googleNewsNext

देश में Covid 19 के 3,68,147 नए मामले, 3417 और मरीजों की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 3, 2021 02:34 PM2021-05-03T14:34:47+5:302021-05-03T14:35:00+5:30

 

देशभर में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है हालांकि कुछ पिछले दिनों के मुकाबिले आज मामलों में कमी दर्ज की गई है. सोमवार को हेल्थ मिनिस्ट्री की तरफ से जारी किए आंकड़ों के मुताबिक 3,68,147 नए मामले आए और 3417 और मरीजों की मौत हुई.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 1,99,25,604 जबकि मृतक संख्या 2,18,959 हो गयी है. देश में एक मई को संक्रमण के रिकॉर्ड 4,01,993 नए मामले आए थे वहीं दो मई को 3,92,488 मामले सामने आए.लगातार तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच, देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 34,13,642 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 17.13 प्रतिशत के आसपास है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर और गिरकर 81.77 प्रतिशत के आसपास हो गई है।

टॅग्स :कोविड-19 इंडियाकोरोना वायरसCOVID-19 IndiaCoronavirus