Supreme Court के बाहर क्यों 2 लोगों ने खुद को लगाई आग? जानें पीछे की पूरी कहानी । BSP MP
By योगेश सोमकुंवर | Updated: August 20, 2021 17:20 IST2021-08-19T18:35:29+5:302021-08-20T17:20:05+5:30
Supreme Court के बाहर सोमवार को एक 27 वर्षीय युवती ने अपने 24 वर्षीय साथी के साथ केरोसिन छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर दिया था. दोनों को Delhi के RML अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. डॉक्टरों के मुताबिक युवती का शरीर 85 फीसदी से ज्यादा जल चुका है, जबकी युवक के शरीर के 65 फीसदी हिस्से को नुकसान हुआ है.

















