googleNewsNext

कौन हैं MADI Sharma जिसने विदेशी सांसदों को कश्मीर घुमाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 31, 2019 17:30 IST2019-10-31T17:30:53+5:302019-10-31T17:30:53+5:30

यूरोपीय संघ के 23 सांसदों के जम्मू-कश्मीर दौरे की पीछे किसका हाथ था…यूरोपिय नयूनियन के सांसदों का दौरा कराने के पीछे जो चेहरा बार बार चर्चा में आ रहा वो है मैडी शर्मा का. कौन है मैडी शर्मा . यूरोपियन यूनियन के सांसदों इकठ्ठा करके हिंंदुस्तान लाने और कश्मीर की यात्रा पर ले जाने के पीछे मैडी शर्मा के एनजीओ वीमेन एकोनॉमिक एंड सोशल थिंक टैंक का हाथ है. यूरोपियन देशों में भारतीय कूटनीति से जुड़े सर्कल में मैडी शर्मा पहले से ही जाना-पहचाना नाम है

टॅग्स :नरेंद्र मोदीधारा ३७०Narendra ModiArticle 370