित हुए, 11302 लड़कियां उपस्थित हुईं, लड़कों का उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 83.80 रहा, जबकि लड़कियों का उत्तीर्ण होने का 86.49 प्रतिशत हुए थे।

वेबसाइट पर देखें ऐसे नतीजे.. 
असम रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट http://resultsassam.nic.in पर जाएं। होम पेज पर उपलब्ध असम एचएस परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें। लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। 
वहीं, परिणाम जांचें और पेज डाउनलोड करें।

Web Title: Assam HS Result 2024 12th release on this date to know how is it check

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :AssamGuwahatiअसम