googleNewsNext

तेलंगाना एनकाउंटर में मारे गए आरोपियों का दोबारा क्यों हो रहा है पोस्टमॉर्टम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 21, 2019 16:42 IST2019-12-21T16:42:36+5:302019-12-21T16:42:36+5:30

तेलंगाना हाईकोर्ट ने शनिवार को महिला वेटनरी डॉक्टर के बलात्कार एवं हत्या मामले में कथित मुठभेड़ में मारे गए चार आरोपियों के शवों का फिर से पोस्टमार्टम करने का आदेश दिया। हाईकोर्ट के आदेश पर चारों आरोपियों के शव हैदराबाद के गांधी अस्पताल में रखे गये हैं। इन चारों की एक्सट्रा जुडुशियल किलिंग का आरोप लगाते हुए जनहित याचिकाएं दायर की गयी थीं। याचिकाओं में इस मुठभेड़ के फर्जी होने का दावा किया गया है। हाईकोर्ट ने दिल्ली एम्स को इन चारों के शवों का दूसरा पोस्टमार्टम करने के लिए अपराध विज्ञान के तीन विशेषज्ञों की एक मेडिकल टीम गठित करने का निर्देश दिया।

 

टॅग्स :हैदराबाद रेप केसतेलंगानाएनकाउंटरक्राइम न्यूज हिंदीhyderabad rape caseTelanganaencountercrime news hindi