मुंबई पुलिस की रिपोर्ट से खुलासा, सीधे Param Bir Singh को रिपोर्ट करता था वाझे!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 7, 2021 17:26 IST2021-04-07T17:26:19+5:302021-04-07T17:26:52+5:30
महाराष्ट्र में वसूली कांड में परमबीर सिंह के आरोपों के बाद अनिल देशमुख के इस्तीफे के बाद लग रहा था कि यह मामला कुछ दिन ठंडे बस्ते में रहेगा. लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है. एंटीलिया के बाहर विस्फोटक मिलने और मनसुख हिरेन केस में आरोपी मुंबई पुलिस के सस्पेंड API सचिन वझे (Sachin Vaze) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.

















