googleNewsNext

बिहार में नागरिकता कानून पर बवाल: नंगे बदन सड़क पर आरजेडी कार्यकर्ता का विरोध प्रदर्शन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 21, 2019 04:01 PM2019-12-21T16:01:54+5:302019-12-21T16:01:54+5:30

बिहार में RJD के हजारों समर्थक संशोधित नागरिकता कानून और प्रस्तावित एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन के लिए सड़कों पर हैं. कड़ाके की सर्दी में RJD कार्यकर्ता सड़कों पर कपड़े उतार कर प्रदर्शन करते दिखाई दिए. बिहार बंद के दौरान कई जगहों पर रेल तथा सड़क यातायात को रोक दिया गया. पटना में  RJD के सैकड़ों समर्थक लाठियां और पार्टी के झंडे लेकर रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों में घुस गए .RJD के बंद में बच्चे भी शामिल थे.. नवादा में बंद समर्थकों ने NH 31 पर प्रदर्शन किया। उन्होंने वहां सड़क पर टायर जलाए जिससे सड़क पर TRAFFIC बंद हो गया. RJD कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरपुर के जीरो मील चौक पर भी प्रदर्शन किया। अररिया और पूर्वी चम्पारण जिलों में बंद समर्थकों के रेल की पटरियों पर बैठने की खबरें मिली हैं। Citizenship Amendmend Act का विरोध कर रहे आरजेडी कार्यकर्ता ने एक आटोरिक्शा में तोड़ फोड़ की.

 

 

टॅग्स :कैब प्रोटेस्टतेजस्वी यादवआरजेडीबिहारCitizenship Amendment Act CAA ProtestTejashwi YadavRJDBihar