googleNewsNext

SII के CEO Adar Poonawalla ने भारत से लंदन जाकर टाइम्स UK में किया सनसनीखेज़ खुलासा, किसने दी धमकी?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 2, 2021 16:50 IST2021-05-02T16:49:40+5:302021-05-02T16:50:02+5:30

 

भारत में कोवीशील्ड वैक्सीन बना रही कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के CEO अदार पूनावाला को धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। वहां द टाइम्स को दिए एक इंटरव्यूमें अदार पूनावाला ने यह बयान देकर सबको चौंका दिया. पूनावाला ने लंदन में टाइम्स UK को दिए इंटरव्यू में आरोप लगाया कि भारत के शक्तिशाली नेता, मुख्यमंत्री और बिजनेसमैन उन्हें फोन पर धमका रहे हैं। सभी वैक्सीन की सप्लाई तुरंत करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन सप्लाई को लेकर मुझ पर भारी दबाव डाला जा रहा है। । उन्होंने कहा कि सब भार उनके सर पड़ रहा जबकि यह काम अकेले के वश का नहीं है.

टॅग्स :कोविड-19 इंडियाकोवाक्सिनकोविशील्‍डCOVID-19 IndiaCovaxinCovishield