Delhi में School,College,Gym,Offices होंगे open
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 4, 2022 19:38 IST2022-02-04T19:38:18+5:302022-02-04T19:38:48+5:30
देश में घट रहे कोरोना के मामलों के बीच राजधानी दिल्लीवालों को आखिरकार राहत मिली है. DDMA की बैठक में दिल्ली में लगी कई कोरोना पाबंदियों में छूट देने का फैसला लिया गया है. राजधानी में अब जिम, स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान को एक बार फिर खोलने का फैसला लिया गया है, लेकिन नाइट कर्फ्यू फिलहाल जारी रहेगा. इसके समय में कटौती करते हुए अब रात 10 बजे की बजाय रात 11 बजे से नाइट कर्फ्यू लगेगा.

















