Rajasthan Political Crisis: गहलोत समर्थक विधायकों का ठिकाना बदला, HorseTrading का खौफ
By आदित्य द्विवेदी | Updated: July 31, 2020 13:19 IST2020-07-31T13:19:51+5:302020-07-31T13:19:51+5:30
राजस्थान का सियासी घमासान दिन ब दिन गहराता जा रहा है। अब सभी की नज़रें 14 अगस्त को होने वाले विधानसभा सत्र पर टिकी हुई हैं। लेकिन इस बीच सबसे बड़ी चुनौती अपने विधायकों को बचाकर रखने की है। इस बीच खबर आ रही है कि जयपुर के होटल फेयरमाउंट में मौजूद विधायकों से शुक्रवार सुबह चेक आउट करने को कहा गया है, साथ ही 15 दिनों का सामान घर से मंगाने के लिए कहा गया है। इसके अलावा विधायकों को अपना आईडी कार्ड साथ रखने को कहा गया है। सूत्रों की मानें तो विधायकों को जैसलमेर के सूर्यगढ़ ले जाया जा सकता है, हॉर्स ट्रेडिंग का रेट बढ़ने से विधायकों के पाला बदल की संभावना बढ़ गई है।

















